महात्मा गांधी नर्सिंग स्कूल के विद्यार्थियों ने रैली निकाली, कलेक्टर को दिया ज्ञापन
जोधपुर। महात्मा गांधी चिकित्सालय के नर्सिंग विद्यार्थियों ने बस की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन में आज महात्मा गांधी चिकित्सालय से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली। जिसमे राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर को भी पत्र लिख कर शामिल किया। जिसमे दोनो यूनियन के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया और जगदीश जाट और पदाधिकारी शामिल हुए और चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। नर्सिंग विद्यार्थियों ने बताया कि हमारे स्कूल बस नही है जिससे की हम रात दिन प्रशिक्षण हेतु अलग-अलग अस्पतालो में जाते है, तो सुरक्षा का खतरा रहता है। जिसमे ज्यादातर महिला विद्यार्थी है। इंडियन नर्सिंग काउंसिल अनुसार स्कूल बस अनिवार्य है।
अध्यक्ष जगदीश जाट ने कहा कि विद्यार्थियों की मांग पर आज चिकित्सा मंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया है। जिसमे महात्मा गांधी अधीक्षक द्वारा उप शासन सचिव चिकित्सा विभाग को बस हेतु मद स्वीकृति भेजे गए। पत्र पर जल्द स्वीकृति हेतु निवेदन किया है। तब तक वैकल्पिक व्यवस्था हेतु बात रखी। जिस पर कलेक्टर साहब के प्रतिनिधि द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था हेतु मीटिंग रखने और समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें