पानी की बर्बादी पर सख्त एक्शन

जोधपुर। राज्य मे गिरते भूजल स्तर की प्रभावी रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सुधारात्मक कदम उठाये जा रहे है। इसी क्रम मे नये जल कनेक्शन के लिए आवासीय भूखण्ड जिनका क्षेत्रफल 225 वर्गमीटर या उससे अधिक हो तथा औघोगिक भूखण्ड जिनका क्षेत्रफल 500 वर्गमीटर या उससे अधिक हो। रेनवॉटर हार्वेस्टिंग इकाई का निमार्ण किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिन भूखण्डो का क्षेत्रफल 2500 वर्गमीटर या उससे अधिक हो।  स्नानगार एवं रसोई के अपशिष्ट जल के रिसाईकिलिंग तथा पुनः उपयोग प्रणाली का निर्माण, तथा भूखण्डो का क्षेत्रफल 10 हजार वर्गमीटर या उससे अधिक होने पर रेनवॉटर हार्वेस्टिंग इकाई के साथ-साथ सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट स्थापित किया जाना एवं क्रियाशील होना अनिवार्य कर दिया गया है।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता (परियोजना) नीरज माथुर ने बताया कि राज्य में भूजल के उपयोग के लिए केन्द्रीय भू-जल विभाग द्वारा 24 सितंबर 2020 को जारी अधिसूचना के तहत बोरवेल के वैधन से पूर्व अनापत्ति प्रमाणपत्र लिया जाना आवश्यक कर दिया गया है, अन्यथा बोरवेल को सील करने की कार्यवाही तथा पर्यावरण संरक्षण एक्ट 1986 के तहत अन्य कार्यवाही प्रस्तावित की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि राज्य मे बढते अवैध कनेक्शनो, बूस्टर का उपयोग तथा घरेलू जल का बढते वाणिज्यिक अथवा औघोगिक उपयोग की रोकथाम के लिए आमजन से सहयोग की अपेक्षा है, अन्यथा उनके विरूद्व पब्लिक प्रोपटी एक्ट 1984 के सेक्शन 3 (2), के तहत भारतीय न्याय संहिता 2023 के सेक्शन 303 (2) एवं 326 (ए) के तहत कठोर कार्यवाही तक की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने भूजल सरंक्षण के लिए जिन बोरवेल का दोहन नही किया जा सकता उन्हे कृत्रिम भूजल पुर्नभरण इकाई के रूप में काम मे लिये जाने के आदेश प्रसारित किये है। अगर हम आज जल की बर्बादी रोकने के प्रयास नही करेंगे तो गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ेगा इसलिए इसे बचाने का प्रयास करना चाहिए तथा जल का सही तरीके से उपयोग कर इसे व्यर्थ नहीं होने देना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम