शहर में 25 अगस्त को होगा विशाल निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर का आयोजन
जोधपुर। श्री शीतला माता (कागा तीर्थ) ट्रस्ट, जोधपुर और पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर-जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 25 अगस्त को जोधपुर में विशाल निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर आयोजित किया जायेगा। निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में वैदिक जन्म कुंडली, लाल किताब, हस्त रेखा, मस्तिष्क रेखा, वास्तु, अंकगणित, केपी पद्धति और मंत्र ज्योतिष आदि विधाओं से ज्योतिषीय परामर्श दिया जायेगा।
शीतला माता ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल कच्छवाह ने बताया कि रविवार 25 अगस्त को नागोरी गेट के बाहर स्थित शीतला माता का मंदिर कागा में सुबह 10:00 से 2:00 तक विशाल निशुल्क ज्योतिष परामर्श आयोजित किया जा रहा है। जिसमें वैदिक, जन्मकुंडली, हस्त रेखा, मस्तिष्क रेखा, वास्तु, अंकगणित, टैरो कार्ड, लाल किताब, केपी और मंत्र ज्योतिष चिकित्सा सहित अन्य विधाओं के विद्वान ज्योतिषाचार्य लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। ज्योतिष परामर्श शिविर में पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर-जोधपुर के भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास जन्मकुंडली के माध्यम से लोगों की ज्योतिषीय समस्याओं का समाधान करेंगे।
शीतला माता ट्रस्ट के महासचिव देवेश कच्छवाह ने बताया कि विशाल निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में 15 से अधिक विद्वान, ज्योतिषाचार्य अपनी सेवाएं देंगे। इसमें पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी, पंडित अभिषेक जोशी, पंडित डॉ. अनीष व्यास, भैरू प्रकाश दाधीच, खींवराज शर्मा, शंकर सिंह राजपुरोहित, सुकांत पांडे, सपना सारस्वत, नितिका शर्मा, शिवानी गौतम, नीता शर्मा, साकेत भारद्वाज, नीतू जोशी, प्रकाश गौड़, विनोद कानूनगो सहित अन्य ज्योतिषी अपनी सेवाएं देंगे। निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में जोधपुर के अलावा जयपुर, उदयपुर, कोटा, नई दिल्ली, अहमदाबाद, इंदौर, भोपाल, सूरत व मुंबई के विद्वान ज्योतिषाचार्य अपनी सेवाएं देंगे।
यह ख़बर भी पढ़े
https://www.swarnadeepreporter.live/2024/08/blog-post_17.html?m=1
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान की अध्यक्षा रंजीता अनीष व्यास ने बताया कि ज्योतिष पर आमजन का विश्वास बना रहे, इसी उद्देश्य से पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान प्रत्येक माह में विभिन्न शहरों में दो निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर आयोजित कर रहा है। 11 अगस्त को अजमेर के पश्चात, अब 25 अगस्त को जोधपुर में विशाल निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर आयोजित किया जायेगा। आगामी महीनों में जयपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, भीलवाड़ा व अलवर में निःशुल्क परामर्श ज्योतिष शिविर रखे गए हैं।
श्री शीतला माता (कागा तीर्थ) ट्रस्ट के कार्यालयाधिकारी कुलदीप गहलोत ने बताया कि 25 अगस्त को आयोजित नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक मोबाइल नंबर 8239987201 पर करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम, जन्मतिथि, जन्म स्थान और जन्म समय बताएं। जिनके पास जन्मतिथि या जन्म स्थान नहीं है। वे हस्तरेखा, टैरो कार्ड और प्रश्न कुंडली के माध्यम से अपना भाग्य जान सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें