श्री माध्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर में श्रीमाली ब्राह्मणों द्वारा गुंजायमान किया जय शिव ओंकारा
जोधपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष ब्रह्मपुरी स्थित श्री माध्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सावन महोत्सव के अंतर्गत प्रातः 11 बजे पूर्ण विधि विधान से गणपति पूजन के बाद लघु रुद्राभिषेक श्रीमाली ब्राह्मणों द्वारा किया गया। विक्रान्त दवे व अनिल दवे ने बताया कि दण्डिस्वामी सोमेश्वर आश्रम महाराज द्वारा लघुरुद्राभिषेक का शुभारंभ करवाया गया। पं. बिहारीलाल शर्मा, पं. सत्यनारायण दवे, पं. विरेन्द्रराज जोशी, पं. राजेश जोशी, पं. अरुण व्यास, पं. प्रफुल्ल दवे, पं. सुनिल ओझा, पं. जितेन्द्र घोष, पं. अश्विनी ओझा, पं. मनीष ओझा, पं. मनीष जोशी, पं. आशीष जोशी, पं. आशीष दवे, पं. अश्विनी दवे, पं. नक्षत्र दवे, पं. विशाल दवे, पं. अनन्त कुमार दवे, पं. जाग्रत राज जोशी इत्यादि ने शिव भक्तों को रुद्राभिषेक करवाया। इस शुभ अवसर पर समाजसेवी सत्यनारायण बोहरा (सत्तु भाई) एवं मुकेश दवे एयरफोर्स ने सभी का दुपट्टा ओढ़ाकर, मोतियों की माला पहनाकर, बैग भेंट किए। इसी कड़ी में एडवोकेट मंजुल श्रीमाली का सरकारी अधिवक्ता बनने पर स्वागत किया गया।
पंडित विकास दवे व पं. चिराग दवे ने बताया कि सावन महोत्सव के अन्तर्गत लघुरुद्राभिषेक का भव्य आयोजन किया गया। तत्पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। वहीं शाम 7.30 बजे 108 ज्योति की विशेष आरती की गई। इस शुभ अवसर पर भगवान महादेव का विशेष श्रृंगार कर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया।
इस शुभ अवसर पर दण्डिस्वामी सोमेश्वरआश्रम मजराज, दण्डिस्वामी जोगेन्द्र आश्रम महाराज, सेवाभावी सत्यनारायण बोहरा (सत्तु भाई), मुकेश दवे एयरफोर्स, राजेन्द्र दवे डीटीओ, घर्माशु बोहरा, ओमप्रकाश व्यास, डॉ. डी.डी. ओझा, गंगादत्त ओझा, शिवदयाल ओझा, गणेश ओझा, नवल ओझा, सतीश ठाकुर, डॉ. वाई.के. दवे, महेश ओझा, सुरेश ओझा, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुष्मिता ओझा, राकेश दवे, अरुण दवे, मनोज दवे, प्रदीप ओझा, प्रतीक बोहरा, प्रद्युम्न राज जोशी, ध्रुवराज जोशी, रित्यम बोहरा, हेमेन्द्र ओझा, अर्पित बोहरा, दिशु दवे, लव दवे, परिकेत त्रिवेदी, लक्षीत बोहरा व युवा ग्रुप इत्यादि के साथ श्री माध्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर महिला मण्डल से श्रीमती गोदावरी जोशी, श्रीमती जशोदा चांदावत, श्रीमती फतिया ओझा, श्रीमती कौशल्या त्रिवेदी, श्रीमती श्रीमती हारिछा दवे, श्रीमती कुसुमलता दवे, श्रीमती कैलाश जोशी, श्रीमती मीना दवे, श्रीमती पूर्णिमा जोशी, लाली माँ, श्रीमती शांति बाई आदि के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान श्री माध्वेश्वरनाथ महादेव के दर्शन लाभ लेकर व प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें