कंठी लूट की वारदात का खुलासा दो मुल्जिमान गिरफ्तार
जोधपुर। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम हर्ष पुलिस थाना बिलाडा में दिनांक 24.08.2024 को महिला के साथ हुई कंठी लूट की वारदात का पर्दाफास करते हुए, दो मुलजिम को गिरफ्तार किया गया।
01. किशन प्रजापत पुत्र पूनाराम उम्र 38 वर्ष निवासी देवरिया
02. रविन्द्र पुत्र राजूराम उम्र 20 वर्ष निवासी पाटवा पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर को पुलिस थाना बिलाड़ा टीम ने दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण
प्रार्थीया श्रीमती सरोज पत्नी पंचाराम उम्र-35 वर्ष पेशा गृहणी निवासी, हर्ष तहसील, बिलाडा, जिला जोधपुर ग्रामीण ने एक रिपोर्ट पेेश कि दिनाक 24.08.2024 को दोपहर के करीब 12.30 बजे अपनी दो भेंसो को पानी पिला करके अपने रहवासिय घर की ओर जा रही थी। तभी एक मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात लड़कों ने महिला से पाटवा गांव जाने का रास्ते पुछने के बहाने से महिला के गले में पहने डेढ़ तोले कि सोने की कंठी को तोड़कर भाग गये जिस पर प्रकरण संख्या 267/2024 धारा 309 (4) बी.एन.एस. में दर्ज कर अज्ञात मुल्जिमान की तलाश शुरू की गई।
कार्यवाही का विवरण
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर, रेंज जोधपुर द्वारा वाहन चोर, नकबजन, लूट, डकैती के आरोपी व अन्य संम्पति संबंधी अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत घटीत घटना को गंभीरता से लेते हुये वारदात का शीघ्र खुलाशा करने के निर्देश दिये गये। जिस पर श्री भोपालसिंह लखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के सुपरविजन में व श्री गोमाराम जाट वृताधिकारी वृत बिलाड़ा के निर्देशन में मूलसिंह भाटी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बिलाड़ा के नेतृत्व में गिरवरदान हैड़कानि., कानि. बीरमाराम, कानि. सुरेश कुमार, कानि. ओमप्रकाश, कानि. दशरथसिंह की टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा आसूचना संकलित करते हुये जगह-बजगह सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाल कर घटना का पर्दाफास करते हुये वांछित मुल्जिमान...
01- किशन प्रजापत पुत्र श्री पूनाराम, उम्र - 38 वर्ष, निवासी - देवरिया
02- रविन्द्र पुत्र श्री राजूराम, उम्र - 20 वर्ष, निवासी - पाटवा, पुलिस थाना जैतारण, जिला ब्यावर को दस्तयाब कर गहनता से पुछताछ करते हुये अपने द्वारा जूर्म स्वीकार करने पर बाद अनुसंधान बापर्दा गिरफ्तार किया गया।
अनुसंधान थाना टीम
उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले मूलसिंह भाटी निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना बिलाड़ा, हैड़कानि. गिरवरदान, कानि. बीरमाराम, कानि. सुरेश कुमार, कानि. ओमप्रकाश, कानि. दशरथसिंह को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें