एक शाम गणेश जी के नाम भक्ति संध्या में झूमें श्रदालु


जोधपुर
। गोलबिल्डिंग चौराहे स्थित गणेश उत्सव स्थल पर गणेश महोत्सव समिति एवं ओम शक्ति संगठन के बैनर तले 30वें 10 दिवसीय गणेश उत्सव के तहत् विशाल भजन संध्या एक शाम गणेश के नाम का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायक संजय पंचारिया व मशरूम मनचला ने ऐसा समा बांधा की देर रात तक सैकड़ों भक्त झूमते रहे। भजन गायक संजय पंचारिया गणेश वन्दना से भजन संध्या की शुरूआत की। देर रात तक चली इस भजन संध्या में संजय पंचारिया ने खम्मा खम्मा अजमाल जी रा कंवरा, म्हारे सांवरियों गिरधारी, चौसठ जोगनी रे देवी रे मंदिरिये रम जा आदि भजनों की प्रस्तुति देकर समा बांधा तो, वहीं महेश मारवाड़ी एण्ड पार्टी ने माता जी की झांकी सजाकर भक्ति संध्या पर चार चाँद लगा दिये। इसके बाद भजन गायक मशरूम मनचला ने भी एक से बढ़कर एक भजन गाकर रंग जमा दिया। उन्होंने 'दीवाना तेरा आया बाबा तेरी नगरी में' भजन गाकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

शहर विधायक अतुल भंसाली भजन संध्या में अतिथि मेहमान के रूप में उपस्थित रहे। भजन संध्या में जहां संजय पंचारिया और मशरूम मनचला ने भजनों की पेशगी दी तो शैलेन्द्र, कार्तिक, ताहीर, कुलदीप ने वाध्य यंत्रों पर संगत दी। जबकि शशि कुमार सोलंकी ग्रुप के एम.जे. विजन टीम ने भजन संध्या का लाईव प्रसारण किया और खिंवराज जांगिड़ ने संचालन किया। प्रारम्भ में हेमराज शर्मा, मुकेश लोढा, निरंजन चौधरी, अरुण माथुर, राजेन्द्र शर्मा, पुरुषोतमदास खेमनानी, देवीसिंह सोलंकी आदि ने विधायक अतुल भंसाली का भगवा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम