संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जेसीआई की मांग पर राजस्थान सरकार ने लगाई मोहर

चित्र
राजस्थान सरकार ने स्वतंत्र पत्रकारों के मान्यता प्राप्त के लिए न्यूनतम आयु एवं न्यूनतम अनुभव की अवधि घटाई जोधपुर । जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राजस्थान प्रदेश संयोजक राकेश वशिष्ठ ने बताया कि राजस्थान में बजट सत्र के दौरान हुई बजट घोषणाओं को अमली जामा पहनते हुए उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट घोषणा 2024-25 को अमल में लाते हुए, राजस्थान प्रेस प्रतिनिधि अधिस्वीकरण नियम-1995 में संशोधन कर स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण के लिए न्यूनतम आयु 50 वर्ष से घटा कर 45 वर्ष की गई है और न्यूनतम पत्रकारिता अनुभव 25 वर्ष से घटाकर 15 वर्ष किया गया है। जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजू चारण ने बताया कि जेसीआई पिछले 4 वर्षो से राजस्थान प्रदेश संयोजक डॉ. राकेश वशिष्ठ के नेतृत्व में संघर्षशील थी। आखिरकार राजस्थान सरकार ने जेसीआई की मांग पर मोहर लगा राजस्थान प्रेस प्रतिनिधि अधिस्वीकरण नियम-1995 में संशोधन कर स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण के लिए न्यूनतम आयु 50 वर्ष से घटा कर 45 वर्ष की गई है और न्यूनतम पत्रकारिता अनुभव 25 वर्ष से घटा कर 15 वर्ष कर दी है। पत्र...

एक शाम गणेश जी के नाम भक्ति संध्या में झूमें श्रदालु

चित्र
जोधपुर । गोलबिल्डिंग चौराहे स्थित गणेश उत्सव स्थल पर गणेश महोत्सव समिति एवं ओम शक्ति संगठन के बैनर तले 30वें 10 दिवसीय गणेश उत्सव के तहत् विशाल भजन संध्या एक शाम गणेश के नाम का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायक संजय पंचारिया व मशरूम मनचला ने ऐसा समा बांधा की देर रात तक सैकड़ों भक्त झूमते रहे। भजन गायक संजय पंचारिया गणेश वन्दना से भजन संध्या की शुरूआत की। देर रात तक चली इस भजन संध्या में संजय पंचारिया ने खम्मा खम्मा अजमाल जी रा कंवरा, म्हारे सांवरियों गिरधारी, चौसठ जोगनी रे देवी रे मंदिरिये रम जा आदि भजनों की प्रस्तुति देकर समा बांधा तो, वहीं महेश मारवाड़ी एण्ड पार्टी ने माता जी की झांकी सजाकर भक्ति संध्या पर चार चाँद लगा दिये। इसके बाद भजन गायक मशरूम मनचला ने भी एक से बढ़कर एक भजन गाकर रंग जमा दिया। उन्होंने 'दीवाना तेरा आया बाबा तेरी नगरी में' भजन गाकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। शहर विधायक अतुल भंसाली भजन संध्या में अतिथि मेहमान के रूप में उपस्थित रहे। भजन संध्या में जहां संजय पंचारिया और मशरूम मनचला ने भजनों की पेशगी दी तो शैलेन्द्र, कार्तिक, ताहीर, कुलदीप ने वाध्य यंत्...

"स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा" आज से प्रारम्भ

चित्र
जोधपुर। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देश पर शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं आगमी त्यौहारी सीजन के मध्यनजर 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।  शनिवार सुबह 11:00 बजे नागौर गेट अंबेडकर सर्किल से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता भरत टेपण ने बताया कि आगामी त्यौहारी सीजन के मध्यनजर राज्य सरकार ने 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' चलाने के निर्देश दिए है। केन्द्र एवं राज्य सरकार के निर्देश पर शनिवार से अभियान का आगाज किया जाएगा। इस सफाई अभियान के तहत सभी वार्डों में सफाई करवाई जाएगी। वार्ड में चिन्हित ऐसे सपोर्ट जहां लंबे समय से कचरा या मलबा  पड़ा है या कंटीली झाड़ियां उग आई है, उन्हें हटाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही सीवरेज लाइनों की भी सफाई की जाएगी। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि 17 सितंबर से आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि सभी मिलकर शहर को स्वच्छ व सुंदर बना सके।

ब्रह्मपुरी में धूमधाम से मनाया जाएगा बाबा रामदेव का पाटोत्सव

चित्र
जोधपुर । हर वर्ष की भांति इस वर्ष ब्रह्मपुरी देरागा स्थित श्री माध्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में भादवा सुदी दशमी, शुक्रवार, दिनांक 13 सितम्बर के शुभ अवसर पर बाबा रामदेव का पाटोत्सव पूर्ण विधि-विधान से पूजन-हवन, महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन भव्यता के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। गंगादत्त ओझा ने बताया कि  पंडित श्री सत्यनारायण दवे राजवेदिया, पंडित अनिल बोहरा (डैनी) के सानिध्य में अभिजीत मुहूर्त में बाबा रामदेव का विधि विधान से पूजन हवन किया जाएगा। इसी कड़ी में शाम 6.15 बजे महाआरती होगी। उसके तत्पश्चात महाप्रसादी का भव्य आयोजन किया जाएगा। पाटोत्सव में सूरजप्रकाश भट्ट, तोष दवे, कैलाश भट्ट, रमेश व्यास, मधुबिहारी ओझा, शिवदयाल ओझा (बीएसएफ), राकेश जोशी, विक्रान्त दवे, अनिल दवे, पंडित विकास दवे, पंडित चिराग दवे के साथ श्रीमाली ब्राह्मण समाज के गणमान्य बंधु एवं श्री माधवेश्वरनाथ महादेव महिला मंडल, मातृशक्ति श्रीमती गोदावरी जोशी, युवा मंडल के साथ भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित होकर पुण्य लाभ कमाएंगे। ओझा ने बताया कि इस शुभ अवसर पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।...

एकदिवसीय साईबर अपराध जागरूकता व आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

चित्र
जोधपुर । समाज मे महिलाओं को सशक्त बनाने और आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना पैदा करने के उद्देश्य से आज लघु उद्योग भारती महिला इकाई जोधपुर महानगर ने पहल करते हुए एकदिवसीय साईबर अपराध जागरूकता व आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सभागार भवन मे किया गया। महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती मोना हरवानी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम महिलाओं को आत्मनिर्भरता और आत्मरक्षा के महत्वपूर्ण कौशल सिखाते है, जो उनके सुरक्षा और आत्मसंतुष्टि के लिये बेहद जरूरी है।  आत्मरक्षा प्रशिक्षक मुक्ता जी माथुर ने महिलाओं को आत्मरक्षा के गुरू सिखाते हुए कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण न केवल शारीरिक कौशल को बढ़ाता है, बल्कि मानसिक सशक्तिकरण भी प्रदान करता है।  प्रशिक्षक शारदा जी पूनिया ने साईबर अपराध व आत्मरक्षा के बारे मे बताते हुए आत्मरक्षा के अनेक गुर बताये। दोनो ही प्रशिक्षकों द्वारा महिलाओं को आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीक और विपरीत आपातकालीन परिस्थितियों मे सामना करने के तरीके, स्वास्थ्य और फिटनेस पर ध्यान देने के विभिन्न पहलूओं के बारे मे विस्त...

महात्मा गांधी नर्सिंग स्कूल के विद्यार्थियों ने रैली निकाली, कलेक्टर को दिया ज्ञापन

चित्र
जोधपुर । महात्मा गांधी चिकित्सालय के नर्सिंग विद्यार्थियों ने बस की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन में आज महात्मा गांधी चिकित्सालय से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली। जिसमे राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर को भी पत्र लिख कर शामिल किया। जिसमे दोनो यूनियन के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया और जगदीश जाट और पदाधिकारी शामिल हुए और चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। नर्सिंग विद्यार्थियों ने बताया कि हमारे स्कूल बस नही है जिससे की हम रात दिन प्रशिक्षण हेतु अलग-अलग अस्पतालो में जाते है, तो सुरक्षा का खतरा रहता है। जिसमे ज्यादातर महिला विद्यार्थी है। इंडियन नर्सिंग काउंसिल अनुसार स्कूल बस अनिवार्य है। अध्यक्ष जगदीश जाट ने कहा कि विद्यार्थियों की मांग पर आज चिकित्सा मंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया है। जिसमे महात्मा गांधी अधीक्षक द्वारा उप शासन सचिव चिकित्सा विभाग को बस हेतु मद स्वीकृति भेजे गए। पत्र पर जल्द स्वीकृति हेतु निवेदन किया है। तब तक वैकल्पिक व्यवस्था हेतु बात रखी। जिस पर कलेक्टर साहब के प्रतिनिधि द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था हेतु मीटिंग रखने और समाधान करवाने का आ...

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 सितंबर को आएंगे जोधपुर

चित्र
वायुसेना के 'तरंग शक्ति' युद्ध अभ्यास का अवलोकन करेंगे-रक्षा मंत्री जोधपुर । रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह गुरूवार, 12 सितंबर को प्रातः 11:10 बजे, वायुयान द्वारा दिल्ली से जोधपुर आयेंगे रक्षा मंत्री प्रातः 10:00 बजे पालम एयरपोर्ट, दिल्ली से वायुयान से रवाना होकर प्रातः 11:10 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर प्रातः 11:15 से दोपहर 1:15 बजे तक वायुसेना के युद्ध अभ्यास कार्यक्रम ‘‘ तरंग शक्ति ’’ में शरीक होंगे व युद्ध अभ्यास का अवलोकन करेंगे। रक्षा मंत्री दोपहर 1:15 बजे एयरपोर्ट से उम्मेद भवन पैलेस के लिए प्रस्थान करेंगे व दोपहर 1:30 से 2:30 बजे उम्मेद भवन पैलेस में ठहरेंगे। रक्षामंत्री दोपहर 2:30 बजे उम्मेद पैलेस से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे व एयरपोर्ट से दोपहर 2:50 बजे वायुयान से प्रस्थान करेंगे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पीड़ित प्रतिकर योजना के संबंध में बैठक आयोजित

चित्र
जोधपुर । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला द्वारा मंगलवार को राजस्थान पीडित मुआवजा सहायता समिति के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला डॉ. मनीषा चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।  बैठक में जोधपुर जिला ग्रामीण के पुलिस थानों में वर्ष 2019 से अब तक के पीडितों से संबंधित दर्ज होने वाली प्रत्येक एफ.आई.आर में पीड़ित बालकों के पुनर्वास एवं बेहतर भविष्य के लिए प्रतिकर राशि बाबत निर्णय लेने के लिए पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत उनके आवेदन तैयार कर इस प्राधिकरण में जमा करवाने के संबंध में निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में कमेटी नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती सीमा कविया, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण श्री भोपालसिंह लखावत एवं सदस्य श्री विक्रम चेतन सरगरा अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति उपस्थित रहे।

जोधपुर राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय ने 12वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया

चित्र
जोधपुर । विविधता में एकता जहाँ राजस्थान ही नही देश के विभिन्न राज्यो के विद्यार्थियों के लिए नर्सिंग शिक्षा का पर्याय बन चूके राजकीय क्षेत्र में संचालित राजकीय नार्सिग महाविद्यालय जोधपुर ने अपनी स्थापना के 12 साल पूरे कर लिए हैं। अपनी 12 वर्षो की गौरवमयी यात्रा पूरी करने के बाद अब महाविद्यालय नार्सिग शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम हासिल कर रहा है। इसके लिए नार्सिग के यूजी व पीजी प्रशिक्षण विद्यार्थियों के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे है। मापदंडों के अनुसार यह पाठ्यक्रम पूर्ण विकसित भवन में संचालित किया जा रहा हैं। राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जोधपुर का 12वां स्थापना दिवस सोमवार को डॉक्टर एस.एन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम जोधपुर में सभी विद्यार्थियों व फैकल्टी के सहयोग से धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नर्सिंग के क्षेत्र में प्रमुख हस्तियों के साथ सभी फैकल्टी व विद्यार्थियों ने चढ़ बढ़कर भाग लिया। नर्सिंग महाविद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश तेतरवाल ने बताया कि राजकीय क्षेत्र में संचालित इस महाविद्यालय में नार्सिग के विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं। जिसमें बीएससी पोस्ट बेसिक ...

डीजल इंजन से चलने वाली दो प्रमुख ट्रेनें इलेक्ट्रिक लोको से चलना शुरू

चित्र
जोधपुर । उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर रेल विद्युतीकरण के पश्चात लंबी दूरी की दो ट्रेनों के प्रारंभ से अंत तक ट्रैक्शन में परिवर्तन किया जा रहा है। यह ट्रेनें डीजल की बजाय इलेक्ट्रिक लोको से संचालित की जा रही है।  जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-रतनगढ़ मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ होने के बाद दो प्रमुख ट्रेनों के ट्रैक्शन में परिवर्तन किया गया है। जिसके तहत ट्रेनों का संचालन डीजल इंजन की बजाय इलेक्ट्रिक लोको से प्रारंभ किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि इसके तहत ट्रेन 22915/22916, बांद्रा टर्मिनस-हिसार (बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट) अब तक बांद्रा टर्मिनस से मेड़ता और मेड़ता रोड से बांद्रा टर्मिनस तक इलेक्ट्रिक तथा मेड़ता रोड से हिसार स्टेशनों के बीच डीजल इंजन से संचालित की जा रही थी। मेड़ता रोड से डेगाना के रास्ते रतनगढ़ स्टेशनों के मध्य इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ होने से इस ट्रेन को मंगलवार से हिसार से जोधपुर के रास्ते बांद्रा टर्मिनस तक पश्चिम रेलवे के इलेक्ट्रिक लोको से इलेक्ट्रिक ट्रैक पर चलाया जाएगा।...

वकीलों ने मनाया अधिवक्ता परिषद् का स्थापना दिवस

चित्र
   वक्फ एक्ट में प्रस्तावित बदलाव पर भी चर्चा जोधपुर । अधिवक्ता परिषद् की प्रान्त एवं महानगर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को परिषद् का 32वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन उच्च न्यायालय परिसर स्थित एडवोकेट्स एसोसिएशन के पुस्तकालय कक्ष में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में जोधपुर प्रान्त के महामंत्री श्याम पालीवाल ने अधिवक्ता परिषद् की स्थापना के उद्देश्य पर विस्तृत जानकारी दी। पालीवाल ने कहा कि परिषद् का मुख्य लक्ष्य वकीलों में राष्ट्रवादी विचार का पोषण करना है। उन्होंने परिषद् की स्थापना से अब तक की प्रमुख उपलब्धियों और चुनौतियों का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण सत्र वक्फ कानून में संसद द्वारा किए गए संशोधनों पर केंद्रित था। अतिरिक्त महाधिवक्ता श्यामसुंदर लदरेचा ने इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी और बताया कि वक्फ कानून में प्रस्तावित संशोधन पूरी तरह सकारात्मक और जनोपयोगी हैं। इन संशोधनों का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाना है। इसके अलावा कानून में प्रस्तावित संशोधनों से वक्फ बोर्ड की कार्यप्र...

जोधपुर की 15 महिला खिलाड़ियों का अंडर-19 चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी में चयन

चित्र
जोधपुर । पहली बार जोधपुर की सबसे ज्यादा 15 महिला खिलाड़ियों का अंडर-19 चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी मैचस में चयन हुआ है। मैच जयपुर में 11 सितंबर से खेले जाएंगे। यह पूरे जोधपुर वासियों के लिए एक गर्व की बात है। जिस तरीके से महिलाओं की भूमिका क्रिकेट में अच्छे स्तर पर बढ़ रही है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया व सचिव सुखदेव सिंह देवल ने सभी को बधाई दी। जोधपुर में इसी तरीके से क्रिकेट आगे बढ़ता रहे। वह जल्दी अंतरराष्ट्रीय व आईपीएल मैच जोधपुर में हो, इसके लिए पूरा प्रयास करते रहेंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि जोधपुर में क्रिकेट का एक नया सूर्योदय हो और इसी तरीके से नए बालक बालिकाएं क्रिकेट में आगे बढ़ते रहे।

शिक्षा विभाग की मासिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

चित्र
व्याख्याता-वरिष्ठ अध्यापकों के 42 हजार, माध्यमिक शिक्षा में सभी कैडर के 1,25,081 पद खाली, भर्ती का है इंतजार... जयपुर । एक तरफ प्रदेश के बेरोजगार युवा स्कूल व्याख्याता और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं वही दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों में इन दोनों ही कैडर के 42 हजार से अधिक पद खाली पड़े हैं। इतनी बड़ी संख्या में खाली पद होते हुए भी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की दो महीने की मासिक रिपोर्ट का अध्ययन किया जाए तो एक जुलाई के बाद एक सितंबर तक व्याख्याताओं के खाली पदों में 4439 बढ़ोतरी हो गई। एक जुलाई को व्याख्याताओं के खाली पद 12,846 थे, जो सितंबर में बढ़कर 17,285 पहुंच गए। इसी तरह वरिष्ठ अध्यापकों के खाली पद भी जुलाई में 25,396 के मुकाबले सितंबर में 25,502 पहुंच गए। इन दोनों कैडर के सितंबर में खाली पदों की संख्या 42,787 है। इन दोनों ही पदों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती निकालता है। माध्यमिक शिक्षा में सभी कैडर के कुल पदों की संख्या 3,70,873 है। इनमें से 1,25,081 पद खाली पड़े हैं। इतनी बड़ी संख्या में पद ख...

गोलबिल्डिंग गणेशजी की अदालत में दुबई के कारोबारी ने लगाई मन्नत की अर्जी

चित्र
जोधपुर । शहर के गोलबिल्डिंग चौराहे पर पिछले 30 सालों से गणेश चतुर्थी से अनन्तचतुर्दशी तक गणेश उत्सव का आयोजन होता आया है। इस बार भी यहाँ पर गणेश उत्सव चल रहा है। शहर भर में 200 से ज्यादा भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएँ लगी है। हर गणेश प्रतिमा की अलग-अलग कहानी है। कहीं पर सिर्फ गणेश जी की पूजा हो रही है, तो कहीं पर 10 बजे तक चलने वाले इस उत्सव के तहत् विविध धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन हो रहे है। इन सबके बीच गोलबिल्डिंग चौराहे पर भगवान गणेश जी की एक ऐसी प्रतिमा की स्थापना की जाती है। जिसकी पूजा सिर्फ 10 दिन तक ही नहीं बल्कि पूरे साल भर होती है। इस अनोखी गणेश प्रतिमा की भी अपनी एक अनूठी कहानी है। माना जाता है कि 10 दिन के इस उत्सव में यहाँ पर सिर्फ भक्त पूजा-अर्चना के लिये ही नहीं बल्कि अपनी मनोकामना पूरी करने की मन्नत लेकर आते है और भगवान गणेश अपने इन भक्तों की झोली को खुशियों से भरते भी है। यहाँ पर पहले शहर के लोग मन्नत के नारियल के साथ अपनी अर्जी लगाते थे लेकिन अब विदेश में बैठे लोग भी गोलबिल्डिंग चौराहे पर स्थापित भगवान गणेश की इस प्रतिमा के आगे अपनी अर्जी लगाने लगे। ...

भारत विकास परिषद का निशुल्क मेडिकल कैंप संपन्न

चित्र
जोधपुर । भारत विकास परिषद सूर्य नगरी शाखा द्वारा स्वर्गीय ईश्वर लाल चाण्डक जी की स्मृति में नि:शुल्क मेडिकल कैंप आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल, सूरसागर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल विद्यार्थी सहित स्थानीय लोगों का भी नि:शुल्क जांच हीमोग्लोबिन, शुगर, ब्लड ग्रुप, ब्लड प्रेशर, यूरिक एसिड, बी.एम.डी आंखों की जांच की गई।  तेज कंवर सांखला के सहयोग, डॉ. आर्य त्रिलोक सांखला, डॉ. गौतम गहलोत, डॉ. मोनित कुमार गोयल, डॉ. चांदनी टाक, श्री दिनेश कुमार, श्रीमती भाग्यश्री ने आवश्यक ट्रीटमेंट दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रबंध समिति अध्यक्ष निर्मल गहलोत, महेन्द्र जी दवे, प्रमोद धाणदिया, पूर्व महापौर राजेन्द्र कुमार गहलोत, राकेश परिहार, तेेनसिंह रहे। भारत विकास परिषद के प्रांत अध्यक्ष जगदीश शर्मा, सचिव प्रदीप गट्टानी महानगर प्रमुख एल. के. मित्तल, शाखा अध्यक्ष दीपक  माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष धनंजय टिलावत, मोना हरवानी, ममता मनानी, मीनाक्षी हर्ष, निधि सिंह, रेणु जी, राजकुमारी जी, श्रुति, मंयक, महेंद्र माहेश्वरी, महावीर चोपड़ा, हरीश लोहिया, अशोक गहलोत, आकाश जी, कपिल जी, कुन्ने सिहजी, न...

लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर जिला रैंकिंग सुधार के लिए समुचित कार्रवाई करें अधिकारी-ज़िला कलेक्टर

चित्र
जोधपुर । जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों का निस्तारण करते हुए समस्त अधिकारियों को जिला स्तरीय रैंकिंग सुधार के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा की समस्त अधिकारी विभागीय योजनाओं और लक्ष्यों की नियमित समीक्षा करते हुए कार्यों को गति दें। साथ ही, समस्त कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। बैठक में विभागों के संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, ज़िला स्तरीय अधिकारियो की परफ़्रोमेंस रिपोर्ट, अंतर्विभागीय मुद्दे, आगामी मारवाड़ महोत्सव की तैयारिया सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से अंतर्विभागीय मुद्दों को निपटाकर कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभाग में आपसी समन्वय से प्रकरणों का निस्तारण करें। जिन प्रकरणों में एक से अधिक विभाग शामिल हैं, उन्हें इन साप्ताहिक बैठकों के माध्यम से हल क...

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश वशिष्ठ मारवाड़ गौरव सम्मान से हुए सम्मानित

चित्र
जोधपुर । गायत्री देवी ट्रस्ट व जय नारायण व्यास शिक्षण संस्थान की ओर से संस्थापक चंद्रशेखर अरोड़ा ने बताया की दोनों संस्थान की ओर से दिनांक 8-9-24 को जय नारायण व्यास विश्विधालय महिला पी जी प्रताप नगर जोधपुर में मारवाड़ गौरव सम्मान 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें 80 समाज सेवाभावियों का सम्मान किया गया और 340 लाडली बालिकाओं को निशुल्क पाठ्य समाग्री व स्कूल बैग्स वितरण किये गये। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अथिति जोगाराम पटेल, विधि व न्याय मंत्री, अध्यक्षता प्रो. पी. एम. जोशी, विशिष्ट अथिति मुकेश व्यास, नारायण दास, चंद्र शेखर अरोड़ा, जनार्दन व्यास व एडवोकेट संजीव व्यास रहे, जिनका दुप्पटा, साफा व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया। इसी कड़ी में जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार, संपादकीय लेखक और समाजसेवी डॉ. राकेश वशिष्ठ को उनके द्वारा निष्पक्ष पत्रकारिता और उत्कृष्ट संपादकीय लेखन के साथ ही समाज सेवा कार्यों के लिए मारवाड़ गौरव सम्मान द्वारा अलंकृत किया गया। स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र और दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया। सम्मान ग्रहण करते हुए डॉ. राकेश वशिष्ठ ने चयन हेतु गायत्री देवी ट्रस्ट के चंद्र शेखर अरोड़ा ...

जोधपुर मंडल के डेगाना-रतनगढ़ रेलखंड पर पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू

चित्र
# विद्युतीकृत रेल मार्ग पर सवारी गाड़ियों का संचालन हुआ प्रारंभ # जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़-बीकानेर रूट इलेक्ट्रिक रेल से कनेक्टिविटी जोधपुर । उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में डेगाना-रतनगढ़ किमी रेल मार्ग पर पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन किया गया। इस रेल मार्ग पर आज गाड़ी संख्या 19027 बांद्रा-जम्मूतवी विवेक एक्सप्रेस का सफल संचालन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 153 रूट किमी, डेगाना-रतनगढ़ रेल मार्ग के बीच इलेक्ट्रिक ट्रैक पर सवारी और एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन प्रारंभ हो गया है तथा अब जोधपुर से डेगाना-रतनगढ़ के रास्ते राजधानी दिल्ली तक इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है। अब इनका नियमित रूप से इलेक्ट्रिक लोको द्वारा संचालन किया जाएगा। डीआरएम ने बताया कि मंडल ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के कुशल नेतृत्व में पिछले दो वर्षों से निरंतर कार्य निष्पादन से यह बड़ी सफलता अर्जित की है। जिससे अब इलेक्ट्रिक ट्रैक पर द्रुत गति से ट्रेनों का संचालन प्रारंभ होगा। जिससे समय की बचत तो होगी ही लेकिन रेलवे की डीजल पर निर्भरता भी कम हो जा...

भारत विकास परिषद द्वारा विशाल स्वास्थ्य जांच और उपचार शिविर, 9 सितंबर को

चित्र
जोधपुर । भारत विकास परिषद की सूर्यनगरी शाखा द्वारा स्वर्गीय श्री ईश्वर लाल जी चाण्डक की स्मृति में निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य जांच और उपचार शिविर का आयोजन करेगी। संक्षिप्त विवरण # दिनांक: 9 सितंबर, 2024 # समय: सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक # स्थान: आदर्श विद्या मंदिर, सूरसागर, जोधपुर निःशुल्क सेवाएँ # शुगर जांच # हीमोग्लोबिन जांच # BMD टेस्ट # ब्लड प्रेशर जांच # ब्लड ग्रुप विशेषज्ञ सेवाएँ # डॉ. आर्य त्रिलोक सांखला - मेडिकल चिकित्सक, टिप्स क्लिनिक # डॉ. गौतम गहलोत - अस्थि रोग विशेषज्ञ # डॉ. मोनित कुमार गोयल - शिशु और मातृ रोग विशेषज्ञ # डॉ. चांदनी टाक - दंत रोग विशेषज्ञ # श्री दिनेश कुमार और श्रीमती भाग्यश्री - फिजियोथेरेपिस्ट # तेज कंवर सांखला - फिजियोथेरेपिस्ट # दीपक माहेश्वरी - डाइटिशियन अन्य जानकारी # शिविर में सभी आवश्यक जांच निःशुल्क की जाएंगी। # प्रतिभागी अपनी पुरानी रिपोर्ट अपने साथ ला सकते हैं। संपर्क जानकारी # तेनसिंह :-  7737681976 # मोना हरवानी :- 9413322600 अतिरिक्त जानकारी # शिविर में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों से अपने आधार कार्ड या अन्य पहचान पत...

गोल बिल्डिंग चौराहे पर विराजित हुए सिद्धी विनायक

चित्र
जोधपुर । शहर में शनिवार को दिनभर गणेश महोत्सव का माहौल बना रहा। शनिवार सुबह से प्रारम्भ हुए इस दस दिवसीय गणेश महोत्सव के तहत् गली-गली व मोहल्लों-मोहल्लों में गणपति की स्थापना की गई। गोल बिल्डिंग चौराहे पर भी अष्ट धातु से निर्मित 51 किलो वजनी गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना बाद बड़े उमंग व उल्लास के साथ गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। गणेश प्रतिमा की स्थापना सुरसागर रामद्वारा के संत श्री कल्याणदास जी महाराज के कर कमलों में की गई। इससे पूर्व अष्ट धातु से निर्मित इस गणेश प्रतिमा को खेमें का कुआ. पाल रोड से गाजे-बाजे व जुलुस के साथ गोल बिल्डिंग चोराहे लाया गया। जहाँ पुरुषों व महिलाओं ने इस गणेश प्रतिमा की विधिवत् रूप से आरती उतारी और इसके बाद संत कल्याणदास जी महाराज ने वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रतिमा को स्थापित किया। गणेश महोत्सव समिति के प्रवक्ता अरूण माथुर ने बताया कि 07 से 17 सितम्बर तक आयोजित होने वाले इस गणेश महोत्सव पर प्रतिदिन सुबह व शाम पूजा-अर्चना के अलावा, धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस वर्ष गणेश उत्सव के 30वें वर्ष पर 14 सितम्बर को विशाल भजन संध्या क...

भारत विकास परिषद द्वारा गुरू वन्दन, छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम संपन्न

चित्र
जोधपुर । भारत विकास परिषद सूर्य नगरी शाखा द्वारा गुरू वन्दन, छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आदर्श विद्या मन्दिर विद्यालय सूरसागर में किया गया। जिसमें अतिथि निर्मल गहलोत, राजेश परिहार, शाखा अध्यक्ष दीपक 1माहेश्वरी, महिला प्रमुख ममता मनानी, भारत को जानो प्रमुख मीनाक्षी हर्ष, मोना हरवानी, धनंजय टिलावत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रांत प्रमुख आर. पी. शर्मा जी ने गुरू वन्दन, छात्र अभिनंदन की महिमा को आज के समय की महत्वपूर्ण मांग बताया। सभी छात्रों द्वारा माला पहनाकर अपने गुरु का सम्मान कर प्रणाम किया। छात्रों को गुरुओ द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस सत्र मे प्रथम आये हुए सभी छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिये गये। 9 सितंबर सोमवार को शाखा द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन होने वाला है, जिसमें कुछ जांचे नि:शुल्क की जाएगी व डॉक्टर्स द्वारा चेकअप भी नि:शुल्क रहेगा। जिसका बैनर विमोचन भी माननीय निर्मल गहलोत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथि एवं प्रधानाचार्य तेन सिंह जी, समस्त शिक्षक एवं छात्रों का सचिव किशोर हरवानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक

चित्र
जयपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने कहा कि चिकित्सा तंत्र को मजबूत बनाना एवं आमजन को सुगमता के साथ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसकेे दृष्टिगत विभाग के सभी अधिकारी एवं कार्मिक टीम भावना और प्रो-एक्टिव अप्रोच के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए आयुष्मान राजस्थान के संकल्प को साकार करें। श्रीमती राठौड़ कार्यभार संभालने के बाद शनिवार को स्वास्थ्य भवन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा संस्थानों में जांच, दवा एवं उपचार सेवाएं और बेहतर करने के लिए तकनीकी नवाचारों को अपनाया जाए। साथ ही, विभाग के विभिन्न अनुभागों के बीच समुचित समन्वय रहे। बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए बनाएं प्रभावी एक्शन प्लान श्रीमती राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करने के लिए प्रभावी एक्शन प्लान बनाएं। हर घोषणा की एक टाइम लाइन निर्धारित करें और उसके अनुसार कार्य योजना को अंजाम दें। इसमें अनावश्यक विलंब नहीं हो। उन्होंने...

गोल बिल्डिंग चौराहे पर आज होगी गणेश प्रतिमा की स्थापना

चित्र
जोधपुर । शहर में गणेश उत्सव को लेकर इन दिनों जोर-शोर के साथ तैयारिया चल रही है। 07 सितम्बर से 17 सितम्बर तक चलने वाले इस 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के तहत् गली, मौहल्लों में पांडाल सजने लगे है, तो वही दूसरी तरफ मूर्ति के खरीददार भी नजर आने लगे है। ओम शक्ति संगठन की ओर से गठित गणेश महोत्सव समिति के बेनर तले गोल बिल्डिंग चौराहे पर हर साल की तरह इस साल भी शनिवार को प्रातः 10.30 बजे गणेश प्रतिमा की स्थापना की जायेगी। 17 सितम्बर तक चलने वाले इस महोत्सव के तहत् यहाँ प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उत्सव की तैयारियों के लेकर महेन्द्र वैष्णव की देखरेख में मुख्य पांडाल सजाया जा रहा है। 10 दिवसीय इस गणेश उत्सव के तहत् 14 सितम्बर को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें संजय पंचारिया व मसरूम मनचला भजनों की प्रस्तुति देंगे। गणपति महोत्सव समिति के प्रवक्ता अरूण माथुर ने बताया कि 07 से 17 सितम्बर तक आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव के तहत् शनिवार को सूरसागर रामद्वारा के संत कल्याणदास जी महाराज के सानिध्य में अष्टधातु से निर्मित 51 किलो वजनी गणेश प्रतिमा की स्थापना की ज...

विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा सिंधी महिलाओं का किया गया सम्मान

चित्र
जोधपुर । राजस्थान अध्यक्ष मोना हरवानी ने बताया कि शिक्षक दिवस पर सिंधी समाज की 21 महिलाओं का सम्मान किया गया। जोधपुर अध्यक्ष वीना सखरानी ने बताया कि जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया, वे विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं, जैसे - समाजसेविका, लेखिका, वैज्ञानिक, बुटीक संचालिका, ब्यूटीशियन, अध्यापिका, बेकिंग आदि। सम्मानित महिलाओं में पूनम पोहनी, बरखा देवनानी, दिव्या डंडवानी, वीना अचतानी, गीता हरवानी, निकिता चेलानी, रंजना, आंचल गिदवानी, नीतू विधानी, रेनू, लीला कृपलानी, अंजलि चेनानी, रितिका मनवानी, भाविका कटारिया, भारती वीना चौथवानी आदि शामिल हैं। महिलाओं का सम्मान सरदारपुरा स्थित निजी गृह में किया गया। सम्मानित महिलाओं ने बताया कि किस तरह से वे अपने क्षेत्र में काम करती हैं और किन-किन कठिनाइयों का उन्हें सामना करना पड़ता है। भावना मोटवानी, ममता मनानी, मालती मनसुखानी, कविता चेलानी, दीपा ठारवानी आदि सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी का प्रिया मेगराजानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

मसूरिया बाबा रामदेवजी मेले के दौरान यातायात एवं पार्किंग की रहेगी विशेष व्यवस्था

चित्र
जोधपुर । बाबा रामदेवजी (मसूरिया) का मेला - 2024 हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 से 13 सितंबर तक भरेगा। इस मेले के दौरान 5 से 7 सितंबर तक शहर में यातायात की विशेष व्यवस्था रहेगी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात श्री दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि दल्ले खां की चक्की से 12 वीं रोड़ चौराहा तक की सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। इसी प्रकार दल्ले खां की की चक्की से 12 वीं रोड चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों का मार्ग दल्ले खां की चक्की ➡️ महावीर सर्किल ➡️ श्रीराम ऐक्सीलेन्सी चौराहा ➡️ जलजोग चौराहा ➡️ 12 वीं रोड़ चौराहा होगा। श्री चौधरी ने बताया कि 12 वीं रोड से दल्ले खां की चक्की की तरफ जाने वाले वाहनों का मार्ग 12 वीं रोड चौराहा ➡️ जलजोग चौराहा ➡️ श्रीराम ऐक्सीलेन्सी चौराहा ➡️ महावीर सर्किल ➡️ दल्ले खां की चक्की होगा। वहीं, पांचवी रोड़ चौराहा / बोम्बे मोटर्स चौराहा / 12 वीं रोड़ चौराहा से, आखलिया तरफ जाने वाले वाहनों का मार्ग पांचवी रोड चौराहा / बोम्बे मोटर्स चौराहा ➡️ 12 वीं रोड़ चौराहा ➡️ जलजोग चौराहा ➡️ श्रीराम ऐक्सीलेन्सी चौराहा महावीर ➡️ सर्किल दल्ले खा...

कंठी लूट की वारदात का खुलासा दो मुल्जिमान गिरफ्तार

चित्र
जोधपुर । जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम हर्ष पुलिस थाना बिलाडा में दिनांक 24.08.2024 को महिला के साथ हुई कंठी लूट की वारदात का पर्दाफास करते हुए, दो मुलजिम को गिरफ्तार किया गया। 01. किशन प्रजापत पुत्र पूनाराम उम्र 38 वर्ष निवासी देवरिया 02. रविन्द्र पुत्र राजूराम उम्र 20 वर्ष निवासी पाटवा पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर को पुलिस थाना बिलाड़ा टीम ने दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। घटना का विवरण प्रार्थीया श्रीमती सरोज पत्नी पंचाराम उम्र-35 वर्ष पेशा गृहणी निवासी, हर्ष तहसील, बिलाडा, जिला जोधपुर ग्रामीण ने एक रिपोर्ट पेेश कि दिनाक 24.08.2024 को दोपहर के करीब 12.30 बजे अपनी दो भेंसो को पानी पिला करके अपने रहवासिय घर की ओर जा रही थी। तभी एक मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात लड़कों ने महिला से पाटवा गांव जाने का रास्ते पुछने के बहाने से महिला के गले में पहने डेढ़ तोले कि  सोने की कंठी को तोड़कर भाग गये जिस पर प्रकरण संख्या 267/2024 धारा 309 (4) बी.एन.एस. में दर्ज कर अज्ञात मुल्जिमान की तलाश शुरू की गई।   कार्यवाही का विवरण जिला पुलि...

पानी की बर्बादी पर सख्त एक्शन

चित्र
जोधपुर । राज्य मे गिरते भूजल स्तर की प्रभावी रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सुधारात्मक कदम उठाये जा रहे है। इसी क्रम मे नये जल कनेक्शन के लिए आवासीय भूखण्ड जिनका क्षेत्रफल 225 वर्गमीटर या उससे अधिक हो तथा औघोगिक भूखण्ड जिनका क्षेत्रफल 500 वर्गमीटर या उससे अधिक हो। रेनवॉटर हार्वेस्टिंग इकाई का निमार्ण किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिन भूखण्डो का क्षेत्रफल 2500 वर्गमीटर या उससे अधिक हो।  स्नानगार एवं रसोई के अपशिष्ट जल के रिसाईकिलिंग तथा पुनः उपयोग प्रणाली का निर्माण, तथा भूखण्डो का क्षेत्रफल 10 हजार वर्गमीटर या उससे अधिक होने पर रेनवॉटर हार्वेस्टिंग इकाई के साथ-साथ सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट स्थापित किया जाना एवं क्रियाशील होना अनिवार्य कर दिया गया है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता (परियोजना) नीरज माथुर ने बताया कि राज्य में भूजल के उपयोग के लिए केन्द्रीय भू-जल विभाग द्वारा 24 सितंबर 2020 को जारी अधिसूचना के तहत बोरवेल के वैधन से पूर्व अनापत्ति प्रमाणपत्र लिया जाना आवश्यक कर दिया गया है, अन्यथा बोरवेल को सील करने की कार्यवाही तथा पर्यावरण स...

सरदारपुरा पुलिस के द्वारा शोरूम से चोरी करने वाले कर्मचारी सहित कुल 02 मुल्जिमान गिरफ्तार

चित्र
जोधपुर । पुलिस आयुक्त श्री राजेन्द्र सिंह व पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम श्री राजर्षि राज के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री निशान्त भारद्वाज व सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती छवि शर्मा के सुपरविजन में श्री दिलीप सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सरदारपुरा, जोधपुर के नेतृत्व में सरदारपुरा हल्का क्षेत्र में ज्वैलरी शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी के द्वारा महंगे जेवरात चोरी का खुलासा करते हुए जेवरात बरामदगी के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर टीम का गठन किया गया। घटना का विवरण दिनांक 30.08.2024 को प्रार्थी श्री अश्वनी जयसवाल पुत्र श्री संजय जयसवाल जाति कलवार (जैन) उम्र 24 वर्ष पेशा प्राइवेट नौकरी निवासी म.न. डीबी 24/72 हजाराबाग काशीराम कॉलोनी के पास पुलिस थाना नवाबगंज जिला बाराबंकी उतरप्रदेश, हाल स्टोर मैनेजर ब्लू स्टोन ज्वैलरी, सी रोड सरदारपुरा पुलिस थाना सरदारपुरा, जोधपुर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिर्पोट पेश कि मैं C Road Blueston jwellery (ब्ल्यू स्टोन ज्वैलरी) में कार्य रहा हूं Blueston jwellery शोरूम मे 3 अगुंटिया सोने और डायमन्ड से बनी जिनका वजन 30.23 ग्र...

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न

चित्र
जोधपुर । जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से अंतर्विभागीय मुद्दों को निपटाकर कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभाग में आपसी समन्वय से प्रकरणों का निस्तारण करें। जिन प्रकरणों में एक से अधिक विभाग शामिल हैं, उन्हें इन साप्ताहिक बैठकों के माध्यम से हल किया जाए। इस दौरान विभागवार विभिन्न प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई।  श्री गौरव अग्रवाल ने कहा की समस्त अधिकारी विभागीय योजनाओं और लक्ष्यों की नियमित समीक्षा करते हुए कार्यों को गति दें। समस्त कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण होने चाहिए। जिला स्तरीय रैंकिंग में सुधार के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। बैठक के दौरान विभागवार संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की स्थिति, ज़िला स्तरीय परफॉरमेंस रिपोर्ट, अंतर विभागीय मुद्दों की विस्तार से समीक्षा की गई । इस दौरान ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ....

स्वर्णकार गरबा 2024 पंजीकरण शुरू, रोमांचक पुरस्कार जीतें

चित्र
जोधपुर । बहुप्रतीक्षित स्वर्णकार गरबा 2024 सीज़न आ गया है, और बहुप्रतीक्षित डांडिया कार्यशाला और गरबा कक्षाओं के लिए पंजीकरण आधिकारिक तौर पर शुरू हो गए हैं। आगामी डांडिया कार्यशाला और गरबा कक्षाओं के लिए पंजीकरण शुरू होते ही स्वर्णकार गरबा 2024 की धुन पर नृत्य करने के लिए तैयार हो जाइए। जोधपुर में सोजती गेट, पुराने नगर निगम के ठीक पीछे स्थित, प्रतिष्ठित समाज भवन मे श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्थान की ओर से आयोजित गरबा कक्षाएं दिनांक 18 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले कार्यक्रम के लिए अपने कैलेंडर को चिह्नित करें। (Save The  Date) समाजसेवी, गजेंद्र सोनी ने बताया कि पंजीकरण के लिए ट्विटर पर हमें फॉलो करके भी अपडेट रह सकते है। @SWARNKAR_GARBA_GROUP  पर पंजीकरण फॉर्म भरकर गरबा कक्षाओं के लिए नामांकन करें।    रोमांचक पुरस्कार समाजसेवी, सोनी ने बताया कि 1 से 50 नंबर के बीच पहले और दूसरे पंजीकरण कराने वालों को लक्की ड्रा के माध्यम से सोने की बालियां जीतने का मौका मिलेगा। 51 से 100 तक की संख्या वाले पंजीकरणकर्ता को  लक्की ड्रा  के माध्यम से प...

एक पेड़ देश के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत संगोष्ठी और पौध उत्सव आयोजित

चित्र
जोधपुर । मसूरिया स्थिति वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति स्थल, मारवाड़ की शौर्य गाथा के प्रतीक स्थल पर रविवार सुबह पौध रोपण उत्सव का आयोजन हुआ। साथ ही शहर में किस तरह लघु पर्वतों, खाली स्थानों को सुरक्षित एवं संरक्षित कर कीट पतंग, सर्प, पक्षियों और वनस्पतियों का शानदार मॉडल स्थापित किया जा सकता है, इस विषय पर सारगर्भित चर्चा भी की गई।  इस पौध रोपण उत्सव में बताया गया कि शहर ने पिछले दो दशकों में क्या खोया, क्या पाया ? इसके अलावा मौसमी किट पतंगों और तितलियों के विषय पर भी बातचीत की गई। शहर की संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इस पौधरोपण उत्सव में भाग लेते हुए शहर की जैव विविधता को समझा। शहर के इको सिस्टम को कैसे जीवंत किया जाता है, कैसे इस विषय को समझ कर कार्य किया जाना चाहिए तथा आने वाले समय में पौधों, पक्षियों, तितलियों और वन्य जीवों के शरण स्थल के रूप में विकसित करने पर गहन विचार भी किया गया। कार्यक्रम में वीर दुर्गादास राठौड़ समिति के सचिव भागीरथ वैष्णव ने विविध संस्थाओं के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा शर्मा, उपनिदेशक शिक्षा विभाग, लायन्स क्लब जोधप...