जोधपुर मंडल के डेगाना-रतनगढ़ रेलखंड पर पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू


# विद्युतीकृत रेल मार्ग पर सवारी गाड़ियों का संचालन हुआ प्रारंभ

# जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़-बीकानेर रूट इलेक्ट्रिक रेल से कनेक्टिविटी

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में डेगाना-रतनगढ़ किमी रेल मार्ग पर पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन किया गया। इस रेल मार्ग पर आज गाड़ी संख्या 19027 बांद्रा-जम्मूतवी विवेक एक्सप्रेस का सफल संचालन किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 153 रूट किमी, डेगाना-रतनगढ़ रेल मार्ग के बीच इलेक्ट्रिक ट्रैक पर सवारी और एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन प्रारंभ हो गया है तथा अब जोधपुर से डेगाना-रतनगढ़ के रास्ते राजधानी दिल्ली तक इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है। अब इनका नियमित रूप से इलेक्ट्रिक लोको द्वारा संचालन किया जाएगा।

डीआरएम ने बताया कि मंडल ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के कुशल नेतृत्व में पिछले दो वर्षों से निरंतर कार्य निष्पादन से यह बड़ी सफलता अर्जित की है। जिससे अब इलेक्ट्रिक ट्रैक पर द्रुत गति से ट्रेनों का संचालन प्रारंभ होगा। जिससे समय की बचत तो होगी ही लेकिन रेलवे की डीजल पर निर्भरता भी कम हो जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि जोधपुर मंडल के मकराना-फुलेरा रेल मार्ग के विद्युतीकरण के पश्चात शुक्रवार को पहली बार इलेक्ट्रिक गुड्स ट्रेन का भगत की कोठी तक सफलतापूर्वक संचालन किया गया। इसके बाद फुलेरा-जोधपुर रेल मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर पहली 38 वैगन की 1250 टन वजनी गुड्स ट्रेन के सफलतापूर्वक संचालन किया। 

जोधपुर मंडल का संपूर्ण विद्युतीकरण

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर विद्युतीकरण कार्य पूरा करवा लिया गया है। जिसमें से जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन और जोधपुर-बीकानेर, लूनी-भीलड़ी और रतनगढ़ रेल मार्गों पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जा चुका है। जोधपुर मंडल पर 1626 में से अब थैयात हमीरा से सानू रेलवे स्टेशनों के बीच सिर्फ 58 किलोमीटर मार्ग का विद्युतीकरण शेष है जिसका कार्य द्रुत गति से करवाया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम