जोधपुर के बेनीवाल ने बढ़ाया गौरव, भारत के लिये जीता गोल्ड मेडल

जोधपुर। नेपाल में आयोजित सॉफ्ट-बेसबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम में जोधपुर के सुमेर बेनीवाल ने भी प्रतिनिधित्व किया। बेनीवाल ने सहभागिता निभाते हुए भारत की टीम को गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। नेपाल के पोखरा शहर में आयोजित टूर्नामेंट में भारतीय टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में भारतीय टीम ने चीन को 12-02 से हराकर भारत ने स्वर्ण पदक जीता। इस से पहले भारतीय टीम ने अपने पूल मैच में नेपाल को 10-0 से, पाकिस्तान को 3-2, बंग्लादेश को 6-2 से हराया। इस के बाद टीम ने सेकंड पूल में श्रीलंका को 7-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। ये टूर्नामेंट नेपाल के पोखरा में 21 जून से 23 जून तक आयोजित हुई।

गोल्ड मेडल जीत कर के आने पर बेनीवाल का ग्रामीणों ने किया स्वागत
नन्दवान गांव के सुमेर बेनीवाल ने नेपाल में सीनियर व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। खिलाड़ी का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। गांव के लोगों ने फूलों की बरसात करके गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी बेनीवाल का पूरा मान सम्मान किया। इस दौरान पूर्व सरपंच प्रतिनिधि हनुमान राम मोठड़ा भी कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमें हमारे बेटे पर गर्व है कि उन्होंने विदेशी धरती पर जाकर गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया है। पंचायत समिति सदस्य पारस राम एम्पा ने भी गोल्ड विजेता खिलाड़ी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि पूरे गांव को सुमेर बेनीवाल पर नाज है उन्होंने गांव का नाम विदेशों तक चमका दिया है।
समाज सेवी अमृत गौड़, करनाराम नायक, प्रेमसिंह राजपुरोहित, रमेशसिंह राजपुरोहित, सुनील गोदारा, अशोक बंजारा, बगाराम बेनीवाल, सुरेंद्र भाम्भू, रमेश बेनीवाल, ने कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस जरूरत है मौका मिलने की और सुमेर बेनीवाल ने यह साबित भी कर दिया है। नन्दवान गांव के किसान बाबुराम के बेटे सुमेर बेनीवाल ने नेपाल में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया है। गोल्ड मेडल जीतकर जब वह गांव में पहुंचा तो उनके स्वागत में पूरा गांव उमड़ पड़ा। ऐसा ऐतिहासिक स्वागत देखकर उसकी आंखों में खुशी के आंसू थे।
उनकी इस उपलब्धि पर लूणी विधायक व कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, नागौर सासंद हनुमान बेनीवाल, बाड़मेर सासंद उम्मेदाराम बेनीवाल और मित्राें ने कॉल कर के बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम