महिला प्रोत्साहन उद्यमिता स्वयंसिद्धा मेला संपन्न
जोधपुर। लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा आयोजित महिला प्रोत्साहन उद्यमिता स्वयंसिद्धा मेले को महिलाओं की प्रतिभाओं को सामने लाने का सार्थक प्रयास है। शक्ति रूपा महिला उद्यमियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी पर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया। जोधपुर की महिलायें दैनिक उपयोग मे काम आने वाली सुंदर व आकर्षक उत्पाद बनाने मे सिद्धहस्थ है। इस मेले को देखकर यह आभास होता है कि जोधपुर की महिलाऐं विश्वस्तरीय उत्पाद बना सकती है। यह उद्गार बतौर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर की श्रीमती सुनिता जी पंकज ने मेले परिसर मे स्टॉलों का अवलोकन करते हुए कहे।
लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री घनश्याम ओझा ने कहा कि महिलाओं मे कौशल विकास एवं उद्यमशीलता का उपयोग देश की प्रगति के लिये करना चाहिए। उन्होने कहा कि देश के अनेक शहरों मे स्वयंसिद्धा महिला उद्यमी मेले आयोजित किये जा रहे है, इसके बहुत ही सकरात्मक परिणाम दिखाई दे रहे है। महिला उद्यमियों के आत्मविश्वास मे वृद्धि देखने को मिलती है। नये-नये उत्पादों की प्रस्तुति भी दिखाई देती है।
लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष श्री महावीर चौपड़ा ने कहा कि महिलाओ द्वारा बनाये जा रहे उत्पाद उच्च गुणवत्ता के है एवं शीघ्र ही महिला उद्यमी निर्यात क्षेत्र मे भी कदम रख देगी। आज स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता मेला का अवलोकन करते हुए यह कहा कि महिलाओं को उद्योग व व्यापार मे प्रोत्साहित करने के लिये अनेक मार्ग खोजे जा रहे है। उन्होने कहा कि महिलाओं के उद्योगों मे सहभागिता बढाने के साथ-साथ उनको आर्थिक स्वावलम्बन की दिशा मे अग्रसित करने के लिये एक मंच उपलब्ध करवाना है।
महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती मोना हरवानी ने अतिथियो का स्वागत करते हुए कहा कि महिलाओ मे रचनात्मक क्षमता बहुत अधिक होती है। महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने व उनके उत्पादों को नया प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिये हैण्डीक्राफ्ट एवं टेक्सटाईल, जूट बैग, घर के सफाई मे काम आने वाले उत्पाद, इमिटेशन ज्वैलरी बैडशीट, घर के सजावट मे आने वाली वस्तुऐं, श्रृंगार सामग्री, हैल्थकेयर, खान-पान, हॉम फर्नीशिग इत्यादि घरेलू उद्योगों से निमित्त विभिन्न उत्पादों की स्टॉलें लगायी गयी। महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। उन्होने बताया कि 50 से अधिक स्टॉलों मे महिलाये अनेक प्रकार के उत्पादों को प्रदर्शित कर रही है। महिलायें ऐसे आयोजनो मे बढ़चढ़कर हिस्सा लेती है क्योकि आम जनता भी जमकर खरीददारी करती है
इस अवसर पर वरिष्ट महिला श्रीमती नौनंद कंवर, प्रदेश संयुक्त महामंत्री श्रीमती मंजू सारस्वत, प्रान्त उपाध्यक्ष श्री दीपक माथुर, जोधपुर प्रान्त संयुक्त महासचिव श्री सुरेश कुमार विश्नोई, श्रीमती बिन्दू जैन, महिला इकाई उपाध्यक्ष श्रीमती इन्दुबाला अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिल्पा अग्रवाल, सहसचिव श्रीमती इन्दु चौपडा, श्रीमती नलिनी बंसल, सदस्य श्रीमती रूपा भंसाली, श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती मीनाक्षी हर्ष, श्रीमती स्वाति शर्मा, श्रीमती मधु विश्नोई, श्रीमती निधिसिह, श्रीमती भावना शर्मा, श्रीमती जया सोलकी, श्रीमती अरूणा राठी, सदस्य श्री किशोर हरवानी, श्री अशोक कुमार गहलोत, श्री एच. के. गर्ग इत्यादि अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। अन्त मे सचिव श्रीमती कंचन लोहिया ने आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें