संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट प्रक्रिया बंद, अब आगे क्या ?

चित्र
जयपुर । राजस्थान में परिवहन विभाग की ओर से वाहनों में लगवाई जा रही हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट (एचएसआरपी) पर विभाग के ही परिवहन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सवाल खड़े कर दिए हैं। बैरवा ने परिवहन विभाग की एसीएस को पत्र लिखकर वाहनों में नम्बर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया को बंद करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कहा है कि जिन वाहनों की बुकिंग हो चुकी है, उनकी आगामी पांच दिन में अधिक से अधिक वाहनों में नम्बर प्लेट लगाकर प्रक्रिया को बन्द कर दिया जाए। इसी के साथ जिन वाहन मालिकों ने स्लॉट ले रखे हैं और नम्बर प्लेट नहीं लगी है, उनके बुकिंग का भुगतान वापस किया जाए। मंत्री बैरवा ने नए सिरे से विभाग स्तर पर वाहनों में नम्बर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं, आदेश की अवहेलना करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करने के लिए कहा है। इसीलिए बन्द करने के दिए निर्देश बैरवा ने पत्र में कहा है कि वर्तमान में परिवहन विभाग सियाम पोर्टल के जरिए वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवा रहा है। सियाम राष्ट्रीय स्तर का पोर्टल है, जिसका इस्तेमाल हाई सिक्योरिटी नं...

01 सितंबर से कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव

चित्र
दिल्ली । जो Google, Aadhaar और UPI  मोबाइल सेवाओं को प्रभावित करेंगे। इन बदलावों का उद्देश्य आपके डिजिटल और फाइनेंसियल लेन-देन को और अधिक सुरक्षित और आसान बनाना है। गूगल प्ले स्टोर से कम गुणवत्ता वाले ऐप्स हटाए जाएंगे। आधार कार्ड अपडेट की डेडलाइन बढ़ा दी गई है और UPI तथा RuPay कार्ड से जुड़े नए नियम लागू होंगे। इन नए नियमों से आपकी प्राइवेसी, सुरक्षा और फाइनेंसियल लेन-देन पर असर पड़ेगा। इस ब्लॉग में हम विस्तार से जानेंगे कि ये बदलाव आपके लिए क्या मायने रखते हैं और कैसे आप इनसे संबंधित सेवाओं का बेहतर उपयोग कर सकते हैं। Google Play Store से Apps की छुट्टी  (गूगल की नई पॉलिसी) गूगल ने 1 सितंबर से अपनी प्ले स्टोर पॉलिसी में बदलाव किया है। इसके तहत गूगल प्ले स्टोर से कई कम गुणवत्ता वाले ऐप्स को हटा देगा। गूगल का कहना है कि ये ऐप्स मैलवेयर सोर्स हो सकते हैं और यूजर्स की सुरक्षा को खतरे में डाल सकते हैं। इस कदम का उद्देश्य एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी को बेहतर बनाना है। आधार कार्ड अपडेट की डेडलाइन बढ़ी (UIDAI का नया अपडेट) आधार कार्ड अपडेट के लिए UIDAI ने डेडला...

दो से ज्यादा बच्चों वाले कर्मचारियों के प्रमोशन पर रोक

चित्र
जयपुर । दो से ज्यादा बच्चों वाले राज्य कर्मचारियों को प्रमोशन देने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के उस आदेश पर अंतरिम रोक लगाई है, जिसमें सरकार इन कर्मचारियों को बैक डेट से प्रमोशन दे रही थी। जस्टिस पंकज भंडारी और जस्टिस विनोद कुमार भारवानी की खंडपीठ ने यह आदेश संतोष कुमार और अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिए। इस आदेश से हजारों कर्मचारी प्रभावित होंगे। याचिकाओं में कहा गया था कि सरकार 16 मार्च 2023 की अधिसूचना से उन कर्मचारियों को बैक डेट से पदोन्नति दे रही है, जिनके दो से ज्यादा बच्चे होने के कारण 5 साल या 3 साल के लिए प्रमोशन रोके गए थे। इन कर्मचारियों को बैक डेट से प्रमोशन देने पर हमारी वरिष्ठता सूची में बदलाव आ गया है। हम वरिष्ठता सूची में नीचे चले गए हैं, जिससे हमारी पदोन्नति प्रभावित हो रही है। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद राज्य सरकार की अधिसूचना पर अंतरिम रोक लगा दी रिव्यू डीपीसी करके दिया जा रहा था प्रमोशन याचिकाकर्ताओं के वकील शोभित तिवाड़ी ने बताया कि साल 2001 में राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके 1 जून 2002 के बाद तीसरा बच्चा पैदा होने पर सरकारी ...

महापौर दक्षिण एवं आयुक्त ने बाबा रामदेव मंदिर परिसर का किया दौरा

चित्र
जोधपुर । मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में आने वाले श्रदालुओं की सुविधओं को लेकर महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने आयुक्त दक्षिण टी शुभ मंगला एवं निगम अधिकारियों के साथ मंगलवार को मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और मंदिर कमेटी के साथ व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने बताया कि मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ की समाधि लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। ऐसी मान्यता है कि रामदेवरा से बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन से पहले श्रद्धालु बाबा बालीनाथ की समाधि के दर्शन करते हैं। ऐसे में यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं। महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए नगर निगम कमेटी पदाधिकारियों के साथ मिलकर चर्चा की गई। इस दौरान उपमहापौर किशन लड्ढा, पार्षद मोहित ओझा, पार्षद अमरलाल वर्गी, उपायुक्त नवीन मीणा, उपायुक्त विक्रम सिंह, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संपत मेघवाल, कार्यालय अधीक्षक सुबोध शंकर व्यास, स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश व्यास सहित निगम अधिकारी, कर्मचारी एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे। सफाई व लाइट व्यवस्था को लेकर दि...

भीतरी शहर में महिला शाखा का शुभारंभ

चित्र
जोधपुर ।  गुरुवार को  चांदपोल के गौर मैदान क्षेत्र में नगर प्रमुख आरती श्रीमाली द्वारा शाखा का शुभारंभ किया गया। इसमें 40 से 80 वर्ष तक की महिलाओं एवं वृद्धाओं ने भाग लिया। सभी ऊर्जा एवं जोश से भरी हुई थीं। कार्यक्रम का नेतृत्व मातृ शक्ति की इंदुबाला शर्मा ने किया। पहले दिन अभ्यास से शुरुआत हुई। मातृ शक्ति की ऊर्जा देखने लायक थी। वृद्ध महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सेदारी निभाई और बच्चों ने शाखा के कुछ नियमों को अच्छे से सीखा।  महिला शाखा  वर्ग निर्धारित समय पर शाम 5:30 से 6:30 बजे तक लगेगी। इसमें किसी भी उम्र की युवतियों एवं महिलाओं का स्वागत है और श्रीमाली ने कहा है कि चांदपोल क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं एवं युवतियां आकर भाग लें। हम सब मिलकर एक अच्छे देश के निर्माण में अपनी भागीदारी दें ।  ये युवतियां हमारा भविष्य हैं और आने वाले समय का निर्माण करने वाली देश निर्माता हैं। आरती  श्रीमाली ने बताया कि हमारा उद्देश्य इन युवतियों में अच्छे गुण पैदा करना और महिलाओं को जागरूक करना है तथा नियमित रूप से शाखा में आ...

जेबीआर ग्रुप द्वारा रामसा पीर मेले का विशाल भंडारा शुरू

चित्र
जे.बी.आर. ग्रुप हट्टडीयो का चौक जोधपुर द्वारा 29 अगस्त से 2 सितम्बर तक 5 दिन विशाल भंडारा, रामसा पीर मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जे.बी.आर. ग्रुप का आठवां विशाल भंडारा हैं। प्रतिवर्ष इस मेले का आयोजन किया जाता हैं जिसमे बाबा के जातरुओ के लिये निशुल्क चाय, नास्ता एवं भोजन सुविधा की जायेगी। साथ ही साथ मेडिकल कैम्प की भी सुविधा होंगी। भंडारा आयोजन के प्रथम दिन एक शाम बाबा के नाम  भजन संध्या रात्रि 7:00 बजे आयोजित की जायेगी।  ग्रुप संयोजक ने सभी दानदाताओ एवं धर्म प्रेमियो से अनुरोध किया हैं कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तन-मन-धन से इन्द्रोका रोड आकर इस भण्डारे मे सेवा दे सकते है या किसी प्रकार की खाद्यान सामग्री दे सकते है। ग्रुप के सदस्य आयुष अग्रवाल, रोहित सिंह भाटी, रौनक जोशी, हेमन्त सोनी, विशाल सोनी, हिमांशु चौहान, अर्जुन देवासी, दीपक सिंह, अरुण सोनी, आकाश शर्मा, हरीश कंसारा, गौरव कंसारा, धीरज सोनी, करण हर्ष, गौरव प्रजापत, अंकित सोनी,  अनमोल गोयल, अमित सोनी, दीपक सोनी, रिंकू सोनी, मोहित सिंह भाटी, नवीन हर्ष, पवन, मयंक सोनी, शेयांश मोदी, अंकित सोन...

नारी शक्ति का सम्मान व सुरक्षा थीम पर आयोजित किया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

चित्र
जोधपुर । उम्मेद अस्पताल में कृष्ण जन्मोउत्सव समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है। अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अफजल हकीम ने बताया कि अस्पताल में अस्पताल की महिला कार्मिकों के द्वारा बनाई गई झांकी का प्रदर्शन तीन दिन से किया जा रहा है। आज सुबह नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया उसके पश्चात अस्पताल कार्मिकों के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, नृत्य एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया। इस बार के कार्यक्रम मुख्य थीम नारी का सम्मान व सुरक्षा पर आधारित रहे।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर बी. एस. जोधा सपत्नी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लव-कुश शिशु ग्रह के संचालक राजेंद्र परिहार भी बच्चों सहित उपस्थिति रहे।  कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक से प्रारंभ किया गया जिसमें महाभारत काल के द्रोपदी के चीर हरण से आधुनिक समय में स्त्री के मान सम्मान को किस तरह से लज्जित किया जा रहा है, दर्शाया गया और बताया गया कि जब-जब नारी को लज्जित किया जाएगा। नारी की असुरक्षा होगी तो भगवान श्रीकृष्ण किसी भी रुप में अवतरित होकर नारी के समान की रक्षा करेंगे। ...

श्रीनवकार जैन सेवा संघ ने गौवंश हितार्थ मेडिकल दवाईयां की भेंट

चित्र
जोधपुर । श्री नवकार जैन सेवा संघ के तत्वावधान में विभिन्न सेवाभावी लाभार्थी परिवारों द्धारा जीवों एवं गौ वंश जीवदया के साथ साथ मानव सेवा का अनुठा लाभ लिया जा रहा है। संघ के प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि मानव सेवा व जीवदया भावना के उद्देश्य को लेकर संघ अध्यक्ष महावीर चंद सांखला के नेतृत्व में टीम द्वारा  विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय जोधपुर की चिकित्सा सेवाओं से प्रभावित होकर पीड़ित बीमार दुर्घटनाग्रस्त गौ वंश हितार्थ के तहत करीब एक लाख साठ हजार  रुपये की मेडिकल दवाईयां भेंट कर गौवंश का आर्शिवाद लिया गया। इस अवसर पर विश्व स्तरीय चिकित्सालय ट्रस्टीगणों द्धारा अनुठी सेवा कार्यो हेतु संघ के पदाधिकारियों की अनुमोदना करते अभिनंदन किया गया। सांखला व विनायकिया ने सभी का आभार जताया।

राज्यपाल श्री बागडे ने मेहरानगढ़ दुर्ग देखा, कहा इतिहास की अनुपम सौगात

चित्र
जोधपुर । माननीय  राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे सोमवार को जोधपुर प्रवास के दौरान विश्व प्रसिद्ध मेहरानगढ़ दुर्ग पहुंचे। उन्होंने मेहरानगढ़ के स्थापत्य और शिल्प सौंदर्य की सराहना की। वहां पहुंचने पर उनका "केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देस…" की धुन के साथ स्वागत किया गया।  मेहरानगढ़ से उन्होंने जोधपुर के विहंगम दृश्य को निहारा और वहां के संग्रहालय को भी देखा। उन्होेने दुर्ग के सौंदर्य को अनुपम बताते हुए कहा कि इतिहास की यह महती सौगात है।

पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने किया महिला पुलिस बैरक और कैंटीन का उद्घाटन

चित्र
जोधपुर । राजस्थान पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने अपने जोधपुर प्रवास के दौरान पुलिस लाइन परिसर में महिला पुलिस बैरेक और महिला पुलिस कैंटीन का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान उनकी जोधपुर की वह पुरानी यादें भी ताजा हो गई जब वे यहां पर पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त थे। उसके बाद जोधपुर में उनकी कोई पोस्टिंग नहीं हो पाई, इसलिए बरसों बाद जब पुलिस महानिदेशक के रूप में पहुंचे तो पुलिस लाइन परिसर को देखकर अपनी कुछ यादों को साझा किया। इस दौरान वहां पर कुंती देवड़ा, पूर्व विधायक मनीषा पवार के अलावा पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह सहित पुलिस महकमे के अधिकारी और समाजसेवी श्याम कुंभट, निर्मल गहलोत, महेंद्र सिंह राठौड़ और जितेंद्र लोढ़ाभी मौजूद रहे। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि समाजसेवियों के सहयोग से पुलिस लाइन परिसर में इस तरह के नवाचार होने से पुलिस के जवानों और अधिकारियों का हौसला भी मजबूत होता है और यह महसूस होता है कि 24 घंटे काम करने वाली पुलिस के साथ समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा भी खड़ा है। महिला कैंटीन और महिला बैरेक के उद्घाटन का जिक्...

789 लोगों ने ज्योतिष परामर्श शिविर का उठाया लाभ

चित्र
जोधपुर । श्री शीतला माता (कागा तीर्थ) ट्रस्ट और पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर - जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को जोधपुर में आयोजित विशाल निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में 789 लोगों ने विभिन्न ज्योतिष सेवाओं का लाभ उठाते हुए अपनी समस्या का समाधान पाया। लोगों ने बीमारी और कर्ज से मुक्ति, बेटे - बेटी की शादी, मकान निर्माण, अपने करियर और नौकरी, तलाक का फैसला, जायदाद में हिस्सा आदि के बारे में प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। लोगों ने वैदिक जन्म कुंडली, लाल किताब, हस्त रेखा, मस्तिक रेखा, वास्तु शास्त्र, न्यूमेरोलॉजी, रमण, केपी पद्धति आदि विधाओं से अपनी समस्या का ज्योतिषीय परामर्श लिया।  शीतला माता ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल कच्छवाहा ने बताया कि आम आदमी अपनी कई समस्याओं से ग्रस्त हैं। समाधान के लिए उसे विश्वसनीय ज्योतिषाचार्य नहीं मिल पाता। ऐसे में शीतला माता ट्रस्ट और पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान ने अपने जन-सरोकारों से जुड़े रहने का कर्तव्य पालन किया और लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की। शिविर प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक अनवरत जारी रहा। शिविर में भविष्यवक्ता एवं कुंडली व...

जिला कलेक्टर पीड़ित बालिका को देखने पहुंचे उम्मेद अस्पताल

चित्र
जोधपुर । जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल शुक्रवार को पाल रोड पर हुए दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को देखने के लिये उम्मेद अस्पताल पहुंचे। जिला कलेक्टर ने अस्पताल अधीक्षक डाॅ. अफज़ल हाकिम सहित अन्य चिकित्साधिकारियों से बच्ची की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वहा उपस्थित सभी चिकित्साधिकारियों को बच्ची का बेहतर उपचार करने एवं हर संभव मदद करने के लिए निर्देशित किया। जिला कलक्टर श्री अग्रवाल ने चिकित्साधिकारियों सहित अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बच्ची के स्वास्थ्य एवं भविष्य को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बच्ची के अभिभावक को बच्ची की पढ़ाई, हर प्रकार से सुरक्षा और सहायता का भरोसा दिलाया। साथ ही, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल अधिकारिता विभाग सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा जिला कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उम्मेद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था में लगे कार्मिकों और चिकित्सा अधिकारियों से अस्पताल की सुरक्षा को कैसे और बेहतर किया जा सकता है आदि अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की। एवं संब...

राजस्थान में एक सप्ताह के लिए फिर मानसून सक्रिय, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

चित्र
जयपुर । मानसून ट्रफ लाइन ने एक बार फिर दिशा बदल ली है। ऐसे में राजस्थान में फिर मानसून एक्टिव होने के साथ ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। पूर्वी राजस्थान में आज से एक सप्ताह तक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिनमें से 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटे में जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश हुई। चित्तौड़गढ़ में एक घंटे में सवा इंच से ज्यादा बारिश हुई। वहीं, वागन बांध पर ढाई इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। बारां के शाहाबाद के उपरी क्षेत्र में करीब एक घंटे हुए अच्छी बरसात के चलते कुनू नदी में पानी की आवक हुई। राजधानी जयपुर में दोपहर को करीब एक घंटे तक बारिश हुई। मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा उत्तरी बांग्लादेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इससे मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से राजस्थान में गुरुवार से एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह...

जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र में ड्रोन एवं फ्लाईंग ऑबजेक्ट पर रोक

चित्र
जोधपुर । पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र में आगामी दिनों में होने वाली वीवीआईपी विजिट व वायुसेना स्टेशन जोधपुर में बहुपक्षीय अंतर्राष्ट्रीय अभ्यास ‘तरंग शक्ति- 2024 ’ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र में ड्रोन एवं किसी प्रकार के फ्लाईंग ऑबजेक्ट का संचालन, उपयोग पर रोक संबंधी निषेधाज्ञा आदेश जारी किए है।  आदेश के तहत कोई भी व्यक्ति बिना पूर्व अनुमति के जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र में ड्रोन एवं किसी प्रकार के फ्लाईंग ऑबजेक्ट का संचालन, उपयोग नहीं करेगा। जोधपुर आयुक्तालय के सम्पूर्ण क्षेत्र में ड्रोन एवं किसी प्रकार के फ्लाईंग ऑबजेक्ट का संचालन व उपयोग करने से पूर्व सक्षम प्राधिकारी से अनुमति लेनी होगी।  यह आदेश 23 अगस्त 2024 को सांय 5 बजे से 21 सितंबर 2024 को सांय 5 बजे तक या इससे पूर्व निरस्त किये जाने पर उस दिनांक तक प्रभावशील रहेगा। इस आदेश की अवहेलना या उल्लघंन करने वाले व्यक्ति या संचालन, प्रबन्धन करने वाले व्यक्त...

चित्रेश बोहरा बने काया पलट जन सेवा समिति शहर के मीडिया प्रभारी

चित्र
जोधपुर । श्री काया पलट जन सेवा समिति जोधपुर महानगर  की मीटिंग सिवांची गेट स्थित कार्यालय में आयोजित की गई प्रदेश अध्यक्ष आनंद दवे ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए चित्रेश बोहरा को श्री काया पलट का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया और उन्हें दो सह-मीडिया प्रभारी बनाने के निर्देश दिये। चित्रेश श्री काया पलट जन सेवा समिति के कार्यो की रिपोर्ट हर महीने समिति को पेश करेंगे। इस अवसर पर विशाल वैष्णव, नवीन सैन, जय किशन, सुमित चौहान,  विक्रम सिंह, नंदू चौहान, जयेश चौहान, जितेंद्र दवे व गुमान जानी आदि सभी समिति के सदस्य उपस्थित थे। 

पुलिस निरीक्षक अमित सियाग का अकस्मात निधन

चित्र
जोधपुर । हंसमुख, सरल स्वभाव, सदैव जरुरतमंदो की मदद के लिए तैयार रहने वाले शहर के साहसी, जाबांज और होनहार पुलिस निरीक्षक अमित सिहाग का मंगलवार को हृदयघात से आकस्मिक निधन हो गया। डी.पी.एस. सर्कल के पास स्थित उनके मकान में मंगलवार शाम को उन्हें हृदयाघात (हार्टअटैक) आया था। तत्काल उन्हें एम्बुलेंस से पाल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल ले जाते समय, बीच रास्ते में, अशोक उद्यान के पास ही, उन्होंने अंतिम सांस ली। निजी अस्पताल ले जाने के पश्चात डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित किया।  अमित सिहाग जोधपुर शहर के दबंग पुलिस अधिकारी रहे थे। वे उदयमंदिर, शास्त्रीनगर व कुड़ी भगतासनी जैसे कई महत्वपूर्ण थानों में थानाधिकारी रह चुके हैं। अमित सिहाग बहुत ही सरल स्वभाव व मृदुलभाषी थे। वे अपने मित्रों तथा अपने परिचितों को ' भाई जी ' के नाम से ही संबोधित करते थे। गौरतलब है कि हत्या के मामलों में उत्कृष्ट अनुसंधान करने के लिये केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उन्हें पदक से सम्मानित भी किया गया था। इससे पूर्व भी कई पुलिस पदक से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। मूलतः चूरू जिले...

शहर में 25 अगस्त को होगा विशाल निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर का आयोजन

चित्र
जोधपुर । श्री शीतला माता (कागा तीर्थ) ट्रस्ट, जोधपुर और पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर-जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 25 अगस्त को जोधपुर में विशाल निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर आयोजित किया जायेगा। निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में वैदिक जन्म कुंडली, लाल किताब, हस्त रेखा, मस्तिष्क रेखा, वास्तु, अंकगणित, केपी पद्धति और मंत्र ज्योतिष आदि विधाओं से ज्योतिषीय परामर्श दिया जायेगा।  शीतला माता ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल कच्छवाह ने बताया कि रविवार 25 अगस्त को नागोरी गेट के बाहर स्थित शीतला माता का मंदिर कागा में सुबह 10:00 से 2:00 तक विशाल निशुल्क ज्योतिष परामर्श आयोजित किया जा रहा है। जिसमें वैदिक, जन्मकुंडली, हस्त रेखा, मस्तिष्क रेखा, वास्तु, अंकगणित, टैरो कार्ड, लाल किताब, केपी और मंत्र ज्योतिष चिकित्सा सहित अन्य विधाओं के विद्वान ज्योतिषाचार्य लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। ज्योतिष परामर्श शिविर में पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर-जोधपुर के भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास जन्मकुंडली के माध्यम से लोगों की ज्योतिषीय समस्याओं का समाधान करेंगे। शीत...

बाबा रामदेव के जातरुओं की सेवार्थ सेवा शिविर का आयोजन, शिविर की तैयारियां जोर-शोर से शुरू

चित्र
जोधपुर । मानव मात्र की सेवा को समर्पित हिंदू सेवा मंडल की ओर से बाबा रामदेव के जातरुओं की सेवार्थ सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शिविर संयोजक राकेश गौड़, मदन सैन व दिनेश रामावत ने बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 3 सितंबर से 14 सितंबर तक बाबा रामदेव मेला शिविर 2024 का आयोजन किया जाएगा। शिविर में प्रतिदिन हजारों जातरुओं को टेबल-कुर्सी पर बैठाकर निशुल्क भोजन करवाया जाएगा। साथ ही जातरुओं की सेवार्थ चिकित्सा शिविर भी आयोजित होगा। शिविर संबंधी पेम्पलेट का विमोचन समाजसेवी व उद्योगपति जे.एम. जोशी व समाजसेवी सुनीता जोशी ने किया। इस दौरान उन्होंने हिंदू सेवा मंडल के सेवा कार्यों की सराहना की। साथ ही शिविर व सिवांची गेट स्वर्गाश्रम में हरसंभव सहयोग देने का वादा किया। इस मौके पर प्रधान महेश कुमार जाजड़ा, प्रधानमंत्री विष्णुचंद प्रजापति, उपाध्यक्ष भैरुप्रकाश दाधीच, प्रेमराज खींवसरा, हेमेंद्र जाजड़ा, सत्यनारायण जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। इससे पूर्व मंडल पदाधिकारियों ने जी.एम. जोशी व सुनीता जोशी का भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट कर शॉल ...

जेपीए की भव्य तिरंगा बाइक रैली सफलता पूर्वक संपन्न

चित्र
जोधपुर । स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित भव्य तिरंगा बाइक रैली को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी सम्मानित सदस्यों का हृदय की गहराइयों से कोटि-कोटि आभार। जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कच्छावाहा ने सभी फोटोग्राफर्स भाइयों का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बारिश के बावजूद इतनी विशाल संख्या में फोटोग्राफर्स भाइयों ने आकर, जो प्यार जताया है, उसे भविष्य में भी बनाएं रखने की अपील की एवं सभी फोटोग्राफर्स भाइयों का आभार जताया। ये ख़बर भी पढ़े... जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की भव्य तिरंगा बाइक रैली 15 अगस्त को | https://www.swarnadeepreporter.live/2024/08/15.html जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह भाटी ने कहा कि समस्त फोटोग्राफर्स मेरे भाई, मेरे पिता तुल्य एवं मेरे युवा साथी है। आज स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित भव्य तिरंगा वाहन रैली को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए (भारी बारिश के बावजूद) पधारे हुए, सभी सम्मानित सदस्यों का हृदय की गहराइयों से कोटि कोटि आभार व्यक्त करता हूं।

रेणू ने अपनी कला से दिया देश भक्ति का संदेश

चित्र
जोधपुर । शहर के राजबाग, सूरसागर क्षेत्र में रहने वाली मेहंदी कलाकार रेणु भदरार ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष थीम मेहंदी डिजाइन बनाकर लोगों में देश भक्ति का संदेश दिया हैं। रेणू भदरार ने यह थीम मेहंदी लघु उद्योग भारती की अध्यक्ष मोना हरवानी, हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट की अध्यक्ष पूनम पोहानी, शिक्षिका कांता परिहार व स्टूडेंट सुशीला के हाथों पर स्वतंत्रता दिवस थीम पर आधारित मेहंदी डिजाइन बनाकर देश भक्ति का संदेश दिया है। जिसमें भदरार ने इस बार की थीम हर घर तिरंगा, भारत माता, तिरंगा, देश के वीर जवानों के चित्र व स्लोगन लिखे हैं।  78वें स्वतंत्रता दिवस पर विशेष थीम मेहंदी डिजाइन गौरतलब है कि मेहंदी कलाकार रेणु भदरार करीब चार सालों से विशेष त्यौहार, विशेष दिवस व जागरूकता संदेश देने वाले थीम पर हाथों में मेहंदी डिजाइन बनाकर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास करती हैं। स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस के साथ ही कोरोनाकाल में भी रेणू ने मेहंदी के जरिए सकारात्मक संदेश दिया तथा कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई की थी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर युवाओं में उत्साह के सा...

जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की भव्य तिरंगा बाइक रैली 15 अगस्त को

चित्र
जोधपुर । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाने जा रहा है। जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कच्छवाहा ने सभी फोटोग्राफर्स भाइयों से निवेदन किया है कि 15 अगस्त 2024 को दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक भव्य   तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी फोटोग्राफर्स भाइयों से समय पर आने की अपील की। जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के सचिव प्रवीण शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त को बरकततुल्लाह खान स्टेडियम, मैन गेट के सामने से दोपहर 12:00 से  भव्य   तिरंगा बाइक रैली  रवाना होकर जलजोग चौराहा, सरदारपुरा 'सी' रोड, गोल बिल्डिंग, जालोरी गेट व सोजती गेट होते हुए पावटा स्थित महावीर उद्यान पर आकर संपन्न होगी। जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह भाटी ने सभी फोटोग्राफर्स साथियों से अपील कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर शांतिपूर्ण एवं अनुशासित रूप से साथ रहकर इस आयोजन को सफल बनाएं और स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति ...

श्री माध्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर में श्रीमाली ब्राह्मणों द्वारा गुंजायमान किया जय शिव ओंकारा

चित्र
जोधपुर । हर वर्ष की भांति इस वर्ष ब्रह्मपुरी स्थित श्री माध्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सावन महोत्सव के अंतर्गत प्रातः 11 बजे पूर्ण विधि विधान से गणपति पूजन के बाद लघु रुद्राभिषेक श्रीमाली ब्राह्मणों द्वारा किया गया। विक्रान्त दवे व अनिल दवे ने बताया कि दण्डिस्वामी सोमेश्वर आश्रम महाराज द्वारा लघुरुद्राभिषेक का शुभारंभ करवाया गया। पं. बिहारीलाल शर्मा, पं. सत्यनारायण दवे, पं. विरेन्द्रराज जोशी,  पं. राजेश जोशी, पं. अरुण व्यास, पं. प्रफुल्ल दवे, पं. सुनिल ओझा, पं. जितेन्द्र घोष, पं. अश्विनी ओझा, पं. मनीष ओझा, पं. मनीष जोशी, पं. आशीष जोशी, पं. आशीष दवे, पं. अश्विनी दवे, पं. नक्षत्र दवे, पं. विशाल दवे, पं. अनन्त कुमार दवे, पं. जाग्रत राज जोशी इत्यादि ने शिव भक्तों को रुद्राभिषेक करवाया। इस शुभ अवसर पर  समाजसेवी सत्यनारायण बोहरा (सत्तु भाई) एवं मुकेश दवे एयरफोर्स ने सभी का दुपट्टा ओढ़ाकर, मोतियों की माला पहनाकर, बैग भेंट किए। इसी कड़ी में एडवोकेट मंजुल श्रीमाली का सरकारी अधिवक्ता बनने पर स्वागत किया गया। पंडित विकास दवे व पं. चिराग दवे ने बताया कि सावन महोत्सव के अ...

महिला प्रोत्साहन उद्यमिता स्वयंसिद्धा मेला संपन्न

चित्र
जोधपुर । लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा आयोजित महिला प्रोत्साहन उद्यमिता स्वयंसिद्धा मेले को महिलाओं की प्रतिभाओं को सामने लाने का सार्थक प्रयास है। शक्ति रूपा महिला उद्यमियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी पर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया। जोधपुर की महिलायें दैनिक उपयोग मे काम आने वाली सुंदर व आकर्षक उत्पाद बनाने मे सिद्धहस्थ है। इस मेले को देखकर यह आभास होता है कि जोधपुर की महिलाऐं विश्वस्तरीय उत्पाद बना सकती है। यह उद्गार बतौर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर की श्रीमती सुनिता जी पंकज ने मेले परिसर मे स्टॉलों का अवलोकन करते हुए कहे।  लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री घनश्याम ओझा ने कहा कि महिलाओं मे कौशल विकास एवं उद्यमशीलता का उपयोग देश की प्रगति के लिये करना चाहिए। उन्होने कहा कि देश के अनेक शहरों मे स्वयंसिद्धा महिला उद्यमी मेले आयोजित किये जा रहे है, इसके बहुत ही सकरात्मक परिणाम दिखाई दे रहे है। महिला उद्यमियों के आत्मविश्वास मे वृद्धि देखने को मिलती है। नये-नये उत्पादों की प्रस्तुति भी दिखाई देती है। लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष श्र...

तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली गई

चित्र
जोधपुर । मारवाड सोशियल मीडिया सहयोग संस्थान एवं भूतनाथ महादेव मित्र मण्डली के तत्वावधान में संयुक्त रूप से मिलकर रविवार को सुबह साढ़े सात बजे तिरंगा यात्रा निकाल कर आमजन को राष्ट्रीय चेतना का संदेश दिया। ज्ञात रहे कि इस टीम द्वारा वर्ष 2006 से अनवरत राष्ट्रीय उत्सव मनाया जाता है एवं आमजन को राष्ट्रीयता का संदेश देने हेतु प्रतिवर्ष गली-गली, मौहल्लो-मौहल्लो में अलग-अलग स्थानों पर जाकर तिरंगा रैली व राष्ट्रीय उत्सव मनाया जाता है। संस्थान के प्रवक्ता सुनील पुरोहित ‘‘ढबसा‘‘ ने बताया कि तिरंगे पर सबका अधिकार है ओर इसकी शुरूआत  शहर निवासी नवल जोशी, जो कि दोनो पैरो से चलने में असमर्थ विशिष्ठ योग्यजन ने अपने दृढ संकल्प से की। ये तिरंगा यात्रा वर्ष 2006 से आज दिन तक निरन्तर जारी है। भूतनाथ मंडली के वरिष्ठतम सदस्य गोविन्द किशन बोहरा ने राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान लहराया। इस अवसर पर सभी बजुर्गो के साथ युवा, महिला एवं बच्चों ने मिलकर राष्ट्रीय गान गाया। इस अवसर पर बंशीधर जोशी ने कहा कि देश 78वां स्वतन्त्रता दिवस मना रहा है और हमारी उम्र भी अब इसके पार हो चुकी है। प्रो. दास नारायण पुरोह...

जोधपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत

चित्र
जोधपुर । फोटोग्राफर एसोसिएशन के चुनाव संपन्न होने के बाद शनिवार, 10 अगस्त को शिकारगढ़ क्षेत्र में श्री पी.एस.स्टूडियो के संचालक उम्मेदसिंह राठौड़ द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत किया गया। जिसमें फोटोग्राफर समाज के सभी भाइयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने-अपने विचार संस्थान के पदाधिकारियों के सामने रखें और जल्दी समस्या का समाधान करने की मांग की। फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कच्छवाहा द्वारा भरोसा दिलाया गया कि वर्तमान कार्यकारिणी आप सभी फोटोग्राफर भाइयों का पूर्ण रूप से सहयोग करेगी। इस पर सभी ने एकमत होकर सहमति जताई। उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह द्वारा सभी भाइयों को यह विश्वास दिलाया गया की, संस्थान आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने को तैयार है। जिसका सभी ने स्वागत किया और आगामी दिवस में संस्था को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। इस कार्यक्रम में प्रवीण शर्मा, ताराचंद जी, रामकरण जी, नरेश गहलोत, ए.एस.राठौड, विनय कुमार, धनराज टाक, महेंद्र जांगिड़, सोहनलाल दैय्या, महिपाल सिंह भाटी, जगमालसिंह, मुकेश पुरी, दीपक कुमार, अनिल आर्य, मनोज, रवि, मनोज दिगड़ी, नवरत्...

महिला उद्यमिता प्रोत्साहन स्वयंसिद्धा मेले का उद्घाटन समारोह 11 अगस्त को

चित्र
जोधपुर । लघु उद्योग भारती महिला इकाई जोधपुर, महानगर द्वारा एकदिवसीय स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला व प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 11 अगस्त 2024 रविवार को लघु उद्योग भारती भवन सभागार, न्यू पॉवर हाउस के पीछे जोधपुर में किया जा रहा है। महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला स्वयंसिद्धा में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने व उनके उत्पादों को नया प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिये विभिन्न हस्तनिमित्त उत्पादों, हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद, इमिटेशन ज्वैलरी, राखियों एवं घरेलू उद्योगों से निमित्त विभिन्न उत्पादों की स्टॉलें लगायी जायेगी। महिला इकाई की अध्यक्ष, मोना हरवानी ने बताया कि एकदिवसीय स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला व प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 11 अगस्त 2024, रविवार को प्रातः 10:30 बजे से, लघु उद्योग भारती भवन, नया बिजलीघर, रीको रेस्ट हाउस, डीजल शेड, जोधपुर में आयोजित होगा। हरवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, आदरणीय श्री गौरव अग्रवाल (जिला कलेक्टर, जोधपुर) होंगे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता, आदरणीय श्री घनश्याम ओझा (अखिल भारतीय अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती) करेंगे...

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ व महाराजा श्री गज सिंह की हुई शिष्टाचार भेंट

चित्र
जोधपुर । उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ व महाराजा गज सिंह की शनिवार को प्रातः 9:30 बजे से 10:30 बजे तक उम्मेद भवन पैलेस में शिष्टाचार भेंट हुई। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश धनखड़ व महारानी श्रीमती हेमलता राज्ये भी उपस्थित थी। महाराजा गज सिंह ने उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ का व महारानी श्रीमती हेमलता राजे ने श्रीमती धनखड़ का बुके भेंट कर स्वागत किया । मारवाड़ की कला, संस्कृति, इतिहास व पर्यटन पर हुई चर्चा इस दौरान उपराष्ट्रपति व महाराजा के बीच मारवाड़ की कला, संस्कृति, इतिहास व पर्यटन पर चर्चा हुई। जोधपुर के संस्थापक राव जोधा व जोधपुर की स्थापना पर भी बातचीत हुई। उपराष्ट्रपति ने उम्मेद भवन पैलेस  की स्थापत्य कला की सराहना की। बातचीत के दौरान महाराजा गज सिंह ने अपने राज्यसभा कार्यकाल के अनुभव भी सांझा किये। बातचीत में स्वर्गीय महाराजा  हनवन्त सिंह के चुनाव के बारे में भी चर्चा हुई।उपराष्ट्रपति ने महाराजा को दिल्ली आकर नया संसद भवन देखने का न्यौता दिया। महाराजा ने इसके लिए आभार प्रकट किया। महाराजा ने उपराष्ट्रपति को पुस्तक भेंट की महारा...

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ नेचूरोपैथी एंड योगिक साइंसेज में लगाए जाएंगे 5 हजार पौधे

चित्र
जोधपुर । यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ नेचूरोपैथी एंड योगिक साइंसेज में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण अभियान की शुरुआत की गई। आयुधि केयर फाउंडेशन की ओर से यहां 5 हजार पौधे लगाने का विशाल अभियान बुधवार को, आंवला व नीम आदि के पौधे लगाकर शुरू किया गया। फाउंडेशन की फाउंडर और नगर निगम उत्तर की स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर ईला शर्मा ने बताया कि ये पौधे नगर निगम उत्तर की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि पौधे करवड़ की आयुर्वेद ​यूनिवर्सिटी और वहां आसपास लगाए जाएंगे। इस मौके पर फाउंडेशन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर साक्षी शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ नेचूरोपैथी एंड योगिक साइंसेज के प्राचार्य वैद्य चंद्रभान शर्मा, पीजीआई के सर्जरी विभाग के प्रोफेसर राजेश गुप्ता, योग नेचूरोपैथी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अजीत सिंह चारण, सतीश ठाकुर, इंदर सिंह, गीता देवी व बलदेव डूडी मौजूद थे।

श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर, ब्रह्मपुरी का दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

चित्र
जोधपुर । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मपुरी स्थित श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार, 9 अगस्त को कावड़ यात्रा व शिव ब्यावला का आयोजन होगा। वहीं शनिवार 10 अगस्त को लघु रुद्राभिषेक श्रीमाली ब्राह्मणों द्वारा किया जाएगा।  विक्रान्त दवे व अनिल दवे ने बताया कि 9 व 10 अगस्त को श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार शाम 5 बजे श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर, ब्रह्मपुरी से कावड़ यात्रा रवाना होकर, शहर के भीतरी क्षेत्र में स्थित, रानीसागर तालाब से शुद्ध जल भरकर ढोल थाली के साथ कावड़ यात्रा चाँद बावड़ी, नवचोकिया, नायों का बड़, फुलेराव की घाटी, चांदपोल, भागीपोल, हजारी चबुतरा होते हुए ब्रह्मपुरी देरागा स्थित श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचेगी। पंडित विकास दवे व पंडित चिराग दवे ने बताया कि कावड़ यात्रा को लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह है। वहीं कावड़ यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया जायेगा। शाम 7.30 बजे मंदिर में आरती पश्चात श्री सिद्धनाथ ब्यावला मंडली द्वारा संगीतमय शिव ब्यावल...

परोपकार संस्था द्वारा 101 पौधों का किया पौधा रोपण

चित्र
जोधपुर । परोपकार संस्था द्वारा श्रावण उत्सव के तहत बी. एस. एफ. ट्रेनिंग सेंटर, दईजर में 101 पौधों का पौधा रोपण किया गया। सेन्टर प्रभारी अशोक के साथ परोपकार संस्था के अध्यक्ष कमल ठाकुर, सचिव विधुशेखर दवे, कोषाध्यक्ष व अध्यक्ष महामंदिर समाज कैलाश श्रीमाली, दुष्यंत जोशी, ललित शर्मा पूर्व डायरेक्टर जोधपुर रेलवे स्टेशन, भामाशाह सत्यनारायण बोहरा (सत्तु भाई ), ओमप्रकाश दवे, माधव जोशी, नरेन्द्र त्रिवेदी श्रीमती राजकुमारी दवे आदि संस्थान सदस्य सहभागी रहे।

महिला उद्यमिता प्रोत्साहन स्वयंसिद्धा मेले की तैयारियों को लेकर हुई, समीक्षा बैठक

चित्र
जोधपुर । स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला व प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 11 अगस्त 2024 रविवार को प्रात 10ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक लघु उद्योग भारती भवन सभागार, न्यू पॉवर हाउस के पीछे, रीको रेस्ट हाउस के पास, डीजल शेड के सामने जोधपुर मे आयोजित किया जायेगा। मेले की तैयारियो को गुरुवार को अंतिम रूप दिया गया।       स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला व प्रदर्शनी में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने व उनके उत्पादों को नया प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिये हैण्डीक्राफ्ट एवं टेक्सटाईल, हैल्थकेयर, खान-पान हॉम फर्नीशिग, इत्यादि घरेलू उद्योगों से निमित्त विभिन्न उत्पादों की स्टॉलें लगायी जायेगी। मेले मे 40 से अधिक स्टॉले लगायी जायेगी। मेले मे महिलाओ का उत्साह देखते ही बनता है।        महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती मोना हरवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे जोधपुर के जिलाधीश श्री गौरव अग्रवाल उपस्थित रहेगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अध्यक्ष आदरणीय श्री घनश्याम जी ओझा करेगे। विशिष्ट अतिथि ...

भाविका माहेश्वरी ने शान्तिदूत आचार्य श्री महाश्रमण जी के किए दर्शन

चित्र
सूरत (गुजरात) । सूरत की प्रतिभाशाली छात्रा भाविका सुपुत्री राजेश माहेश्वरी को भगवान महावीर यूनिवर्सिटी सूरत में विराजित श्री जैन श्वेताम्बर तेरापन्थ धर्म संघ एकादशम अधिशास्ता शान्तिदूत श्री आचार्य श्री महाश्रमण जी के दर्शन करवाने का सुअवसर मिला। गुरुदेव के दर्शनार्थ हम कारगिल युद्ध के योद्धा फौजी दीपचंद नायक, गाजियाबाद से आए पंडित अभिषेक गौतम, अजमेरा फैशन के फाउंडर श्री अजय अजमेरा, राजस्थान के शेरगढ़ निवासी व सूरत प्रवासी तथा स्कॉलर एकेडमी के फाउंडर श्री राजेश माहेश्वरी व उनकी सपुत्री कुमारी भाविका माहेश्वरी सहित सभी पहुंचे थे। पूज्य गुरुदेव ने भाविका का परिचय कराते हुए, जानकारी दी कि भाविका एक कथाकार, मोटिवेशनल स्पीकर व लेखिका है। गुरुदेव को श्री राजेश माहेश्वरी ने यह भी बताया कि भाविका चिल्ड्रन यूनिवर्सिटी गांधीनगर, दक्षिण गुजरात वीर नर्मद यूनिवर्सिटी, तेलंगाना यूनिवर्सिटी व हिन्दू सुग्रीव यूनिवर्सिटी बाली में मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में विद्यार्थियों को सम्बोधित कर चुकी है। नेपाल, सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया जैसे देशों में अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुकी है। इस अवसर पर श्...

श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर का श्रावण महोत्सव

चित्र
जोधपुर । हर वर्ष की भांति इस वर्ष ब्रह्मपुरी स्थित श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार 9 अगस्त को कावड़ यात्रा व शिव ब्यावला का आयोजन होगा। वहीं शनिवार, 10 अगस्त 2024 को लघु रुद्राभिषेक श्रीमाली ब्राह्मणों द्वारा किया जाएगा।  विक्रान्त दवे व अनिल दवे ने बताया कि समाज सेवी सत्यनारायण बोहरा (सत्तु भाई), समाज सेवी रमेश घोष पूर्व अध्यक्ष श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास संस्थान हरिद्वार, डॉ. डी.डी. ओझा, गणेश ओझा,  महेन्द्र कुमार त्रिवेदी, गंगादत्त ओझा, नवल ओझा, प्रतीक बोहरा, रित्यम बोहरा, हेमेन्द्र ओझा, अर्पित बोहरा, दिशु दवे इत्यादि ने 9 व 10 अगस्त को श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम, जिसमें कावड़ यात्रा, शिव ब्यावला, लघु रुद्राभिषेक कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। पंडित चिराग दवे व पंडित विकास दवे ने बताया कि सावन महोत्सव के अन्तर्गत 9 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर से कावड़ यात्रा निकलेगी, जो रानीसागर से चांद बावड़ी, नवचौकिया, नायो का बड़, फुलेराव घाटी, चांदपोल, माधेर...

जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न

चित्र
अर्जुन (उपाध्यक्ष) व प्रवीण (सचिव) पद हेतु निर्वाचित घोषित। जोधपुर।  फोटोग्राफर्स ऐसोसियेशन के चुनाव लाल मैदान स्थित आर्य समाज में सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी नरेश कच्छवाहा ने बताया कि 26 जुलाई 2024 से चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हुई एवं 5 पदों के लिए जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव एवं कोषाध्यक्ष हेतु नामांकन प्राप्त हुए। अध्यक्ष पद हेतु श्री मुकेश कच्छवाहा, सहसचिव पद हेतु, श्री ताराचन्द परिहार, कोषाध्यक्ष पद हेतु, श्री रामकरण चौधरी के ही नामांकन प्राप्त होने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उपाध्यक्ष व सचिव पद हेतु 2 अगस्त 2024 को मतदान करवाया गया। जिसमें कुल 324 सदस्यों ने मतदान किया। जिसमें उपाध्यक्ष पद हेतु  श्री अर्जुन सिंह (खेम सिंह)  को 160 मत प्राप्त हुए व सचिव पद हेतु  श्री प्रवीण शर्मा  को 186 मत प्राप्त हुए एवं उन्हे निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी नरेश कच्छवाहा ने निर्वाचित नये पदाधिकारियो को निर्वाचित होने पर प्रमाण-पत्र प्रदान किये। कच्छवाहा ने सफल मतदान व मतगणना हेतु अपने सहयोगी श्री दलीप सिंह गहलोत,...