ब्रह्मपुरी में धूमधाम से मनाया जाएगा बाबा रामदेव का पाटोत्सव
जोधपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष ब्रह्मपुरी देरागा स्थित श्री माध्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में भादवा सुदी दशमी, शुक्रवार, दिनांक 13 सितम्बर के शुभ अवसर पर बाबा रामदेव का पाटोत्सव पूर्ण विधि-विधान से पूजन-हवन, महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन भव्यता के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा।
गंगादत्त ओझा ने बताया कि पंडित श्री सत्यनारायण दवे राजवेदिया, पंडित अनिल बोहरा (डैनी) के सानिध्य में अभिजीत मुहूर्त में बाबा रामदेव का विधि विधान से पूजन हवन किया जाएगा। इसी कड़ी में शाम 6.15 बजे महाआरती होगी। उसके तत्पश्चात महाप्रसादी का भव्य आयोजन किया जाएगा।
पाटोत्सव में सूरजप्रकाश भट्ट, तोष दवे, कैलाश भट्ट, रमेश व्यास, मधुबिहारी ओझा, शिवदयाल ओझा (बीएसएफ), राकेश जोशी, विक्रान्त दवे, अनिल दवे, पंडित विकास दवे, पंडित चिराग दवे के साथ श्रीमाली ब्राह्मण समाज के गणमान्य बंधु एवं श्री माधवेश्वरनाथ महादेव महिला मंडल, मातृशक्ति श्रीमती गोदावरी जोशी, युवा मंडल के साथ भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित होकर पुण्य लाभ कमाएंगे।
ओझा ने बताया कि इस शुभ अवसर पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। पंडित अनिल बोहरा (डैनी) के सानिध्य में अभिजीत मुहूर्त में बाबा रामदेव का विधि विधान से पूजन हवन किया जाएगा। इसी कड़ी में शाम 6:15 बजे महाआरती होगी। उसके तत्पश्चात महाप्रसादी का भव्य आयोजन किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें