भारत विकास परिषद का निशुल्क मेडिकल कैंप संपन्न

जोधपुर। भारत विकास परिषद सूर्य नगरी शाखा द्वारा स्वर्गीय ईश्वर लाल चाण्डक जी की स्मृति में नि:शुल्क मेडिकल कैंप आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल, सूरसागर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल विद्यार्थी सहित स्थानीय लोगों का भी नि:शुल्क जांच हीमोग्लोबिन, शुगर, ब्लड ग्रुप, ब्लड प्रेशर, यूरिक एसिड, बी.एम.डी आंखों की जांच की गई। 

तेज कंवर सांखला के सहयोग, डॉ. आर्य त्रिलोक सांखला, डॉ. गौतम गहलोत, डॉ. मोनित कुमार गोयल, डॉ. चांदनी टाक, श्री दिनेश कुमार, श्रीमती भाग्यश्री ने आवश्यक ट्रीटमेंट दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रबंध समिति अध्यक्ष निर्मल गहलोत, महेन्द्र जी दवे, प्रमोद धाणदिया, पूर्व महापौर राजेन्द्र कुमार गहलोत, राकेश परिहार, तेेनसिंह रहे। भारत विकास परिषद के प्रांत अध्यक्ष जगदीश शर्मा, सचिव प्रदीप गट्टानी महानगर प्रमुख एल. के. मित्तल, शाखा अध्यक्ष दीपक  माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष धनंजय टिलावत, मोना हरवानी, ममता मनानी, मीनाक्षी हर्ष, निधि सिंह, रेणु जी, राजकुमारी जी, श्रुति, मंयक, महेंद्र माहेश्वरी, महावीर चोपड़ा, हरीश लोहिया, अशोक गहलोत, आकाश जी, कपिल जी, कुन्ने सिहजी, नरेश परिहार, दीपक सोनी व दिनेश गौङ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सचिव किशोर हरवानी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम