महिला उद्यमिता प्रोत्साहन स्वयंसिद्धा मेले का उद्घाटन समारोह 11 अगस्त को
जोधपुर। लघु उद्योग भारती महिला इकाई जोधपुर, महानगर द्वारा एकदिवसीय स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला व प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 11 अगस्त 2024 रविवार को लघु उद्योग भारती भवन सभागार, न्यू पॉवर हाउस के पीछे जोधपुर में किया जा रहा है।
महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला स्वयंसिद्धा में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने व उनके उत्पादों को नया प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिये विभिन्न हस्तनिमित्त उत्पादों, हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद, इमिटेशन ज्वैलरी, राखियों एवं घरेलू उद्योगों से निमित्त विभिन्न उत्पादों की स्टॉलें लगायी जायेगी।
महिला इकाई की अध्यक्ष, मोना हरवानी ने बताया कि
एकदिवसीय स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला व प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 11 अगस्त 2024, रविवार को प्रातः 10:30 बजे से, लघु उद्योग भारती भवन, नया बिजलीघर, रीको रेस्ट हाउस, डीजल शेड, जोधपुर में आयोजित होगा। हरवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, आदरणीय श्री गौरव अग्रवाल (जिला कलेक्टर, जोधपुर) होंगे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता, आदरणीय श्री घनश्याम ओझा (अखिल भारतीय अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती) करेंगे। विशिष्ट अतिथि आदरणीया श्रीमती नौनंद कवर, आदरणीय श्री महावीर चौपड़ा (जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती) आदरणीया सुनिता जी पंकज (अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, जोधपुर) उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर मोना हरवानी (अध्यक्ष), इन्दुबाला अग्रवाल (उपाध्यक्ष), कंचन लोहिया (सचिव), इन्दु चौपडा (सहसचिव), नलिनी बंसल (सहसचिव), शिल्पा अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) एवं लघु उद्योग भारती, महिला इकाई के समस्त कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित रहेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें