गोल बिल्डिंग चौराहे पर विराजित हुए सिद्धी विनायक
जोधपुर। शहर में शनिवार को दिनभर गणेश महोत्सव का माहौल बना रहा। शनिवार सुबह से प्रारम्भ हुए इस दस दिवसीय गणेश महोत्सव के तहत् गली-गली व मोहल्लों-मोहल्लों में गणपति की स्थापना की गई। गोल बिल्डिंग चौराहे पर भी अष्ट धातु से निर्मित 51 किलो वजनी गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना बाद बड़े उमंग व उल्लास के साथ गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। गणेश प्रतिमा की स्थापना सुरसागर रामद्वारा के संत श्री कल्याणदास जी महाराज के कर कमलों में की गई। इससे पूर्व अष्ट धातु से निर्मित इस गणेश प्रतिमा को खेमें का कुआ. पाल रोड से गाजे-बाजे व जुलुस के साथ गोल बिल्डिंग चोराहे लाया गया। जहाँ पुरुषों व महिलाओं ने इस गणेश प्रतिमा की विधिवत् रूप से आरती उतारी और इसके बाद संत कल्याणदास जी महाराज ने वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रतिमा को स्थापित किया।
गणेश महोत्सव समिति के प्रवक्ता अरूण माथुर ने बताया कि 07 से 17 सितम्बर तक आयोजित होने वाले इस गणेश महोत्सव पर प्रतिदिन सुबह व शाम पूजा-अर्चना के अलावा, धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस वर्ष गणेश उत्सव के 30वें वर्ष पर 14 सितम्बर को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जायेगा। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक संजय पंचारिया और मसरूम मनचला भजनों की प्रस्तुत देंगे। शनिवार सुबह गणेश प्रतिमा स्थापना पर प्रारम्भ में गणेश महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश लोढा, ओम शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष हेमराज शर्मा, दयाराम सियोटा, पुरुषोतमदास खेमनानी, अरूण माथुर, निरंजन चौधरी, देवीसिंह सोंलकी, अरूण सोलंकी, ललित खनालिया, ललित वैष्णव, महेश खन्ना, टीकमचन्द चान्दोरा, राजेन्द्र शर्मा, ललित गोयल आदि ने पूजा अर्चना में भाग लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें