महापौर दक्षिण एवं आयुक्त ने बाबा रामदेव मंदिर परिसर का किया दौरा
जोधपुर। मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में आने वाले श्रदालुओं की सुविधओं को लेकर महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने आयुक्त दक्षिण टी शुभ मंगला एवं निगम अधिकारियों के साथ मंगलवार को मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और मंदिर कमेटी के साथ व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने बताया कि मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ की समाधि लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। ऐसी मान्यता है कि रामदेवरा से बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन से पहले श्रद्धालु बाबा बालीनाथ की समाधि के दर्शन करते हैं। ऐसे में यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं। महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए नगर निगम कमेटी पदाधिकारियों के साथ मिलकर चर्चा की गई। इस दौरान उपमहापौर किशन लड्ढा, पार्षद मोहित ओझा, पार्षद अमरलाल वर्गी, उपायुक्त नवीन मीणा, उपायुक्त विक्रम सिंह, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संपत मेघवाल, कार्यालय अधीक्षक सुबोध शंकर व्यास, स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश व्यास सहित निगम अधिकारी, कर्मचारी एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे।
सफाई व लाइट व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
आयुक्त टी शुभ मंगला ने बताया कि मेले के दौरान मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर में साफ सफाई एवं रोड़ लाइट व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाए जाएंगे जो सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। मेले के दौरान तीन पारियों में सफाई की जाएगी साथ ही मंदिर आने जाने वाले मार्ग पर रोड रिपेयरिंग करने, सीवरेज लाइनों की सफाई करने, आवारा पशुओं को पकड़ने के संबंध में भी निगम अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। मेले के दौरान रोड लाइट की भी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें