चित्रेश बोहरा बने काया पलट जन सेवा समिति शहर के मीडिया प्रभारी
महानगर की मीटिंग सिवांची गेट स्थित कार्यालय में आयोजित की गई प्रदेश अध्यक्ष आनंद दवे ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए चित्रेश बोहरा को श्री काया पलट का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया और उन्हें दो सह-मीडिया प्रभारी बनाने के निर्देश दिये। चित्रेश श्री काया पलट जन सेवा समिति के कार्यो की रिपोर्ट हर महीने समिति को पेश करेंगे।
इस अवसर पर विशाल वैष्णव, नवीन सैन, जय किशन, सुमित चौहान, विक्रम सिंह, नंदू चौहान, जयेश चौहान, जितेंद्र दवे व गुमान जानी आदि सभी समिति के सदस्य उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें