अंडर-19 का फिटनेस टेस्ट संपन्न
जोधपुर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर-19 ट्रायल में रविवार को स्ट्रैंथ एवं कंडीशनिंग कोच लोकेंद्र सिंह आसोप एवं फिटनेस ट्रेनर निशांत गौड के निर्देशन में शनिवार को ट्रायल में चयनित 179 खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट लिया गया।
दोनों फिटनेस ट्रेनर ने 10 मीटर एक्सीलरेशन स्पीड टेस्ट, 20 व 40 मीटर स्पीड टेस्ट तथा 1600 मीटर एंड्युरेंश टेस्ट लिया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष वरूण धनाड़िया ने बताया कि टेस्ट में चयनित हुए खिलाड़ियों की चार टीमें बनाकर सोमवार से 50-50 ओवर के मैच खेले जाएंगे। सचिव सुखदेव देवल ने बताया की फिटनेस टेस्ट के दौरान सीनियर क्रिकेटर रविंद्र जावा, आतिश चौधरी एवं दीपक गौड सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें