घांची समाज ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी

जोधपुर। राजस्थान भाजपा को राज्यसभा सांसद मदन जी राठौड़ को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने पर जोधपुर घांची समाज द्वारा आतिशबाजी कर मिठाई बांटी।अध्यक्ष घांची नवयुवक मण्डल पंकज भाटी ने बताया कि शनिवार रात्रि 8 बजे जालोरी गेट चौराहा पर  राज्यसभा सांसद मदन जी राठौड़ को राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने पर जोधपुर घांची समाज की महिलाओ ने ढोल पर डांस किया और  समाज बंधुओ द्वारा जालोरी गेट चौराहा पर मिठाइयां बांटी गई। युवाओं द्वारा आतिशबाजी की गई। समाज बंधुओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री भजनलाल जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। समाज बंधुओ ने नरेंद्र मोदी जय के नारे लगाए।
इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष जगतनारायण जोशी, नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मी नारायण सोलंकी, भाजपा नेता राजेंद्र बोराणा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरुण धाणादिया, पार्षद संगीता सोलंकी, पार्षद अशोक भाटी, घांची महासभा अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष गीता भाटी मनीष परिहार मण्डल अध्यक्ष, जिला कार्यसमिति सदस्य गौरीशंकर बोराणा, मण्डल महामंत्री गोविंद परिहार, प्रमोद धनाडीया, मनोहर परिहार, धनराज बोराणा, रमेश भाटी, पंकज भाटी, सन्नी परिहार, विनोद सोलंकी, राकेश घाटीवाला, राजेंद्र भाटी भैरावत, हरीश भाटी, चंद्रा सोलंकी, संतोष भाटी, मीना भाटी, लक्ष्मी नारायण भाटी, प्रभात बोराणा, महेंद्र भाटी, पवन धनादिया, निखिल सोलंकी, राजू देवी, पार्वती धनादिया, प्रेम सोलंकी, आचु देवी, कैलाश परिहार, कैलाश पंवार, देवेश परिहार, सीमा सोलंकी आदि लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम