श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर, ब्रह्मपुरी का दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
जोधपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मपुरी स्थित श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार, 9 अगस्त को कावड़ यात्रा व शिव ब्यावला का आयोजन होगा। वहीं शनिवार 10 अगस्त को लघु रुद्राभिषेक श्रीमाली ब्राह्मणों द्वारा किया जाएगा।
विक्रान्त दवे व अनिल दवे ने बताया कि 9 व 10 अगस्त को श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार शाम 5 बजे श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर, ब्रह्मपुरी से कावड़ यात्रा रवाना होकर, शहर के भीतरी क्षेत्र में स्थित, रानीसागर तालाब से शुद्ध जल भरकर ढोल थाली के साथ कावड़ यात्रा चाँद बावड़ी, नवचोकिया, नायों का बड़, फुलेराव की घाटी, चांदपोल, भागीपोल, हजारी चबुतरा होते हुए ब्रह्मपुरी देरागा स्थित श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचेगी।
पंडित विकास दवे व पंडित चिराग दवे ने बताया कि कावड़ यात्रा को लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह है। वहीं कावड़ यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया जायेगा। शाम 7.30 बजे मंदिर में आरती पश्चात श्री सिद्धनाथ ब्यावला मंडली द्वारा संगीतमय शिव ब्यावला का वाचन किया जायेगा। जो देर रात्रि तक चलेगा। इसी कड़ी में सावन के तीसरे शनिवार दिनाँक 10 अगस्त को श्रीमाली ब्राह्मणों द्वारा अभिजीत मुहूर्त में लघु रुद्राभिषेक किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर शाम 7.30 बजे विशेष आरती का आयोजन होगा वही मंदिर में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार भी किया जाएगा।
इस शुभ अवसर पर श्रीमाली ब्राह्मण समाज के गणमान्य बंधुओं के साथ मातृशक्ति, श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर की महिला मण्डल, युवा मंडल उपस्थित होकर भागीदारी निभाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें