नारी शक्ति का सम्मान व सुरक्षा थीम पर आयोजित किया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव
जोधपुर। उम्मेद अस्पताल में कृष्ण जन्मोउत्सव समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है। अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अफजल हकीम ने बताया कि अस्पताल में अस्पताल की महिला कार्मिकों के द्वारा बनाई गई झांकी का प्रदर्शन तीन दिन से किया जा रहा है। आज सुबह नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया उसके पश्चात अस्पताल कार्मिकों के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, नृत्य एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया। इस बार के कार्यक्रम मुख्य थीम नारी का सम्मान व सुरक्षा पर आधारित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर बी. एस. जोधा सपत्नी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लव-कुश शिशु ग्रह के संचालक राजेंद्र परिहार भी बच्चों सहित उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक से प्रारंभ किया गया जिसमें महाभारत काल के द्रोपदी के चीर हरण से आधुनिक समय में स्त्री के मान सम्मान को किस तरह से लज्जित किया जा रहा है, दर्शाया गया और बताया गया कि जब-जब नारी को लज्जित किया जाएगा। नारी की असुरक्षा होगी तो भगवान श्रीकृष्ण किसी भी रुप में अवतरित होकर नारी के समान की रक्षा करेंगे। उसके पश्चात अस्पताल के सभागार में नन्हे मुन्ने बच्चों से केक कटवाया गया। फिर बच्चों ने डांस, फैंसी ड्रेस एवं प्रश्नोत्तरी में बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी बच्चों को गिफ्ट, टाफियां व अल्पाहार दिया गया। भगवान कृष्ण के जन्म समय रात्रि 12 बजे अस्पताल के मंदिर में पूजा अर्चना व आरती कर भगवान कृष्णा जन्म मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में अस्पताल के स्त्री व प्रसुति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. रिजवाना शाहीन, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश जोरा, डॉ. कल्पना मेहता, डॉ. अंजू बोहरा, डा. दलपत राजपुरोहित, डॉ. विनय अभिचन्दानी, डॉ. नीलम मीना, डॉ. संदीप चौधरी, नर्सिंग अधीक्षक रुक्मणी रावल सहित अस्पताल के चिकित्सक, नर्सेंज, मंत्रालय कर्मचारी एवं अन्य कार्मिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और उत्साह पूर्वक समारोह मनाया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें