www.swarnadeepreporter.live we provide informative content like politics, local, national, jobs, trade, game, entertainment, health & crime hindi news

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित 16 दिवसीय सामूहिक गणगौर पूजा का समापन

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ होगा मेले का समापन

जोधपुरशहर में आज 16 अप्रैल को ब्रह्मपुरी भागीपोल पर धींगा गवर मेला का आयोजन किया जा रहा है। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर द्वारा आयोजित 16 दिवसीय सामूहिक गणगौर पूजा के अंतिम दिन, शाम को स्वर्णाभूषणों से सजी गवर की भव्य झांकी निकाली जाएगी। यह जोधपुर में मनाया जाने वाला एक अनूठा त्योहार है, जिसे स्थानीय लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।

समाज अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि ब्रह्मपुरी भागीपोल पर 12x18 के विशाल रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एक स्टेज बनाया गया है, जो हाई-फाई साउंड सिस्टम से सुसज्जित है। पूरे क्षेत्र को आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है, जिससे मेले का माहौल और भी जीवंत हो गया है।

इस वर्ष, पिछले कई वर्षों से गवर माता की पूजा करने वाली शोभा दवे को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। बेस्ट स्वांग रचने के लिए पूर्णिमा जोशी और सर्वश्रेष्ठ गणगौर गीत गायन के लिए अरुणा दवे को पुरस्कार दिए जाएँगे। महिला मंडल की सरला ओझा ने बताया कि मेले में स्वांग रच आने वाली सभी तीजणियों के समूह द्वारा स्टेज पर गणगौर गीतों की प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी और उन्हें समाज की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर विशेष रूप से तैयार 'मोई' की प्रसादी गवर माता को भोग लगाई जाएगी। समाज के कई सदस्य जैसे माधव जोशी, तोष दवे, ओमप्रकाश बोहरा, राजकुमार बोहरा, काली चरण ओझा, गिरिश जोशी, रवि कुमार दवे, प्रदीप कुमार बहुरा, सुरेंद्र कुमार दवे, नागेंद्र दवे, नरेंद्र त्रिवेदी, कृष्णावतार दवे, भावेश ओझा, भुवनेश्वर ओझा, आदित्य दवे, ऋतिक व्यास, मुरली मनोहर ओझा आदि मेले की व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।

मेले की पूर्व संध्या पर खाटूश्याम जी का स्वांग रचकर पूजन स्थल पर पहुँची श्रीमती पूर्णिमा जोशी का मातृशक्ति ने हार्दिक स्वागत किया और गवर ईशर के गीतों की सरिता बहाई।
www.swarnadeepreporter.live we provide informative content like politics, local, national, jobs, trade, game, entertainment, health & crime hindi news

जोधपुर के विभिन्न मोहल्लों में धींगा-गंवर की पूजा का आयोजन, परकोटे के बाहर भी दिखा उत्साह का अद्भुत नजारा

मसूरिया क्षेत्र में महिलाओं ने पारंपरिक अंदाज में किया पूजन

जोधपुरशहर में आज गणगौर का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के भीतरी क्षेत्र के परकोटे के अंदर स्थित विभिन्न मोहल्लों में तो धींगा-गंवर की पूजा का उत्साह चरम पर है, लेकिन ख़ास बात ये है कि इस वर्ष परकोटे के बाहर के क्षेत्रों में भी तीजणियों का जोश देखते ही बन रहा है। महिलाओं ने  पारंपरिक वेशभूषा में सजकर गणगौर माता की पूजा अर्चना की और गीतों के साथ उल्लास मनाया।

मसूरिया क्षेत्र के रामदेव भवन में कलावती पुरोहित, अंजू व्यास, आशा रामदेव, सरोज रामदेव, श्यामा, सरोज, श्वेता, ज्योति, सविता, वैशाली, आशिमा, संतोष, शीतल और मंजू सहित कई तीजणियों ने मिलकर पारम्परिक तरीके से नखराली गणगौर पूजन में सहभागिता की। इन महिलाओं ने पूरे उत्साह और  आस्था के साथ पूजा की और आने वाले साल के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने बताया कि गणगौर पर्व  परंपरागत रूप से महिलाओं के जीवन में ख़ुशी और उल्लास लाता है।

यह न केवल एक धार्मिक अवसर है, बल्कि समाज में  महिलाओं के एकजुटता और सांस्कृतिक विरासत को भी  प्रतिबिंबित करता है। जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में आज गणगौर  त्यौहार की रौनक देखने लायक थी।
www.swarnadeepreporter.live we provide informative content like politics, local, national, jobs, trade, game, entertainment, health & crime hindi news

जय नारायण व्यास कॉलेज के छात्र नेताओं ने शुरू किया 'परिंदे बचाओ, परिंडे लगाओ' अभियान

जेएनवीयू परिसर में छात्रों ने दिखाई सेवा भावना

जोधपुरशहर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इस कठिन समय में पक्षियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए जय नारायण व्यास कॉलेज के छात्र नेता जुझार सिंह चौधरी ने एक सराहनीय पहल की है।  उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर "परिंदे बचाओ, परिंडे लगाओ" अभियान की शुरुआत की है।

जेएनवीयू केन्द्रीय कार्यालय से इस अभियान का शुभारंभ करते हुए, युवाओं ने विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों में एक साथ 101 पानी के परिंडे लगाए। इस नेक कार्य में जुझार सिंह चौधरी के साथ सवाई चौधरी, सोमराज, मनोहर लाल नेहरा, जयप्रकाश, गोपाल और महेंद्र जैसे कई युवा साथी शामिल हुए।

इस अवसर पर जुझार सिंह चौधरी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से इन परिंडों में पानी भरकर इन बेजुबान पक्षियों की सेवा करें और उनकी प्यास बुझाने में सहयोग करें। उनके इस प्रयास से न केवल पक्षियों को गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि युवाओं में सेवा भावना का भी संचार होगा।
www.swarnadeepreporter.live we provide informative content like politics, local, national, jobs, trade, game, entertainment, health & crime hindi news

सारथी यूथ फाउंडेशन ने किया सेवा कार्य, आमजन से जुड़ने का आह्वान

चांदपोल में आंगनवाड़ी केंद्र पर हुआ विशेष कार्यक्रम

जोधपुरआज चांदपोल की बड़ी भील बस्ती में स्थित आंगन वाड़ी स्कूल में एक विशेष सेवा दिवस मनाया गया। सारथी यूथ फाउंडेशन ने इस अवसर पर बच्चों को फल, जूस, चिप्स और नमकीन खिलाकर सेवा भाव का परिचय दिया। फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष, पूजा सुराणा ने बताया कि यह फाउंडेशन पिछले 3-4 सालों से लगातार विभिन्न सामाजिक सेवाओं में जुटा हुआ है। हर महीने 5-7 दिन, फाउंडेशन गौ सेवा, पक्षी सेवा, वानर सेवा, वृद्धजनों की सेवा, संतों की सेवा, अनाथों, नेत्रहीनों, विकलांगों, निराश्रितों, दिव्यांग बच्चों और छात्रों की सेवा, वस्त्रदान आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य करता है।

फाउंडेशन के जिला महासचिव, लखपत परिहार ने आम जनता से अपील की है कि वे भी इस सेवा कार्य मिशन से जुड़ें और समाज के कमजोर वर्गों के लिए अपना योगदान दें। आज के कार्यक्रम में राधिका कानूंगा, सवाई सैन, विजयलक्ष्मी हर्ष, चेतन प्रजापत, सुरेन्द्र सिंह तोमर, ब्रदीनारायण हर्ष, कमला पुरोहित, केशव हर्ष आदि उपस्थित थे और उन्होंने बच्चों की सेवा में अपना योगदान दिया। सारथी यूथ फाउंडेशन के इस नेक काम की सभी ने सराहना की और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे।
www.swarnadeepreporter.live we provide informative content like politics, local, national, jobs, trade, game, entertainment, health & crime hindi news

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज ने जरूरतमंद महिलाओं को दिया रोजगार का अवसर

अम्बेडकर जयंती पर हुआ विशेष कार्यक्रम

जोधपुर अम्बेडकर जयंती के शुभ अवसर पर, जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज की अध्यक्ष निरूपा पटवा ने एक सराहनीय पहल की। उन्होंने अनुसूचित जाति-जनजाति की दस जरूरत मंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट कीं। यह कदम महिला सशक्तिकरण और रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी और उनका जीवन स्तर सुधरेगा।

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज पिछले कई वर्षों से जोधपुर में विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है।  यह ग्रुप जरूरतमंद लड़कियों की शादियों में मदद करने से लेकर, शहर में विभिन्न प्रशासनिक नियमों के बारे में जागरूकता फैलाने तक, अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। शीत ऋतु में कंबल वितरण, गर्मी में शरबत पिलाना, प्रति वर्ष वाटर कूलर लगवाना और कैंसर रोगियों के लिए बाल एकत्रित करना जैसे कार्य भी इस ग्रुप द्वारा लगातार किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में अनुजा नगर निगम जोधपुर के मनमीत सोलंकी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विक्रम सरगरा, सदस्य जय भाटी और अनिल मरवण ने भी भाग लिया। नागोरी गेट में आयोजित इस कार्यक्रम में समाजसेवी कपिल पटवा, मोंटू कंडारा और राकेश धारू ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम समाज सेवा की भावना का एक शानदार उदाहरण है और इस प्रकार के प्रयासों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।
www.swarnadeepreporter.live we provide informative content like politics, local, national, jobs, trade, game, entertainment, health & crime hindi news

जोधपुर में श्री रामेश्वर लाल आसेरी के निवास पर आयोजित हुआ समारोह, बाबा साहेब के जीवन और कार्यों को किया गया याद

जीनगर समाज कुड़ी बासनी समिति ने दी श्रद्धांजलि

जोधपुरजीनगर समाज कुड़ी बासनी समिति ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल, 2025 (सोमवार) को रामेश्वर लाल आसेरी के निवास पर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष रामेश्वर लाल आसेरी द्वारा बाबा साहेब को माल्यार्पण और रमेश चौहान द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

समिति के सचिव घनश्याम चौहान ने बताया कि इस अवसर पर बाबा साहेब के जीवन के विभिन्न पहलुओं और उनके द्वारा समाज के लिए किए गए अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में उपस्थित जीनगर समाज के सदस्यों ने अपने-अपने अनुभव और विचार साझा किए, बाबा साहेब के आदर्शों को याद किया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।

इस भावभीने कार्यक्रम में जीनगर समाज के गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उपस्थित प्रमुख सदस्यों में रामेश्वर लाल आसेरी, घनश्याम चौहान, रमेश चौहान, हुकमचंद साखला, हरिप्रकाश जीनगर, चन्द्र शेखर सांखला, शैलेंद्र खत्री, अशोक कुमार पंवार, ललिता आसेरी, रंजना चितारा और बच्चे शामिल थे।

कार्यक्रम के अंत में समिति के सलाहकार मंडल के सदस्य अशोक कुमार पंवार ने कार्यक्रम का समापन किया। सभी ने बाबा साहेब के जीवन और उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
www.swarnadeepreporter.live we provide informative content like politics, local, national, jobs, trade, game, entertainment, health & crime hindi news

14 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्राओं के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में बदलाव, शहरवासियों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील

जुलूस मार्ग पर यातायात प्रतिबंध, बसों का डायवर्जन

जोधपुर। शहर में 14 अप्रैल, 2025 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा कई जगहों से रैलियां और जुलूस निकाले जाएंगे। इसके चलते शहर के कई हिस्सों में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जोधपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे शोभायात्रा के रूट को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

जुलूस जालौरी गेट से शुरू होकर सोजती गेट, नई सड़क, पावटा, महामंदिर चौराहा होते हुए ज्योतिबा फुलेराव पार्क से होकर नागौरी गेट सर्कल पर समाप्त होगा, जहाँ डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।

यातायात व्यवस्था में किए गए बदलाव इस प्रकार हैं:

1. जुलूस का पिछला हिस्सा: जुलूस के पीछे बड़े वाहनों को एक चौराहे से दूसरे चौराहे तक जाने की अनुमति नहीं होगी।

2. आखलिया चौराहा: जुलूस के आखलिया चौराहा पार करने पर पीछे से आने वाले यातायात को चीरघर मोड़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

3. बोम्बे मोटर: जुलूस के बोम्बे मोटर चौराहा पार करने पर पीछे से आने वाले यातायात को 12वीं रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

4. 5वीं रोड: जुलूस के 5वीं रोड पार करने पर पीछे से आने वाले यातायात को सरदारपुरा की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जो सरदारपुरा, मेहता भवन, तारघर, खतरनाक पुलिया होते हुए सर्किट हाउस से आर्मी तिराहा की ओर जा सकेंगे।

5. पावटा चौराहा: जुलूस के पावटा चौराहा पार करने पर पीछे से आने वाले यातायात को आर्मी तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

6. महामंदिर चौराहा - नागौरी गेट: महामंदिर चौराहा से फुलेराव पार्क से नागौरी गेट की ओर जाने वाला यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। फलौदी, नागौर की ओर जाने वाली रोडवेज बसें पावटा चौराहा से आर्मी तिराहा, सारणनगर ब्रिज, माता का थान होते हुए जाएंगी।

7. सिटी बसें: जुलूस के दौरान सिटी बसों को 5वीं रोड से रेजीडेन्सी रोड, रिक्तिया भैरूजी चौराहा, पाँचबती चौराहा, रातानडा चौराहा, सर्किट हाउस, पावटा चौराहा, महामंदिर होते हुए मंडोर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

8. एकतरफा यातायात: जुलूस के दौरान एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।

ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से सहयोग करने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।
www.swarnadeepreporter.live we provide informative content like politics, local, national, jobs, trade, game, entertainment, health & crime hindi news

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज़ और एम्स के डॉक्टर्स व स्टाफ द्वारा मिलकर की गई सफाई

गेट नंबर 3 के आसपास के क्षेत्र में की गई व्यापक सफाई, व्यापारियों को भी किया गया जागरूक 

जोधपुर/राजस्थानजोधपुर के प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 1 से 15 अप्रैल तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा अभियान ज़बरदस्त तरीके से चल रहा है।  इस अभियान में जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज़ ने एम्स के डॉक्टर्स, स्टाफ और स्वीपर्स के साथ मिलकर बड़ा योगदान दिया। अभियान का नेतृत्व रॉयल लेडीज़ की अध्यक्ष श्रीमती निरूपा पटवा ने किया।

स्वच्छता पखवाड़े के दौरान एम्स हॉस्पिटल के गेट नंबर 3 के आसपास के क्षेत्र की व्यापक सफाई की गई। इसमें गेट नंबर 3 के अंदर और बाहर की गलियों, साथ ही आसपास के पूरे क्षेत्र को साफ़ किया गया। इस श्रमदान में 20 से अधिक एम्स के स्वीपर, 30 से अधिक रेज़िडेंट डॉक्टर्स और 25 से अधिक रॉयल लेडीज़ की सदस्याओं ने भाग लिया। इसके अलावा कुछ अन्य डॉक्टर्स ने भी अपना योगदान दिया।

रॉयल लेडीज़ की सचिव, तारा सोलंकी ने बताया कि इस अभियान में अंकिता परिहार, प्रज्ञा गहलोत, अंजना मेहता, अलका मेहता, निकिता सोनी, संगीता राठौड़, शिल्पा खजांची, सपना करण, भावना शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, विनीता परिहार आदि कई महिलाओं ने शिरकत की। उन्होंने एम्स की पूरी टीम को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। सामाजिक कार्यकर्ता कपिल पटवा और युवराज सोलंकी ने भी इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अभियान के दौरान, गेट नंबर 3 के आसपास के सभी दुकानदारों, जैसे दवा विक्रेता, नारियल पानी, गन्ने का रस, चाय और नाश्ता बेचने वालों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें कचरा सड़क पर न फेंककर डस्टबिन में डालने के लिए प्रेरित किया गया और डस्टबिन उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया गया। हर ठेले वाले को अपनी जगह की अहमियत समझाई गई।

"स्वच्छ भारत, स्वच्छ देश, स्वच्छ जोधपुर" और "क्लीन जोधपुर" अभियान के तहत चलाए गए इस 15-दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े ने एम्स जोधपुर के चेहरे को और निखारा।  जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज़ की अध्यक्ष निरूपा पटवा के नेतृत्व में यह अभियान मानवता के प्रति समर्पण का एक बेहतरीन उदाहरण है। गेट नंबर 3 पर की गई शानदार सफाई अभियान की सफलता को दर्शाती है।

www.swarnadeepreporter.live we provide informative content like politics, local, national, jobs, trade, game, entertainment, health & crime hindi news

12 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्राओं के दौरान शहर के कई मार्गों पर रहेगा यातायात प्रतिबंध

यातायात पुलिस ने जारी किया यातायात दिशानिर्देश, आमजन से सहयोग की अपील

जोधपुरहर साल की तरह इस साल भी पीपा जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।  12 अप्रैल, 2025 को प्रातः 11:00 बजे पीपाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा स्थानीय पीपाजी मंदिर, विजय चौक से शुरू होगी। यह शोभायात्रा अजय चौक, बडलो का चौक, उम्मेद चौक, मकराना मोहल्ला, माणक चौक, त्रिपोलिया बाजार, सोजती गेट, नई सड़क, मोहनपुरा होते हुए रातानाडा न्यायालय भवन (बगेची) सुभाष चौक पर समाप्त होगी।  इसके अलावा, हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दोपहर 11:15 बजे एक और शोभायात्रा रांकावत समाज भवन, शनिश्चर जी थान से प्रारंभ होकर जालौरी गेट, गोलबिल्डिंग, सरदारपुरा बी रोड, सत्संग भवन होते हुए पाँचवी रोड चौराहा से होकर शाम 4:00 बजे पुनः रांकावत समाज भवन पर समाप्त होगी।

इन शोभायात्राओं को देखते हुए यातायात पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। यातायात पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार...

1.  प्रतिबंधित क्षेत्र: शोभायात्रा के दौरान बाटा तिराहा से त्रिपोलिया बाजार, कन्दोई बाजार, माणक चौक, मकराना मोहल्ला, उम्मेद चौक से विजय चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

2.  यातायात बहाली: शोभायात्रा का पिछला हिस्सा सोजती गेट पार करने के बाद शहर के भीतरी क्षेत्र में यातायात सामान्य हो जाएगा।

3.  डायवर्जन: शोभायात्रा का अगला हिस्सा बाटा तिराहा पहुँचने पर जालोरी गेट और पावटा चौराहे से वाहनों का डायवर्जन पावटा से ताराचंद सर्किल, सर्किट हाउस, भाटिया चौराहा, जेडीए सर्किल, खतरनाक पुलिया डीआरएम, तारघर मोड़, ओलम्पिक तिराहा होते हुए जालोरी गेट की ओर किया जाएगा। इस दौरान पावटा से जालोरी गेट के बीच वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

4.  वैकल्पिक मार्ग: जुलूस का अगला हिस्सा जेल तिराहा पार करने पर शिव मंदिर मोड़ से बडू हाउस होते हुए नई सड़क चौराहा और ताराचंद सर्किल की ओर जाने वाले यातायात को शिव मंदिर मोड़ से भाटिया चौराहा, सर्किट हाउस होते हुए पावटा की ओर मोड़ दिया जाएगा।

5.  शोभायात्रा का पिछला हिस्सा नई सड़क पार करने पर पावटा से जालोरी गेट के बीच यातायात फिर से सामान्य हो जाएगा।

6.  हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा के दौरान भी उक्त मार्ग पर यातायात डायवर्ट रहेगा।

यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
www.swarnadeepreporter.live we provide informative content like politics, local, national, jobs, trade, game, entertainment, health & crime hindi news

जोधपुर में 22 अप्रैल को आयोजित होने वाले खेतेश्वर जन्मोत्सव के लिए रवाना हुआ प्रचार रथ, संत श्री तुलछाराम जी महाराज करेंगे शिरकत

रथ जोधपुर, बाड़मेर, बालोतरा, फलौदी, पाली, जालोर, सिरोही, जैसलमेर सहित गांवों में जाएगा, आमंत्रण पत्रिका और पीले चावल बांटे जाएंगे

जोधपुरखेतेश्वर भगवान का 113 वां जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर आयोजित समिति के तत्वावधान में बुधवार को प्रचार प्रसार के लिए रथ रवाना हुआ। राजेन्द्रसिंह लुणावास ने बताया कि जूना खेड़ापति मंदिर के गादीपति के सानिध्य में लायंस क्लब रीजनल चेयरमैन अधिवक्ता अशोक पटेल, इंद्रा राजपुरोहित ने भगवा ध्वज दिखा कर रथ रवाना किया। खेतेश्वर जन्मोत्सव जोधपुर कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने रथ को मोली एवं तिलक खेतेश्वर जयकारा लगाकर रवाना किया। 

खेतेश्वर जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष माणकसिंह नारनाडी ने रथ की पूजा कर खेतेश्वर दाता के विचारों को घर-घर पहुंचाने का समाज को शिक्षा की ओर ले जाने का संकल्प लिया। शक्तिसिंह सिंह  ने बताया कि रथ जोधपुर, बाड़मेर, बालोतरा, फलौदी, पाली, जालोर, सिरोही, जैसलमेर सहित गांवों में जाकर आमंत्रण पत्रिका  के साथ पीले चावल बांटकर 22 अप्रैल खेतेश्वर जयंती शोभायात्रा पर समाज बंधुओ को जोधपुर आने का न्योता देंगे।

ब्रह्मधाम तीर्थ गादीपति संत श्री तुलछारामजी महाराज शिरकत करेंगे। रथ समाज के प्रत्येक गांव गांव ढाणी जाकर पोस्टर और बैनर लगाकर प्रचार प्रसार करेंगे। इस मौके पर सुमेरसिंह चावण्डा, नारायणसिंह पाल, महेंद्रसिंह तिंवरी, अशोकसिंह भावण्डा, संजय राजगुरु, जगदीशसिंह फूलासर, श्यामसिंह चाड़वास, भरतसिंह निम्बाड़ा, जितेंद्रसिंह धवा, जितेंद्रसिंह भैंसेर, अर्जुनसिंह मनना बासनी, नरपतसिंह धंधौरा, रंजीतसिंह उटांबर, गिरधारीसिंह नारनाडी, विक्रमसिंह, सुरेंद्रसिंह खेड़ापा ,जितेंद्रसिंह हिंगोला, प्रेमसिंह बस्सी, शेखरसिंह परालीया, महावीरसिंह धर्मधारी, विरमसिंह, बजरंगसिंह बड़ली, मोतीसिंह थोब एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।