789 लोगों ने ज्योतिष परामर्श शिविर का उठाया लाभ

जोधपुर। श्री शीतला माता (कागा तीर्थ) ट्रस्ट और पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर - जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को जोधपुर में आयोजित विशाल निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में 789 लोगों ने विभिन्न ज्योतिष सेवाओं का लाभ उठाते हुए अपनी समस्या का समाधान पाया। लोगों ने बीमारी और कर्ज से मुक्ति, बेटे - बेटी की शादी, मकान निर्माण, अपने करियर और नौकरी, तलाक का फैसला, जायदाद में हिस्सा आदि के बारे में प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। लोगों ने वैदिक जन्म कुंडली, लाल किताब, हस्त रेखा, मस्तिक रेखा, वास्तु शास्त्र, न्यूमेरोलॉजी, रमण, केपी पद्धति आदि विधाओं से अपनी समस्या का ज्योतिषीय परामर्श लिया। 

शीतला माता ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल कच्छवाहा ने बताया कि आम आदमी अपनी कई समस्याओं से ग्रस्त हैं। समाधान के लिए उसे विश्वसनीय ज्योतिषाचार्य नहीं मिल पाता। ऐसे में शीतला माता ट्रस्ट और पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान ने अपने जन-सरोकारों से जुड़े रहने का कर्तव्य पालन किया और लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की। शिविर प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक अनवरत जारी रहा। शिविर में भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास ने 267 लोगों की जन्मकुंडली के माध्यम से ज्योतिषीय समस्याओं का समाधान किया। शिविर में ज्योतिष विज्ञान की विभिन्न  विधाओं के 15 से अधिक विद्वान ज्योतिषाचार्यों ने लोगों की समस्याओं का समाधान दिया। शिविर में जयपुर के अलावा अजमेर, जोधपुर,  उदयपुर,  कोटा, नई दिल्ली, अहमदाबाद, इंदौर, भोपाल, सूरत और मुंबई के ज्योतिषाचार्यों ने अपनी सेवाएं दी।

इससे पहले ट्रस्ट के पदाधिकारी और ज्योतिषाचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित करके शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल कच्छवाहा ने कहा कि ज्योतिष शास्त्र सिर्फ शास्त्र ही नहीं बल्कि पूर्ण विज्ञान है। उन्होंने कहा कि भूतकाल एक सपना होता है जो गुज़र चुका है और भविष्य भी एक सपना है जो हमारे वर्तमान में किए गए कर्मों से जुड़ा है। 

शीतला माता ट्रस्ट के महासचिव देवेश कच्छवाह ने बताया कि विशाल निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी, पंडित अभिषेक जोशी, पंडित डॉ अनीष व्यास, भैरू प्रकाश दाधीच, खींवराज शर्मा, शंकर सिंह राजपुरोहित, सुकांत पांडे, सपना सारस्वत, नितिका शर्मा, नीता शर्मा, संकेत भारद्वाज, नीतू जोशी प्रकाश गौड़, सुरेश दवे, विनोद कानूनगो सहित अन्य ज्योतिषी ने अपनी सेवाएं दी। सभी ज्योतिष विद्वानों ने मिलकर लोगों की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुना और सरल उपाय के माध्यम से समाधान देखकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान की अध्यक्षा रंजीता अनीष व्यास में बताया कि पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान की ओर से जोधपुर की जनता के लिए 15 सितंबर को एक बार फिर विशाल निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर आयोजित कर रहा है। आगामी महीनों में जयपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, भीलवाड़ा, अलवर में निःशुल्क परामर्श ज्योतिष शिविर रखे गए हैं।

श्री शीतला माता (कागा तीर्थ) ट्रस्ट के कार्यालयाधिकारी कुलदीप गहलोत ने बताया कि शिविर के समापन पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों की ओर से सभी ज्योतिषी विद्वानों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। नक्षत्र लोक ज्योतिष शोध संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक जोशी की ओर से सभी विद्वानों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। शिविर में पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी ने सभी विद्वानों और ट्रस्ट के पदाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ज्योतिष आमजन के लिए है और सरल उपाय के माध्यम से जब लोगों को समस्याओं का समाधान मिलता है तो उनका ज्योतिष के प्रति विश्वास बढ़ता है। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान के भविष्यवक्ता पंडित डॉ अनीष व्यास ने कहा कि ज्योतिष डराने के लिए नहीं डर को भगाने का अचूक अस्त्र है और समस्या या परेशानी कितनी भी ताकतवर क्यों ना हो उसका निवारण उससे अधिक ताकतवर होता है। ज्योतिष में समस्याओं का अंतिम पड़ाव है बस समय पर उपाय करने की आवश्यकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम