सरदारपुरा पुलिस के द्वारा शोरूम से चोरी करने वाले कर्मचारी सहित कुल 02 मुल्जिमान गिरफ्तार
जोधपुर। पुलिस आयुक्त श्री राजेन्द्र सिंह व पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम श्री राजर्षि राज के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री निशान्त भारद्वाज व सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती छवि शर्मा के सुपरविजन में श्री दिलीप सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सरदारपुरा, जोधपुर के नेतृत्व में सरदारपुरा हल्का क्षेत्र में ज्वैलरी शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी के द्वारा महंगे जेवरात चोरी का खुलासा करते हुए जेवरात बरामदगी के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर टीम का गठन किया गया।
घटना का विवरण
दिनांक 30.08.2024 को प्रार्थी श्री अश्वनी जयसवाल पुत्र श्री संजय जयसवाल जाति कलवार (जैन) उम्र 24 वर्ष पेशा प्राइवेट नौकरी निवासी म.न. डीबी 24/72 हजाराबाग काशीराम कॉलोनी के पास पुलिस थाना नवाबगंज जिला बाराबंकी उतरप्रदेश, हाल स्टोर मैनेजर ब्लू स्टोन ज्वैलरी, सी रोड सरदारपुरा पुलिस थाना सरदारपुरा, जोधपुर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिर्पोट पेश कि मैं C Road Blueston jwellery (ब्ल्यू स्टोन ज्वैलरी) में कार्य रहा हूं Blueston jwellery शोरूम मे 3 अगुंटिया सोने और डायमन्ड से बनी जिनका वजन 30.23 ग्राम है। वह एक हाथ का कंगन जिसका वजन 6.13 ग्राम है जो शोरुम से चोरी हो गये है। अभुषणो की चोरी 6 जुलाई 2024 को हुई है। जो शोरुम के कर्मचारी दिनेश कुमार पुत्र अशोक कुमार जाती प्रजापत उम्र 22 वर्ष ने कि है जिसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करावे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 215/2024 धारा 306 बी.एन.एस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस की कार्यवाही
शहर में घरों में व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से नौकरों के द्वारा चोरी किसे जाने की वारदातों को ध्यान में रखते हुए उच्च अफसरान के आदेशानुसार टीम का गठन किया जाकर ब्ल्यू स्टोन ज्वैलरी शोरूम में चोरी करने वाले कर्मचारी दिनेश कुमार प्रजापत को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की गयी तो अपने द्वारा चोरी करने से मना किया जिससे गहनता से पूछताछ की गयी तो अपने द्वारा जून माह से लेकर अभी तक अलग अलग सोने व डायमण्ड के कुल 04 जेवरात चुराना स्वीकार किया साथ ही चोरी किये गये गहने जलजोग चौराया स्थित दुसरी अन्य फर्म गोल्ड इन टू केश पर बेच दिये जिस पर चोरी के जेवरात खरीदने वाले अन्य आरोपी विकास खत्री निवासी हरियाणा को दस्तयाब कर पूछताछ की गयी तो बताया की उसके द्वारा चोरी का माल खरीदकर सोने को पिघलाकर उसकी छोटी बट्टी बना दी जिस पर आरोपी विकास खत्री को चोरी का माल खरीदने के कारण गिरफ्तार किया गया व उसके मकान से चोरी कर पिघलाया सोना बरामद किया गया। मुल्जिमानों से अनुसंधान जारी है। मुल्जिम दिनेश कुमार से कंगन व अंगुठियों में लगे डायमण्ड बरामद करने के प्रयास किये जा रहे है।
पुलिस टीम द्वारा बरामदगी
प्रकरण में सरदारपुरा पुलिस टीम के द्वारा निरन्तर कार्य करते हुए अभी तक 33 ग्राम सोना जो चोरी के जेवरात को पिघलाया गया था, को बरामद किया गया है जिसकी बाजार किमत करीब 250000/- रूपयें (दो लाख पचास हजार रूपयें) है, मुल्जिम दिनेश कुमार से जेवरात के उपर से निकाले गये डायमण्ड बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।
मुल्जिमान का नाम व पता
01. दिनेश कुमार पुत्र श्री अशोक कुमार जाति प्रजापत उम्र 22 साल पैशा प्राईवेट जॉब निवासी प्लॉट नम्बर 03 जमबेश्वर कोलोनी, शिव विहार सारण नगर डिगाडी पुलिस थाना बनाड जोधपुर पूर्व।
02. विकास खत्री पुत्र श्री सुमेर सिंह जाति जाट उम्र 22 साल निवासी अलावलपुर (अलवल पुर) धारूहेडा पुलिस थाना धारूहेडा जिला रेवाडी हरियाणा, हाल गोयल अस्पताल के पास पुलिस थाना सरदारपुरा जोधपुर।
कार्यावाही में शामिल थाना सरदारपुरा पुलिस टीम
1. श्री दिलीप सिंह, निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी
2. श्री दीपलाल, उप निरीक्षक
3. श्री बजरंग मीणा, हैडकानि. 1928 (विशेष भुमिका)
4. श्री मोतीलाल, कानि. 2003 (विशेष भुमिका)
5. श्री रूघाराम, कानि. 3051
6. श्री अजय आरटी कानि.739
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें