व्यवसाय प्रशासन विभाग में अयोग्य अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति नहीं देने के संदर्भ में दिया ज्ञापन
जोधपुर। जय नारायण व्यास विश्वविधालय जोधपुर वाणिज्य संकाय के विभिन्न अतिथि शिक्षकों ने कुलपति कार्यार्यालय में व्यवसाय प्रशासन विभाग में अयोग्य अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति नहीं देने के संदर्भ में ज्ञापन दिया। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय के व्यवसाय प्रशासन विभाग एवं व्यवासात्रिक शक्ति एवं अर्थशास्त्र विभाग में MBA डिग्री धारकों को भी नियुक्ति प्रदान की जाती है। RPSC द्वारा आयोजित सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा में MBA डिग्री धारकों को व्यवसायिक प्रशासन एवं व्यवसायिक वित्त एवं अर्थशास्त्र विभाग में विश्वामित नहीं की गई। राजस्थान उच्च-न्यायालय के आदेशों की पालना करते हुए किसी भी MBA डिग्री घारक को एवं UGC-NET (Management) रखी है उन्हें नियुक्ति नहीं प्रदान की गई।
विश्वविधालय के अतिथि सहायक आचार्यों ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में वाणिज्य एवं प्रबंध समाय में अतिथि शिक्षकों की निष्ठन्ति प्रक्रिया चल रही है उसमें MBAएवं managemat में NET उतीनর্ণ डिग्ती धारकों को व्यवसाय प्रशासक विभाग, व्यवसायिक वित एवं अर्थशास्त्र विभाग में शामिल न किया जाए। अभ्यर्मियों का कहना है कि अतिथि शिक्षक ने जिस विभाग में PG की डिग्री एवं नेट की डिग्री ले रखी है उसमें में ही नियुक्ति प्रदान की जाए एवं न्यायालय के आदेशों की पालना की जाये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें