श्रीनवकार जैन सेवा संघ ने गौवंश हितार्थ मेडिकल दवाईयां की भेंट
जोधपुर। श्री नवकार जैन सेवा संघ के तत्वावधान में विभिन्न सेवाभावी लाभार्थी परिवारों द्धारा जीवों एवं गौ वंश जीवदया के साथ साथ मानव सेवा का अनुठा लाभ लिया जा रहा है। संघ के प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि मानव सेवा व जीवदया भावना के उद्देश्य को लेकर संघ अध्यक्ष महावीर चंद सांखला के नेतृत्व में टीम द्वारा विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय जोधपुर की चिकित्सा सेवाओं से प्रभावित होकर पीड़ित बीमार दुर्घटनाग्रस्त गौ वंश हितार्थ के तहत करीब एक लाख साठ हजार रुपये की मेडिकल दवाईयां भेंट कर गौवंश का आर्शिवाद लिया गया। इस अवसर पर विश्व स्तरीय चिकित्सालय ट्रस्टीगणों द्धारा अनुठी सेवा कार्यो हेतु संघ के पदाधिकारियों की अनुमोदना करते अभिनंदन किया गया। सांखला व विनायकिया ने सभी का आभार जताया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें