परोपकार संस्था द्वारा 101 पौधों का किया पौधा रोपण
जोधपुर। परोपकार संस्था द्वारा श्रावण उत्सव के तहत बी. एस. एफ. ट्रेनिंग सेंटर, दईजर में 101 पौधों का पौधा रोपण किया गया।
सेन्टर प्रभारी अशोक के साथ परोपकार संस्था के अध्यक्ष कमल ठाकुर, सचिव विधुशेखर दवे, कोषाध्यक्ष व अध्यक्ष महामंदिर समाज कैलाश श्रीमाली, दुष्यंत जोशी, ललित शर्मा पूर्व डायरेक्टर जोधपुर रेलवे स्टेशन, भामाशाह सत्यनारायण बोहरा (सत्तु भाई ), ओमप्रकाश दवे, माधव जोशी, नरेन्द्र त्रिवेदी श्रीमती राजकुमारी दवे आदि संस्थान सदस्य सहभागी रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें