श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर का श्रावण महोत्सव

जोधपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष ब्रह्मपुरी स्थित श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार 9 अगस्त को कावड़ यात्रा व शिव ब्यावला का आयोजन होगा। वहीं शनिवार, 10 अगस्त 2024 को लघु रुद्राभिषेक श्रीमाली ब्राह्मणों द्वारा किया जाएगा। 

विक्रान्त दवे व अनिल दवे ने बताया कि समाज सेवी सत्यनारायण बोहरा (सत्तु भाई), समाज सेवी रमेश घोष पूर्व अध्यक्ष श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास संस्थान हरिद्वार, डॉ. डी.डी. ओझा, गणेश ओझा, 
महेन्द्र कुमार त्रिवेदी, गंगादत्त ओझा, नवल ओझा, प्रतीक बोहरा, रित्यम बोहरा, हेमेन्द्र ओझा, अर्पित बोहरा, दिशु दवे इत्यादि ने 9 व 10 अगस्त को श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम, जिसमें कावड़ यात्रा, शिव ब्यावला, लघु रुद्राभिषेक कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया।

पंडित चिराग दवे व पंडित विकास दवे ने बताया कि सावन महोत्सव के अन्तर्गत 9 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर से कावड़ यात्रा निकलेगी, जो रानीसागर से चांद बावड़ी, नवचौकिया, नायो का बड़, फुलेराव घाटी, चांदपोल, माधेरा, भागिपोल, हजारी चबुतरा होते हुए देरागा स्थित श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचेगी। वहां पर आरती के पश्चात संगीतमय शिव ब्यावला श्री सिद्धनाथ ब्यावला मंडली द्वारा वाचन होगा।

इसी कड़ी में सावन के तीसरे शनिवार दिनाँक 10 अगस्त 2024 को श्रीमाली ब्राह्मणों द्वारा अभिजीत मुहूर्त में लघु रुद्राभिषेक किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर शाम 7.30 बजे विशेष आरती का आयोजन होगा वही मंदिर में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार भी किया जाएगा। 

इस शुभ अवसर पर श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर
महिला मण्डल से श्रीमती गोदावरी जोशी, श्रीमती जशोदा चांदावत, श्रीमती फतिया ओझा, श्रीमती कौशल्या त्रिवेदी, श्रीमती हारिछा दवे, श्रीमतीं मीना दवे  लाली माँ, श्रीमतीं शांति बाई आदि उपस्थित हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम