जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की भव्य तिरंगा बाइक रैली 15 अगस्त को
जोधपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाने जा रहा है। जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कच्छवाहा ने सभी फोटोग्राफर्स भाइयों से निवेदन किया है कि 15 अगस्त 2024 को दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी फोटोग्राफर्स भाइयों से समय पर आने की अपील की।
जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के सचिव प्रवीण शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त को बरकततुल्लाह खान स्टेडियम, मैन गेट के सामने से दोपहर 12:00 से भव्य तिरंगा बाइक रैली रवाना होकर जलजोग चौराहा, सरदारपुरा 'सी' रोड, गोल बिल्डिंग, जालोरी गेट व सोजती गेट होते हुए पावटा स्थित महावीर उद्यान पर आकर संपन्न होगी।
जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह भाटी ने सभी फोटोग्राफर्स साथियों से अपील कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर शांतिपूर्ण एवं अनुशासित रूप से साथ रहकर इस आयोजन को सफल बनाएं और स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की अलख जगाएं एवं जोधपुर शहर को जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की एकता का परिचय दें।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सभी फोटोग्राफर्स हेलमेट या साफा एवं व्हाइट शर्ट पहन कर आए और ज्यादा से ज्यादा दुपहिया वाहन (बाइक) लेकर ही पधारे व इस भव्य आयोजन को सफल बनायें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें