जेबीआर ग्रुप द्वारा रामसा पीर मेले का विशाल भंडारा शुरू
जे.बी.आर. ग्रुप हट्टडीयो का चौक जोधपुर द्वारा 29 अगस्त से 2 सितम्बर तक 5 दिन विशाल भंडारा, रामसा पीर मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जे.बी.आर. ग्रुप का आठवां विशाल भंडारा हैं। प्रतिवर्ष इस मेले का आयोजन किया जाता हैं जिसमे बाबा के जातरुओ के लिये निशुल्क चाय, नास्ता एवं भोजन सुविधा की जायेगी। साथ ही साथ मेडिकल कैम्प की भी सुविधा होंगी। भंडारा आयोजन के प्रथम दिन एक शाम बाबा के नाम भजन संध्या रात्रि 7:00 बजे आयोजित की जायेगी।
ग्रुप संयोजक ने सभी दानदाताओ एवं धर्म प्रेमियो से अनुरोध किया हैं कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तन-मन-धन से इन्द्रोका रोड आकर इस भण्डारे मे सेवा दे सकते है या किसी प्रकार की खाद्यान सामग्री दे सकते है। ग्रुप के सदस्य आयुष अग्रवाल, रोहित सिंह भाटी, रौनक जोशी, हेमन्त सोनी, विशाल सोनी, हिमांशु चौहान, अर्जुन देवासी, दीपक सिंह, अरुण सोनी, आकाश शर्मा, हरीश कंसारा, गौरव कंसारा, धीरज सोनी, करण हर्ष, गौरव प्रजापत, अंकित सोनी, अनमोल गोयल, अमित सोनी, दीपक सोनी, रिंकू सोनी, मोहित सिंह भाटी, नवीन हर्ष, पवन, मयंक सोनी, शेयांश मोदी, अंकित सोनी, विजय व्यास, जय, जतिन, मनीष, मयंक, अनिल, शुभम राठी, शिवम राठी अनिरूद व्यास, देव सैन आदि सभी सदस्य रात दिन रामसा पीर मेले के लिए जातरुओं की सेवा में लगे हुए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें