संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्रीमद्भगवद गीता उपदेश से जीता ओलंपिक मैडल - मनु भाकर

चित्र
नई दिल्ली । पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल जीतने के बाद शूटर मनु भाकर ने श्रीमद्भगवद गीता के इस (कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि॥)  श्लोक का जिक्र किया। मनु भाकर ने कहा कि वो श्रीमद्भगवद गीता का नियमित पाठ करती है। जिसमें कहा गया है, कि स्वयं कर्म पर भरोसा रखो। जो बीत गया, उसकी चिंता में डूबने के बजाय लक्ष्य पर फोकस करो। टोक्यो ओलंपिक - 2020 में मेडल की रेस से बाहर होने के बाद मनु भाकर निराशा में डूब गई थी। श्रीमद्भगवद गीता ने मनु को निराशा से बाहर लाने का काम किया। मनु भाकर ने कहा कि जब वो पेरिस ओलंपिक में मेडल के लिए निशाना लगा रही थी तो उसके दिमाग में श्रीमद्भगवद गीता ही चल रही थी। गीता में लिखा है 'तुम्हारा अधिकार केवल कर्म करना ही है। कर्मों के फल पर तुम्हारा अधिकार नहीं है। अतः तुम निरन्तर कर्म के फल पर मनन मत करो और अकर्मण्य भी मत बनो।' पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल जीतने के बाद शूटर मनु भाकर ने श्रीमद्भगवद गीता के इस श्लोक का जिक्र किया। मनु भाकर ने कहा कि वो श्रीमद्भगवद गीता का नियमित पाठ करती...

सावन महोत्सव का पोस्टर विमोचन

चित्र
जोधपुर । घांची समाज महिला मंडल द्वारा आयोजित सावन महोत्सव-3 का पोस्टर विमोचन किया गया। जिसमें महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, सचिव किशोरचंद भाटी, कोषाध्यक्ष अचलू राम सोलंकी, लक्ष्मी नारायण भाटी, चंद्र प्रकाश परिहार, सीमा भाटी, जयमाला परिहार, महिला मंडल अध्यक्ष गीता भाटी एवं सचिव चंद्रा सोलंकी उपस्थित थे। महिला मंडल के कोषाध्यक्ष लीला बोराणा ने बताया की सावन महोत्सव 3 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। इस सावन महोत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया है। मिस सावन, मिस सावन एवं सावन के मारवाड़ी गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 51 लकी ड्रॉ गिफ्ट दिए जाएंगे। पोस्टर विमोचन में घांची समाज के सभी मोहल्ले से महिला मंडल की पदाधिकारी मौजूद रही।

विहिप की दो दिवसीय प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न

चित्र
जोधपुर।  विश्व हिन्दू परिषद की केन्द्रीय प्रबन्ध समिति की दो दिवसीय बैठक जोधपुर के माहेश्वरी भवन में सम्पन्न हुई। रविवार को बैठक की सम्पूर्ण जानकारी के लिए हुई पत्रकार वार्ता को विहिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आलोक कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बैठक में प्रत्येक विस्थापित हिन्दू को नागरिकता मिले, हिन्दू मान्यताओं व परम्पराओं की सात्विकता व पवित्रता सुनिश्चित करने के साथ, मन्दिरों को जागरण, धर्म प्रचार, सेवा व समरसता के केन्द्र बनाने का संकल्प लिया गया।  षष्टि पूर्ति वर्ष समापन कार्यक्रम   विहिप अध्यक्ष ने कहा कि इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को विहिप के 60 वर्ष पूर्ण होंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐसे में देशभर में हजारों स्थानों पर व्यापक जनजागरण कार्यक्रम होंगे। 24 अगस्त से 1 सितंबर के बीच आयोजित होने वाले इन स्थापना दिवस महोत्सव कार्यक्रमों के अन्तर्गत विहिप की 60 वर्षो की उपलब्धियां, वर्तमान में राष्ट्र, धर्म व हिन्दू समाज के समक्ष चुनौतियाँ तथा उनके निराकरण के सम्बन्ध में चर्चाएं, संगोष्ठियाँ व सार्वजनिक कार्यक्रम होंगे। इनके माध्...

सघन वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम शुरू

चित्र
जोधपुर । वृक्षारोपण कार्यक्रम को समर्थन करने एवं उसमें सहयोग करने के लिए SPL SAIN PREMIER LEAGUE की पूरी कार्यकारणी ने सेन मंदिर गंगाणी प्याऊ पहुंचकर वृक्षारोपण करने का संकल्प किया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य वरिष्ठ जन एवं युवा शक्ति ने इस पुनीत कार्य को हर वर्ष करने का बीड़ा उठाने का संकल्प किया और सेंन समाज की पवित्र भूमि को हरा भरा बनाने का निश्चय किया। SPL के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहें श्रीमान शंकरलाल गहलोत (कुड़ी), श्री राजेंद्र जी भाटी (चेनपुरा), प्रकाश चंद जी गहलोत, अनिल रेनीवाल, श्री पूनम सिंह जी, श्री गजेंद्र दहिया (भियाड़), ADV सुखदेव पंवार (पदरोड़ा), श्री हरीश वीरा (उंडा), कमल परिहार (छायण), श्री जसवंत सैन (हरसानी), श्री जोगा राम, श्री भगवान मकवाणा (आलमसर) उपस्थित थे ।

मध्यप्रदेश की बेटियों के साथ बॉर्डर पर मनेगा जोधपुर की बेटियो का रक्षाबंधन

चित्र
* कारगिल विजय से जुड़ा है राष्ट्र रक्षा मिशन का नाता * हर वर्ष कारगिल के शहीदों को समर्पित की जाती है राखियां बैतूल (मध्य प्रदेश) । कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के साथ-साथ मध्यप्रदेश के बैतूल का राष्ट्र रक्षा मिशन भी रजत जयंती मना रहा है। सेना के जवानों की हौसला अफजाई करने के संकल्प के साथ, इस वर्ष बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति का राष्ट्र रक्षा मिशन दल 18 अगस्त की शाम को बाड़मेर पहुंचेगा और 35 सदस्यीय दल द्वारा 19 एवं 20 अगस्त को भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सैनिकों की कलाई पर तिरंगा राखियां बांधी जाएगी। जोधपुर से भी इस बार 4 सदस्यीय दल राष्ट्र रक्षा मिशन के साथ भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात जवानों के साथ रक्षा बंधन मनाएगा। जोधपुर से राष्ट्र रक्षा मिशन की संयोजक आशा कछवाह ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह कारगिल के युद्ध में वीरगति प्राप्त करने वाले शहीद जवानों के लिए 527 राखियां पोस्ट की जाएगी। साथ ही द्रास सेक्टर में व कारगिल विजय स्मारक पर तैनात मद्रास रेजीमेंट के जवानों के लिए भी राखियां पोस्ट की जाएगी। यह राखिया बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष गौरी बालपुरे के नेतृत्व म...

अंगदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
जोधपुर । अंगदान के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जोधपुर व जीत कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वावधान मे जोधपुर कन्वेंशन सेंटर मे अंगदान जागरूकता कार्यक्रम जा आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जीत यूनिवर्स की फैकल्टी, विद्यार्थियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। समाज को अंगदान महादान की मुहिम से जोड़ने व सभी को इसके महत्व के बारे में बताने के लिए मुकेश तेतरवाल प्रिंसिपल राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जोधपुर व डॉ. विकास त्रिवेदी एवं प्रो. के. पुनितालक्ष्मी प्रिंसिपल जीत कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने अंगदान का समाज एवं राष्ट्र के लिए महत्व, अंगदान के बारे मे प्रचलित भ्रान्तियों एवं शंकाओं व एवं अन्य आवश्यक जानकारी देते हुए जागरूक किया। अंगदान जागरूकता के अंतर्गत मुकेश सोनी द्वारा जीत यूनिवर्स के सुभाषिस मैती, विष्णु दास व प्रो. अभिषेक आर्य सहित मुरलीधर शर्मा की उपस्थिति मे शपथ दिलाई गई व डॉ. प्रीति चौहान द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस का दिल्ली में 29 को होगा प्रदर्शन

चित्र
जोधपुर । देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार और आपराधिक घटनाओं के खिलाफ महिला कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा के नेतृत्व में सोमवार को दिल्ली की सड़कों पर बड़ा प्रदर्शन होगा। इसमें जोधपुर शहर व देहात की दर्जनों महिला कांग्रेस कार्यकर्ता रविवार शाम को दिल्ली के लिए कूच करेगी। यह बात शनिवार को जोधपुर पूर्व शहर विधायक व शहर महिला जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनीषा पंवार ने पत्रकारों से रूबरू होने के दौरान कहीं।  पूर्व शहर विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि महिला कांग्रेस की ओर से दिल्ली के जंतर मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ 29 जुलाई को विशाल प्रदर्शन किया जा रहा है। राजस्थान में पिछले 6 महीने में महिलाओं के खिलाफ दर्जनों अपराधिक मामले सामने आए है। मनीषा पंवार ने आरोप लगाते हुए कहा, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध सबसे अहम मुद्दे हैं और सरकार ने इस पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा महिलाओं के राजनीतिक सशक्तिकरण और भागीदारी के लिए महिला आरक्षण अधिनियम को तत्काल लागू करना होगा। इसमें अति पिछड़े वर्ग की हमारी ओबी...

अनाशक्ति के बिना तप संभव नहीं - साधवी कुंदनप्रभा

चित्र
जोधपुर । तेरापंथ युवक परिषद जोधपुर का शपथ ग्रहण समारोह भीतरी शहर स्तिथ तेरापंथ भवन जाटाबास में साधवी कुंदनप्रभा के सानिध्य, विनोद सिंघवी व दिलखुशराज चौधरी के मुख्य आतिथ्य में समारोहपूर्वक मनाया गया।  नमस्कार महामंत्रोच्चारण से शुरू हुए समारोह में अनुज जैन द्वारा विजय गीत का संगान हुआ। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन पूनम मेहता ने किया। विनोद सिंघवी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष मितेश जैन व मंत्री अंकित चौधरी को पद की शपथ दिलायी। साधवी कुंदनप्रभा ने संबोधित करते हुए कहा की संगठन में शक्ति होती है। हम गौरव करें की हम तेरापंथ धर्मसंघ जैसे अनुशासित संघ के सदस्य है। शपथ लेने वाले शपथ की गरिमा बनाए रखें, यही इस क्षण की सार्थकता है। आज का यह क्षण सेवा संस्कार संगठन के संकल्पों में प्राण भरने का क्षण है। नई पीढ़ी को मराज के पास लायें तो निर्माण के संस्कार पल्लवित होंगे। समाज के विश्वास को शिखरों पर ले जाने का पूर्ण प्रयास करें। इस अवसर पर सभा मंत्री मुकेश चौधरी, महिला मण्डल मंत्री पूजा सालेचा, साधवी विधुतविभा, गोविन्दराज पुरोहित, रूपचंद भंसाली ने मंगलकामनाए प्रेषित की। अध्यक्ष मितेश जैन न...

घांची समाज ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी

चित्र
जोधपुर । राजस्थान भाजपा को राज्यसभा सांसद मदन जी राठौड़ को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने पर जोधपुर घांची समाज द्वारा आतिशबाजी कर मिठाई बांटी।अध्यक्ष घांची नवयुवक मण्डल पंकज भाटी ने बताया कि शनिवार रात्रि 8 बजे जालोरी गेट चौराहा पर  राज्यसभा सांसद मदन जी राठौड़ को राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने पर जोधपुर घांची समाज की महिलाओ ने ढोल पर डांस किया और  समाज बंधुओ द्वारा जालोरी गेट चौराहा पर मिठाइयां बांटी गई। युवाओं द्वारा आतिशबाजी की गई। समाज बंधुओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री भजनलाल जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। समाज बंधुओ ने नरेंद्र मोदी जय के नारे लगाए। इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष जगतनारायण जोशी, नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मी नारायण सोलंकी, भाजपा नेता राजेंद्र बोराणा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरुण धाणादिया, पार्षद संगीता सोलंकी, पार्षद अशोक भाटी, घांची महासभा अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष गीता भाटी मनीष परिहार मण्डल अध्यक्ष, जिला कार्यसमिति सदस्य गौरीशंकर बोराणा, मण्डल महामंत्री गोविंद परिहार, प...

शनिवार से बदल जाएगी रेलवे स्टेशन पर आवागमन की व्यवस्था

चित्र
* प्रवेश एस्केलेटर्स/इंजन के पास वाले एक नंबर गेट से होगा। * निकास के लिए लोको लॉबी के पास नया गेट बनाया, जो सर्कुलेटिंग एरिया में खुलेगा। * अनारक्षित,करंट रिजर्वेशन और प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री एक नंबर गेट वाले हॉल में शनिवार से। जोधपुर । उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेलवे स्टेशन पर रेलयात्रियों के आवागमन के रास्ते शनिवार से बदले जा रहे हैं। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन का मेगा अपग्रेडेशन कार्य प्रगति पर होने और यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा शनिवार से रेलवे स्टेशन पर प्रवेश व निकास द्वारों में परिवर्तन किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर शनिवार से यात्रियों के लिए अनारक्षित, प्लेटफॉर्म, करंट आरक्षण काउंटर और पूछताछ विंडो की व्यवस्था स्टेशन के एक नंबर गेट में की जा रही है, जो एस्केलेटर्स व सर्कुलेटिंग एरिया में रखे इंजन के पास स्थित है तथा प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का प्रवेश वहां से भी सुनिश्चित किया गया है।  उन्होंने बताया कि हालांकि मैन गेट से भी प्रवेश जारी रखा जाएगा। लेकिन अनारक्...

रेलवे बैंक ने रेलवे खिलाड़ियों की सुविधा के लिए वाटर कूलर भेंट किया

चित्र
जोधपुर । बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि रेलवे बैंक द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक पंकज कुमार सिंह की गरिमामय उपस्थिति में रेलवे खिलाड़ियों की सुविधा के लिए रेलवे ग्राउन्ड परिसर हेतु वाटर कूलर भेंट किया गया। इसी कड़ी में रेलवे ग्राउन्ड परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया। इसके तहत मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय सहित कई अन्य रेल अधिकारियों ने नीम, पीपल, अशोक, आम, अमरुद जैसे, कई अन्य 21 पौधे लगाये। कार्यक्रम के दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक पंकज कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में पर्यावरण को जीवित रखने का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण के महत्व को समझते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण को और अधिक शुद्ध रखा जा सके। उन्होंने कहा कि रेलवे बैंक के कर्मचारी अपने कार्य को निष्ठापूर्वक करते हुए अपने कर्तव्य का निष्पादन करें। इसी कड़ी में रेल कर्मचारियों के लिए कहा कि जिस प्रकार से रेलवे में गतिशील परिवर्तन हो रहे हैं उसी प्रकार से अपनी कार्यशैली में उन्नतशील परिवर्तन करना चहिए ताकि किसी को भी कोई असुविधा न हो। विज्ञप्ति में बताया...

व्यवसाय प्रशासन विभाग में अयोग्य अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति नहीं देने के संद‌र्भ में दिया ज्ञापन

चित्र
जोधपुर । जय नारायण व्यास विश्वविधालय जोधपुर वाणिज्य संकाय के विभिन्न अतिथि शिक्षकों ने कुलपति कार्यार्यालय में व्यवसाय प्रशासन विभाग में अयोग्य अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति नहीं देने के संद‌र्भ में ज्ञापन दिया। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय के व्यवसाय प्रशासन विभाग एवं व्यवासात्रिक शक्ति एवं अर्थशास्त्र विभाग में MBA डिग्री धारकों को भी नियुक्ति प्रदान की जाती है। RPSC द्वारा आयोजित सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा में MBA डिग्री धारकों को व्यवसायिक प्रशासन एवं व्यवसायिक वित्त एवं अर्थशास्त्र विभाग में विश्वामित नहीं की गई। राजस्थान उच्च-न्यायालय के आदेशों की पालना करते हुए किसी भी MBA डिग्री घारक को एवं UGC-NET (Management) रखी है उन्हें नियुक्ति नहीं प्रदान की गई। विश्वविधालय के अतिथि सहायक आचार्यों ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में वाणिज्य एवं प्रबंध समाय में अतिथि शिक्षकों की निष्ठन्ति प्रक्रिया चल रही है उसमें MBAएवं managemat में NET उतीनর্ণ डिग्ती धारकों को व्यवसाय प्रशासक विभाग, व्यवसायिक वित एवं अर्थशास्त्र विभाग में शामिल न किया जाए। अभ्यर्मियों क...

विहिप की केन्द्रीय प्रबंध समिति की दो दिवसीय बैठक 27 जुलाई से जोधपुर में, अनेक ज्वलंत विषयों पर होगी चर्चा - बजरंग बागड़ा

चित्र
जोधपुर । विश्व हिन्दू परिषद की केन्द्रीय प्रबंध समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार 27 जुलाई से जोधपुर में प्रारंभ होगी। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय महामंत्री श्री बजरंग बागड़ा ने बताया कि बैठक में धर्मातरण पर रोक, मंदिरों की सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, जनसंख्या असंतुलन, स्वरोजगार, स्वावलंबन, सेवा, समरसता, गौरक्षा, शरणार्थी हिंदुओं को नागरिकता की प्रगति समीक्षा तथा कुम्भ की तैयारियों के साथ महिला सशक्तिकरण, कुटुंब प्रबोधन व हिन्दू जीवन मूल्यों पर निरंतर होते आघातों के विषय में चर्चा किये जाने की संभावना है। शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विहिप महामंत्री ने कहा कि बैठक में संगठन की दृष्टि से बने, देशभर के सभी 47 प्रांतों से विहिप, बजरंगदल, दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति से जुड़े लगभग 340 केन्द्रीय, प्रांतीय व क्षेत्रीय पदाधिकारी अपेक्षित हैं। जोधपुर शहर के रातानाड़ा रोड स्थित माहेश्वरी जन उपयोगी भवन में आयोजित इस बैठक में भारत के बाहर के देशों से भी परिषद के पदाधिकारी भाग लेंगे। आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को विश्व हिन्दू परिषद की स...

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मनाया कारगिल विजय उत्सव

चित्र
जोधपुर । 26 जुलाई 2024 को कारगिल युद्ध के 25 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कारगिल विजय उत्सव मनाने का निर्णय किया गया। इसी के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा जोधपुर द्वारा कारगिल युद्ध के पूर्व संध्या पर एमडीएम चौराहे से लेकर शाहिद स्मारक तक 250 फीट लंबे तिरंगे के साथ मशाल यात्रा निकाल कर शहीद स्मारक पर सैनिकों का सम्मान कार्यक्रम भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा के अध्यक्षता में रखा गया। भाजपा युवा मोर्चा जोधपुर जिला अध्यक्ष गौरव जैन के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की सफलता की याद में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। ज़िला सहयोजक ऋषभ पुरोहित ने बताया कारगिल युद्ध मई और जुलाई 1999 के बीच लड़ा गया था। जब पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और कश्मीर के कारगिल जिले में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी। युद्ध के परिणाम स्वरूप भारत की जीत हुईं। पाकिस्तानी सेनाएं अपने कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र से पीछे हट गईं। कारगिल विजय दिवस कारगिल युद्ध मे लड़ने वाले भारतीय सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को श्रद्धांजलि देने का दिन है। भ...

महिला उद्यमिता प्रोत्साहन स्वयंसिद्धा मेले का हुआ पोस्टर विमोचन।

चित्र
लघु उद्योग भारती महिला इकाई जोधपुर महानगर द्वारा एक दिवसीय स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला व प्रदर्शनी का आयोजन  11अगस्त 2024 रविवार को प्रात 10 बजे से लघु उद्योग भारती भवन सभागार, न्यू पॉवर हाउस के पीछे जोधपुर मे किया जायेगा।   मेले का पोस्टर विमोचन आज लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री घनश्यामजी ओझा, जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष श्री महावीर चौपड़ा व महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती मोना हरवानी के सानिध्य मे किया गया।   महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती मोना हरवानी ने बताया कि स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला व प्रदर्शनी में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने व उनके उत्पादों को नया प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिये हैण्डीक्राफ्ट एवं टेक्सटाईल, हैल्थकेयर, खान-पान हॉम फर्नीशिग, इत्यादि घरेलू उद्योगों से निमित्त विभिन्न उत्पादों की स्टॉलें लगायी जायेगी। मेले मे 40 से अधिक स्टॉले लगायी जायेगी।   स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला व प्रदर्शनी मे लघु उद्योग भारती महिला इकाई की महिला सदस्यगण व बड़ी संख्या मे आम नागरिकों द्वारा शिरकत की जायेगी। ल...

अंडर-19 का फिटनेस टेस्ट संपन्न

चित्र
जोधपुर । जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर-19 ट्रायल में रविवार को स्ट्रैंथ एवं कंडीशनिंग कोच लोकेंद्र सिंह आसोप एवं फिटनेस ट्रेनर निशांत गौड के निर्देशन में शनिवार को ट्रायल में चयनित 179 खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट लिया गया। दोनों फिटनेस ट्रेनर ने 10 मीटर एक्सीलरेशन स्पीड टेस्ट, 20 व 40 मीटर स्पीड टेस्ट तथा 1600 मीटर एंड्युरेंश टेस्ट लिया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष वरूण धनाड़िया ने बताया कि टेस्ट में चयनित हुए खिलाड़ियों की चार टीमें बनाकर सोमवार से 50-50 ओवर के मैच खेले जाएंगे। सचिव सुखदेव देवल ने बताया की फिटनेस टेस्ट के दौरान सीनियर क्रिकेटर रविंद्र जावा, आतिश चौधरी एवं दीपक गौड सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

चित्र
जोधपुर । शहर के न्यू हाईकोर्ट के पास स्थित आशापूर्णा अनमोल कॉलोनी में कॉलोनीवासियों ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौधारोपण कार्यक्रम में विख्यात पर्यावरणप्रेमी व साइकिलिस्ट विनोद शर्मा ने कॉलोनीवासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि शुद्ध प्राणवायु व उत्तम स्वास्थ्य के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें तथा पौधों की अपने संतान की भांति देखभाल व पालन-पोषण करें।  इस दौरान किशोर चौहान, संजय नागर, नवरंग राठौड़, अशोक सोनी, स्वरूप सोलंकी, चरणजीत सिंह, केशर बहादुर थापा, मुकेश राजपुरोहित, भगवत सिंह राठौड़, पदम सिंह, सुभाष पारीक सहित कॉलोनी के सभी गणमान्य सदस्यो ने उपस्थित होकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

एफएफओआई ब्लड डोनर ग्रुप ने आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

चित्र
जोधपुर । एम्स जोधपुर में एफ़एफ़आई ब्लड डोनर ग्रुप द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एफ़एफ़आई ग्रुप के आदर्श शर्मा ने बताया कि इस शिविर का आयोजन रक्त की कमी को देखते हुए किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि एफ़एफ़आई ब्लड डोनर ग्रुप समय-समय पर ऐसे कैंप आयोजित करता रहता है। शनिवार को रक्तदान शिविर में जोधपुर के मयंक जेसीपी के स्टाफ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस ब्लड कैंप में 30 से अधिक ब्लड डोनर्स ने रक्तदान किया। इस प्रयास से जरूरतमंद मरीजों की मदद की जाएगी और रक्त की कमी को पूरा किया जाएगा। एफएफओआई ब्लड डोनर ग्रुप के इस सराहनीय कदम की सभी ने प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन होता रहेगा ताकि रक्त की कमी को दूर किया जा सके।

बेरी गंगा में बैरेश्वर महादेव का दो दिवसीय पाटोत्सव 14 जुलाई से

चित्र
जोधपुर । श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर और बैरेश्वर नाथ महादेव विकास समिति द्वारा भौगिशैल पर्वत श्रृंखला में मंडोर के पास स्थित बैरेश्वर नाथ महादेव मंदिर का दो दिवसीय पाटोत्सव कार्यक्रम रविवार, 14 जुलाई से प्रारंभ होगा। समाज के अध्यक्ष महेंद्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि पाटोत्सव की पूर्व संध्या पर रविवार शाम को बालाजी मंदिर में भव्य सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन होगा उसके अगले दिन 15 जुलाई को मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। दोपहर 12.15 बजे शिखर पर ध्वजारोहण, दोपहर को 12.30 बजे से रुद्राभिषेक, दोपहर में भजन मंडलियों द्वारा भजनों की सरिता बहाई जाएगी तत्पश्चात रितु पुष्पों का श्रृंगार किया जाएगा। शाम को आरती के पश्चात प्रसादी होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने हेतु श्रीमाली बाहुल्य क्षेत्रों से बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। समाज के माधव जोशी, तोष एच. दवे, ओमप्रकाश बोहरा, राजकुमार बोहरा, योगेश्वर त्रिवेदी, रवि दवे, प्रदीप कुमार बहुरा, विकास व्यास, नगेंद्र दवे, विकास शर्मा,...