जोधपुर के AEN व उनकी पत्नी की मौतः आमने-सामने कारों की भिड़ंत, दो बेटियां हॉस्पिटल में भर्ती
जोधपुर। नागौर के बाराणी गांव के पास सड़क हादसे में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता अशोक शर्मा व उनकी पत्नी की इलाज के दौरान बीकानेर में मौत हो गई। दोनों का शव जोधपुर लाया गया। उनकी बेटियों का इलाज बीकानेर में चल रहा है। जानकारी अनुसार सहायक अभियंता अशोक शर्मा पुत्र निरंजन शर्मा (55) शनिवार को नागौर से पत्नी व दोनों बेटियों के साथ कार में परिवार के साथ बीकानेर से आ रहे थे। बाराणी गांव के पास सामने से आ रही कार की टक्कर हो गई। हादसे में चारों घायल हो गए। सहायक अभियंता अशोक शर्मा व उनकी पत्नी सुमन आगे बैठे थे, उन्हें गंभीर चोट आने पर बीकानेर के पी.बी.एम. हॉस्पिटल रेफर किया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
बेटियों का बीकानेर में जारी है इलाज
नागौर अस्पताल में भर्ती बेटी मिनल (उम्र,23) और मानसी (उम्र,18) को भी बाद में बीकानेर अस्पताल में रैफर किया गया। बेटियों का इलाज अभी भी बीकानेर में चल रहा है। पति-पत्नी का शव विशेष गाड़ी से जोधपुर के लिए रवाना किया गया है। अशोक शर्मा जोधपुर में हाई टेंशन लाइन की मेंटेनेंस का काम देखते थे।
शर्मा अपनी कार्यशैली के लिये थे लोकप्रिय
हाई टेंशन लाइन की मेंटेनेंस का काम देखते वाले जोधपुर के AEN अशोक शर्मा अपने काम के प्रति सजग और समर्पित थे और निष्ठावान तरीके से अपना कार्य करते थे। उनकी आकस्मिक मृत्यु से पूरे विद्युत विभाग में गम का माहौल है। पूरा विद्युत विभाग व उनके सहकर्मी शोक में है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें