"स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा" आज से प्रारम्भ
जोधपुर। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देश पर शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं आगमी त्यौहारी सीजन के मध्यनजर 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शनिवार सुबह 11:00 बजे नागौर गेट अंबेडकर सर्किल से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता भरत टेपण ने बताया कि आगामी त्यौहारी सीजन के मध्यनजर राज्य सरकार ने 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' चलाने के निर्देश दिए है। केन्द्र एवं राज्य सरकार के निर्देश पर शनिवार से अभियान का आगाज किया जाएगा। इस सफाई अभियान के तहत सभी वार्डों में सफाई करवाई जाएगी। वार्ड में चिन्हित ऐसे सपोर्ट जहां लंबे समय से कचरा या मलबा पड़ा है या कंटीली झाड़ियां उग आई है, उन्हें हटाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही सीवरेज लाइनों की भी सफाई की जाएगी। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि 17 सितंबर से आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि सभी मिलकर शहर को स्वच्छ व सुंदर बना सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें