मध्यप्रदेश की बेटियों के साथ बॉर्डर पर मनेगा जोधपुर की बेटियो का रक्षाबंधन
* हर वर्ष कारगिल के शहीदों को समर्पित की जाती है राखियां
बैतूल (मध्य प्रदेश)। कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के साथ-साथ मध्यप्रदेश के बैतूल का राष्ट्र रक्षा मिशन भी रजत जयंती मना रहा है। सेना के जवानों की हौसला अफजाई करने के संकल्प के साथ, इस वर्ष बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति का राष्ट्र रक्षा मिशन दल 18 अगस्त की शाम को बाड़मेर पहुंचेगा और 35 सदस्यीय दल द्वारा 19 एवं 20 अगस्त को भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सैनिकों की कलाई पर तिरंगा राखियां बांधी जाएगी। जोधपुर से भी इस बार 4 सदस्यीय दल राष्ट्र रक्षा मिशन के साथ भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात जवानों के साथ रक्षा बंधन मनाएगा। जोधपुर से राष्ट्र रक्षा मिशन की संयोजक आशा कछवाह ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह कारगिल के युद्ध में वीरगति प्राप्त करने वाले शहीद जवानों के लिए 527 राखियां पोस्ट की जाएगी। साथ ही द्रास सेक्टर में व कारगिल विजय स्मारक पर तैनात मद्रास रेजीमेंट के जवानों के लिए भी राखियां पोस्ट की जाएगी। यह राखिया बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष गौरी बालपुरे के नेतृत्व में प्रतिवर्ष भेजी जाती है।
2021 में कारगिल पहुंंचा था राष्ट्र रक्षा मिशन
आशा ने बताया कि वर्ष 2021 में राष्ट्र रक्षा मिशन के 17 सदस्यीय दल ने द्रास क्षेत्र में कारगिल विजय स्मारक में स्थापित कैप्टन विक्रम बतरा, ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव, राइफलमेन संजय कुमार, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पाण्डे, कैप्टन एन केंगुरुज, मेजर सोनम वान्गचुक, मेजर विवेक गुप्ता, मेजर पद्मपानी आचार्य, लेफ्टिनेंट बलवान सिंह, नायक दिगेन्द्र कुमार की प्रतिमाओं सहित सभी 527 शहीदों को तिरंगा राखियां समर्पित की थी। उन्होंने बताया कि कारगिल के योद्धाओं से बैतूल का कच्चे धागे से पक्का नाता जुड़ गया है, जिसे हमेशा निभाया जा रहा है। प्रतिवर्ष समिति कारगिल के शहीदों के प्रति कृतज्ञ भाव के साथ 527 राखियां समर्पित करेगी।
कारगिल विजय से ही शुरु हुआ था राष्ट्र रक्षा मिशन
बैतूल की बेटियों ने 24 वर्ष पहले गौरवान्वित पहल की शुरुआत की थी। देश और देशवासियों की सुरक्षा के लिए प्रतिपल देश की अंतराष्ट्रीय सरहदों पर तैनात सैनिकों की हौसला अफजाई के लिए बैतूल की बेटियों ने रक्षाबंधन का अपना प्रिय त्योहार देश के सैनिकों के नाम कर दिया था। 24 वर्षों से यह संकल्प राष्ट्र रक्षा मिशन की टीम संस्था अध्यक्ष गौरी बालापुरे पदम के नेतृत्व में निभा रही है। एक ओर पूरा देश 26 जुलाई को कारगिल विजय की रजत जयंती मना रहा है वहीं दूसरी ओर बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति 19 अगस्त को सरहद पर रक्षाबंधन का रजत उत्सव मनाएगी और इस उत्सव में जोधपुर राजस्थान से 4 और आंध्रप्रदेश से 6 सदस्य शामिल होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें