जेसीआई की मांग पर राजस्थान सरकार ने लगाई मोहर
राजस्थान सरकार ने स्वतंत्र पत्रकारों के मान्यता प्राप्त के लिए न्यूनतम आयु एवं न्यूनतम अनुभव की अवधि घटाई जोधपुर । जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राजस्थान प्रदेश संयोजक राकेश वशिष्ठ ने बताया कि राजस्थान में बजट सत्र के दौरान हुई बजट घोषणाओं को अमली जामा पहनते हुए उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट घोषणा 2024-25 को अमल में लाते हुए, राजस्थान प्रेस प्रतिनिधि अधिस्वीकरण नियम-1995 में संशोधन कर स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण के लिए न्यूनतम आयु 50 वर्ष से घटा कर 45 वर्ष की गई है और न्यूनतम पत्रकारिता अनुभव 25 वर्ष से घटाकर 15 वर्ष किया गया है। जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजू चारण ने बताया कि जेसीआई पिछले 4 वर्षो से राजस्थान प्रदेश संयोजक डॉ. राकेश वशिष्ठ के नेतृत्व में संघर्षशील थी। आखिरकार राजस्थान सरकार ने जेसीआई की मांग पर मोहर लगा राजस्थान प्रेस प्रतिनिधि अधिस्वीकरण नियम-1995 में संशोधन कर स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण के लिए न्यूनतम आयु 50 वर्ष से घटा कर 45 वर्ष की गई है और न्यूनतम पत्रकारिता अनुभव 25 वर्ष से घटा कर 15 वर्ष कर दी है। पत्र...