राजस्थान में एक सप्ताह के लिए फिर मानसून सक्रिय, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
जयपुर। मानसून ट्रफ लाइन ने एक बार फिर दिशा बदल ली है। ऐसे में राजस्थान में फिर मानसून एक्टिव होने के साथ ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। पूर्वी राजस्थान में आज से एक सप्ताह तक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिनमें से 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश हुई। चित्तौड़गढ़ में एक घंटे में सवा इंच से ज्यादा बारिश हुई। वहीं, वागन बांध पर ढाई इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। बारां के शाहाबाद के उपरी क्षेत्र में करीब एक घंटे हुए अच्छी बरसात के चलते कुनू नदी में पानी की आवक हुई। राजधानी जयपुर में दोपहर को करीब एक घंटे तक बारिश हुई।
मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा
उत्तरी बांग्लादेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इससे मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से राजस्थान में गुरुवार से एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 24 जिलों में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में भारी बारिश की संभावना है। वहीं अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और जालोर में मेघगर्जन व व्रजपात के साथ बारिश होगी।
इन संभागों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होगी। कोटा व उदयपुर व जयपुर संभाग के जिलों में आगामी 5 से 6 दिन कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें