जोधपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत
जोधपुर। फोटोग्राफर एसोसिएशन के चुनाव संपन्न होने के बाद शनिवार, 10 अगस्त को शिकारगढ़ क्षेत्र में श्री पी.एस.स्टूडियो के संचालक उम्मेदसिंह राठौड़ द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत किया गया। जिसमें फोटोग्राफर समाज के सभी भाइयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने-अपने विचार संस्थान के पदाधिकारियों के सामने रखें और जल्दी समस्या का समाधान करने की मांग की। फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कच्छवाहा द्वारा भरोसा दिलाया गया कि वर्तमान कार्यकारिणी आप सभी फोटोग्राफर भाइयों का पूर्ण रूप से सहयोग करेगी। इस पर सभी ने एकमत होकर सहमति जताई। उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह द्वारा सभी भाइयों को यह विश्वास दिलाया गया की, संस्थान आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने को तैयार है। जिसका सभी ने स्वागत किया और आगामी दिवस में संस्था को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया।
इस कार्यक्रम में प्रवीण शर्मा, ताराचंद जी, रामकरण जी, नरेश गहलोत, ए.एस.राठौड, विनय कुमार, धनराज टाक, महेंद्र जांगिड़, सोहनलाल दैय्या, महिपाल सिंह भाटी, जगमालसिंह, मुकेश पुरी, दीपक कुमार, अनिल आर्य, मनोज, रवि, मनोज दिगड़ी, नवरत्न सागर एवं समस्त फोटोग्राफर भाई उपस्थित हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें