विहिप की केन्द्रीय प्रबंध समिति की दो दिवसीय बैठक 27 जुलाई से जोधपुर में, अनेक ज्वलंत विषयों पर होगी चर्चा - बजरंग बागड़ा

जोधपुर। विश्व हिन्दू परिषद की केन्द्रीय प्रबंध समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार 27 जुलाई से जोधपुर में प्रारंभ होगी। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय महामंत्री श्री बजरंग बागड़ा ने बताया कि बैठक में धर्मातरण पर रोक, मंदिरों की सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, जनसंख्या असंतुलन, स्वरोजगार, स्वावलंबन, सेवा, समरसता, गौरक्षा, शरणार्थी हिंदुओं को नागरिकता की प्रगति समीक्षा तथा कुम्भ की तैयारियों के साथ महिला सशक्तिकरण, कुटुंब प्रबोधन व हिन्दू जीवन मूल्यों पर निरंतर होते आघातों के विषय में चर्चा किये जाने की संभावना है।

शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विहिप महामंत्री ने कहा कि बैठक में संगठन की दृष्टि से बने, देशभर के सभी 47 प्रांतों से विहिप, बजरंगदल, दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति से जुड़े लगभग 340 केन्द्रीय, प्रांतीय व क्षेत्रीय पदाधिकारी अपेक्षित हैं। जोधपुर शहर के रातानाड़ा रोड स्थित माहेश्वरी जन उपयोगी भवन में आयोजित इस बैठक में भारत के बाहर के देशों से भी परिषद के पदाधिकारी भाग लेंगे। आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना को 60 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में विहिप के षष्टिपूर्ति वर्ष के समापन कार्यक्रमों की कार्ययोजना भी इस बैठक में बनेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम