लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर जिला रैंकिंग सुधार के लिए समुचित कार्रवाई करें अधिकारी-ज़िला कलेक्टर

जोधपुर। जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों का निस्तारण करते हुए समस्त अधिकारियों को जिला स्तरीय रैंकिंग सुधार के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा की समस्त अधिकारी विभागीय योजनाओं और लक्ष्यों की नियमित समीक्षा करते हुए कार्यों को गति दें। साथ ही, समस्त कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। बैठक में विभागों के संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, ज़िला स्तरीय अधिकारियो की परफ़्रोमेंस रिपोर्ट, अंतर्विभागीय मुद्दे, आगामी मारवाड़ महोत्सव की तैयारिया सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिला कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से अंतर्विभागीय मुद्दों को निपटाकर कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभाग में आपसी समन्वय से प्रकरणों का निस्तारण करें। जिन प्रकरणों में एक से अधिक विभाग शामिल हैं, उन्हें इन साप्ताहिक बैठकों के माध्यम से हल किया जाए। इस दौरान विभागवार विभिन्न प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई। 

बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की

जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय आजिविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम के अधीन रोजगार सृजित करने, जॉब कार्ड वितरित करने एनआरएलएम द्वारा बनाए गए, नए स्वंय सहायता समूह की प्रगति सहित अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बीससूत्री कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा करते हुए लक्ष्य अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। 

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री उत्साह चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम श्रीमती दीप्ति शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय श्री रतन लाल योगी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर प्रथम श्री प्रहलाद सहाय नागा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमती सीमा कविया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमती श्वेता कोचर, सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम