महिला उद्यमिता प्रोत्साहन स्वयंसिद्धा मेले का हुआ पोस्टर विमोचन।

लघु उद्योग भारती महिला इकाई जोधपुर महानगर द्वारा एक दिवसीय स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला व प्रदर्शनी का आयोजन  11अगस्त 2024 रविवार को प्रात 10 बजे से लघु उद्योग भारती भवन सभागार, न्यू पॉवर हाउस के पीछे जोधपुर मे किया जायेगा।

 मेले का पोस्टर विमोचन आज लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री घनश्यामजी ओझा, जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष श्री महावीर चौपड़ा व महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती मोना हरवानी के सानिध्य मे किया गया।

  महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती मोना हरवानी ने बताया कि स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला व प्रदर्शनी में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने व उनके उत्पादों को नया प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिये हैण्डीक्राफ्ट एवं टेक्सटाईल, हैल्थकेयर, खान-पान हॉम फर्नीशिग, इत्यादि घरेलू उद्योगों से निमित्त विभिन्न उत्पादों की स्टॉलें लगायी जायेगी। मेले मे 40 से अधिक स्टॉले लगायी जायेगी।

  स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला व प्रदर्शनी मे लघु उद्योग भारती महिला इकाई की महिला सदस्यगण व बड़ी संख्या मे आम नागरिकों द्वारा शिरकत की जायेगी। लघु उद्योग भारती महिला इकाई धार्मिक उत्सवों से पूर्व इस प्रकार के मेलों का आयोजन किया जाता है जिससे महिलाओं के हस्तनिर्मित उत्पादों के विपणन का सुअवसर उनको प्राप्त होता है।

  इन फेयर मे महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित्त उत्पादों की बिक्री अत्यधिक होती है और उनके उत्पादेां को प्रदेश स्तर पर एक नया प्लेटफॅार्म भी प्राप्त होता है।

   आज के कार्यक्रम मे प्रदेश संयुक्त महामंत्री श्रीमती मंजू सारस्वत, सचिव श्रीमती कंचन लोहिया, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिल्पा अग्रवाल, उपाध्यक्ष सहसचिव श्रीमती इन्दु चौपड़ा, श्रीमती नलिनी बंसल, श्रीमती निधिसिह, श्रीमती मनीषा शर्मा, मीनाक्षीजी, सुमी, श्रीमती सुनिता शर्मा, किरणजी, गुरूप्रेक्षा कालरा, मंजू जी मेवाडा, सुमित्रा इत्यादि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम