बाबा रामदेव के जातरुओं की सेवार्थ सेवा शिविर का आयोजन, शिविर की तैयारियां जोर-शोर से शुरू
जोधपुर। मानव मात्र की सेवा को समर्पित हिंदू सेवा मंडल की ओर से बाबा रामदेव के जातरुओं की सेवार्थ सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
शिविर संयोजक राकेश गौड़, मदन सैन व दिनेश रामावत ने बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 3 सितंबर से 14 सितंबर तक बाबा रामदेव मेला शिविर 2024 का आयोजन किया जाएगा। शिविर में प्रतिदिन हजारों जातरुओं को टेबल-कुर्सी पर बैठाकर निशुल्क भोजन करवाया जाएगा। साथ ही जातरुओं की सेवार्थ चिकित्सा शिविर भी आयोजित होगा। शिविर संबंधी पेम्पलेट का विमोचन समाजसेवी व उद्योगपति जे.एम. जोशी व समाजसेवी सुनीता जोशी ने किया। इस दौरान उन्होंने हिंदू सेवा मंडल के सेवा कार्यों की सराहना की। साथ ही शिविर व सिवांची गेट स्वर्गाश्रम में हरसंभव सहयोग देने का वादा किया। इस मौके पर प्रधान महेश कुमार जाजड़ा, प्रधानमंत्री विष्णुचंद प्रजापति, उपाध्यक्ष भैरुप्रकाश दाधीच, प्रेमराज खींवसरा, हेमेंद्र जाजड़ा, सत्यनारायण जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। इससे पूर्व मंडल पदाधिकारियों ने जी.एम. जोशी व सुनीता जोशी का भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट कर शॉल व साफा ओढ़ाकर भोगीशैल परिक्रमा में सहयोग के लिए आभार जताया।
प्रधान महेश कुमार जाजड़ा व प्रधानमंत्री विष्णुचंद प्रजापति ने बताया कि शिविर में भोजन व्यवस्था में लखमीचंद किशनानी के नेतृत्व में तुलसीदास वैष्णव, प्रेमराज खींवसरा, सोहन सैन, महेंद्र सिंह तंवर, नरेंद्र सिंह गहलोत, श्यामलाल टाक, घनश्याम चौधरी, सुरेंद्र सिंह सांखला, गौरीशंकर वैष्णव, हेमेंद्र सांखी, लीला सैन, मांगी बाई व भगवती सैन सहयोगी होंगे। कोषाध्यक्ष कैलाश जाजू ने बताया कि कैंप व्यवस्था में डॉ. भैरुप्रकाश दाधीच के नेतृत्व में एडवोकेट एन.डी. नींबावत, ताराचंद शर्मा, सुरेश पारीक, सुरेश सैन, एडवोकेट यतिंद्र प्रजापत, महादेव गुरवानी, हेमेंद्र जाजड़ा, हनवंतराज गांच्छा, राजेंद्र जाजू, कन्हैयालाल सांखी, ओमप्रकाश जांगिड़, गोविंदसिंह राठौड़स बेबी पंवार सहयोगी रहेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें