जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की भव्य तिरंगा बाइक रैली 15 अगस्त को

जोधपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाने जा रहा है। जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कच्छवाहा ने सभी फोटोग्राफर्स भाइयों से निवेदन किया है कि 15 अगस्त 2024 को दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी फोटोग्राफर्स भाइयों से समय पर आने की अपील की।

जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के सचिव प्रवीण शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त को बरकततुल्लाह खान स्टेडियम, मैन गेट के सामने से दोपहर 12:00 से भव्य तिरंगा बाइक रैली रवाना होकर जलजोग चौराहा, सरदारपुरा 'सी' रोड, गोल बिल्डिंग, जालोरी गेट व सोजती गेट होते हुए पावटा स्थित महावीर उद्यान पर आकर संपन्न होगी।

जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह भाटी ने सभी फोटोग्राफर्स साथियों से अपील कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर शांतिपूर्ण एवं अनुशासित रूप से साथ रहकर इस आयोजन को सफल बनाएं और स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की अलख जगाएं एवं जोधपुर शहर को जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की एकता का परिचय दें।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सभी फोटोग्राफर्स हेलमेट या साफा एवं व्हाइट शर्ट पहन कर आए और ज्यादा से ज्यादा दुपहिया वाहन (बाइक) लेकर ही पधारे व इस भव्य आयोजन को सफल बनायें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम