जिला कलेक्टर पीड़ित बालिका को देखने पहुंचे उम्मेद अस्पताल
जोधपुर। जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल शुक्रवार को पाल रोड पर हुए दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को देखने के लिये उम्मेद अस्पताल पहुंचे। जिला कलेक्टर ने अस्पताल अधीक्षक डाॅ. अफज़ल हाकिम सहित अन्य चिकित्साधिकारियों से बच्ची की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वहा उपस्थित सभी चिकित्साधिकारियों को बच्ची का बेहतर उपचार करने एवं हर संभव मदद करने के लिए निर्देशित किया।
जिला कलक्टर श्री अग्रवाल ने चिकित्साधिकारियों सहित अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बच्ची के स्वास्थ्य एवं भविष्य को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बच्ची के अभिभावक को बच्ची की पढ़ाई, हर प्रकार से सुरक्षा और सहायता का भरोसा दिलाया। साथ ही, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल अधिकारिता विभाग सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
जिला कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उम्मेद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था में लगे कार्मिकों और चिकित्सा अधिकारियों से अस्पताल की सुरक्षा को कैसे और बेहतर किया जा सकता है आदि अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की। एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के आस-पास एवं पीछे बने हॉस्टल तक अंधेरे वाले स्थान को चिन्हित कर उन स्थानों की लाईटिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल सिक्योरिटी स्टाफ का पूर्ण पुलिस वेरिफिकेशन किया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान श्री अग्रवाल ने पुलिस की चौबीस घंटे पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी उत्तर श्री पंकज कुमार जैन, विभागाध्यक्ष स्त्री रोग विभाग डॉ. रिजवाना, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक डॉ. बी. एल. सारस्वत, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रवीण प्रकाश चौहान, अन्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें